Christmas Day: 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार (Christmas Day) मनाया जाएगा. इस त्योहार को लेकर दुनियाभर में खरीददारी शुरू हो गई है. ऐसे में आप भी क्रिसमस में पैसा कमाना चाहते हैं, तो क्रिसमस आपके लिए बड़ा अवसर हो सकता है. अगर आप हफ्तेभर के लिए भी क्रिसमस से जुड़ा बिजनेस करते हैं तो कई महीनों का पैसा छाप सकते हैं. तो चलिए इस खबर के जरिए जानते हैं कि कौन सा बिजनेस करने सा आप पैसा कमा सकते हो…. (Christmas Tree Business Plan)
:max_bytes(150000):strip_icc()/decorate-xmas-tree-like-a-pro-GettyImages-1433133241-58b7f947b0b54e7e9966a7f9584cd63c.jpg)
आपको बता दें क्रिसमस पर घर-स्कूलों के साथ दुकान, मॉल और बाजार में क्रिसमस ट्री सजाए जाते हैं. वहीं, बाजार में क्रिसमस ट्री की मांग बढ़ रही है. अगर आप क्रिसमस पर सिर्फ क्रिसमस ट्री बनाने का काम करते हैं, तो आप हफ्ते में लाख रुपये कमा सकते हैं.
कितने में बिक रहा क्रिसमस ट्री (Christmas Tree Sale)
क्रिसमस ट्री की डिमांड को देखते हुआ आपको ये ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों में उपलब्ध होगा. क्रिसमस पर क्रिसमस ट्री की डिमांड बढ़ जाती है, जिससे इसके रेट पर भी असर पड़ता है. अगर आप सीजन में डिमांड बढ़ने पर छोटे क्रिसमस ट्री 500 से 1000 रुपये मिल जाते हैं, (Christmas Tree business) लेकिन अगर आप 5 फीट या उससे ज्यादा बड़ा क्रिसमस ट्री लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको यह 10 हजार रुपये से ज्यादा मिल सकता है. ऐसे में आप क्रिसमस ट्री का बिजनेस करके एक हफ्ते में लाखों रुपये कमा सकते हैं.
क्रिसमस ट्री को सजाकर बेचें
क्रिसमस ट्री को बेचने के साथ आप इसकी सजावट को लगने वाले सामान या फिर क्रिसमस ट्री को भी सजाकर बेच सकते हो. इसके लिए आपको कागज के फूल, सितारे और सजावट की कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी. ऐसे में आप 5 फीट के क्रिसमस ट्री को सजाकर बेचते हैं तो यह 20 से 30 हजार रुपये में बिक जाएगा. आपको पता होगा कि क्रिसमस के मौके पर शहरो में इसकी डिमांड काफी ज्यादा है. ऐसे में आप थोड़े से समय में बड़ा मुनाफा कमा सकते हैं.