Thu. May 2nd, 2024

Credit Card: क्रेडिट कार्ड यूजर इन बातों का रखें ध्यान, वरना हो सका है बड़ा नुकसान

salary for credit card

Credit Card: आज के समय में लोग क्रेडिट कार्ड को अपने पास रखने में फायदे का सौदा समझते हैं. इसका कारण है कि क्रेडिट कार्ड के जरिए आप बिना पैसे के भी पेमेंट कर सकते हैं और अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं. वहीं, लोन की रकम को आप ग्रेस पीरियड में बिना ब्‍याज के चुका सकते हैं. (How To Use Credit Card) इसी वजह से आज के समय में क्रेडिट कार्ड का चलन बढ़ रहा है. हालांकि इसके इस्तेमाल के कारण फ्रॉड के मामले सामने आए हैं. ऐसे में क्रेडिट कार्ड को यूज करने से पहले सतर्क रहने की जरूरत है. नहीं तो आप बड़े नुकसान में फंस सकते हैं. तो आज हम आपको इस खबर के जरिए क्रेडिट कार्ड को सुरक्षित रखने के तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, ताकि आपको कोई नुकसान न हो सके.

क्रेडिट कार्ड के लेन-देन पर नजर रखें

अगर आप क्रेडिट कार्ड से कहीं शोपिंग करते हैं, तो आप लेन-देन की पूरी जानकारी रखें. ऐसा करने से आपको पता चलेगा कि आपने कब और कहां पर पैसों को इस्तेमाल किया है. ऐसे में आपके क्रेडिट कार्ड से फॉर्ड होता है, तो आपको फौरन पता चल जाएगा, फिर आप इसकी रिपोर्ट करवा सकते हैं.

ऑनलाइन शेयर न करें क्रेडिट कार्ड की जानकारी

आप अपने क्रेडिट कार्ड की जानकारी ऑनलाइन शेयर न करें. इससे आपके साथ फॉर्ड हो सकता है. अगर आपसे कोई क्रेडिट कार्ड से जुड़ी कोई भी जानकारी जैसे क्रेडिट कार्ड नंबर, एक्पायरी डेट या सीवीवी नंबर आदि मांगे तो उसे कभी भी शेयर न करें और न ही क्रेडिट कार्ड की स्‍टेटमेंट को ऑनलाइन शेयर करें. इससे आपके साथ फॉर्ड होना का खतरा बढ़ जाता है.

विश्‍वसनीय वेबसाइट से ही शॉपिंग करें

आज के समय में शॉपिंग के लिए कई फॉर्ड वेबसाइट मार्केट में आ गई है. ऐसे में आपको इन वेबसाइट पर शॉपिंग करने से बचना चाहिए. अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते समय क्रेडिट कार्ड का इस्‍तेमाल कर रहे हैं, तो ऐसी स्थिति में आप हमेशा विश्‍वसनीय वेबसाइट पर ही शॉपिंग करें. इसके साथ कार्ड टोकनाइजेशन की मदद से लेनदेन करें.

क्रेडिट कार्ड की लिमिट तय करें

क्रेडिट कार्ड की लिमिट को तय करने के लिए बैंकिग एप में ऑप्‍शन भी मिलता है, जिसके जरिए आप अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट तय कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने फोन में क्रेडिट कार्ड के कस्टमर केयर का नंबर हमेशा रखे, ताकि किसी भी तरह की फ्रॉड होने की स्थिति में आप कस्टमर केयर की मदद ले सकें.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *