Thu. May 2nd, 2024

Corona New Variant: भारत में पैर पसार रहा कोरोना का नया वेरिएंट, जानें कितना खतनाक है JN.1

क्या देश कोरोना की तीसरी लहर की ओर बढ़ रहा है? (Image: Wikipedia)क्या देश कोरोना की तीसरी लहर की ओर बढ़ रहा है? (Image: Wikipedia)

Corona New Variant: देश में एक बार फिर कोरोना ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. देश में रोजाना तेजी के साथ कोरोना के केस बढ़ रहे है. बीते 24 घंटे में देश में 358 कोरोना के केस सामने आए हैं और 6 लोगों की मौत हो गई है. लगातार देश में बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एडवाइजरी जारी कर दी है, जिसमें मंत्रालय ने राज्यों से सतर्क रहने के साथ जांच को लेकर एक्टिव रहने के लिए कहा गया है.

दक्षिण भारत में कोरोना केसों में हुई बढ़ोतरी

आपको बता दें दक्षिण भारत में लगातार कोरोना के केसों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. बीते 24 घंटे में सामने आए केसों में 300 केस सिर्फ केरल में दर्ज किए गए हैं. केरल में 3 लोगों की कोरोना से मौत भी हो गई है. वहीं, कोरोना के कारण कर्नाटक में दो और पंजाब में एक व्‍यक्ति की मौत हो गई है. वहीं, कोरोना के साथ उसका नया वेरिएंट जेएन.1 भी पैर पसारने लगा हुआ है. भारत में अब तक कोरोना के नए वेरिएंट के कुल 21 केस सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 के मामलों पर नजर बना हुए हैं. वहीं, हम आज आपको इस खबर के जरिए जानिए कि कोरोना का नया वेरिएंट कितना खतरनाक है और इसके क्या लक्षण है….

जेएन.1 के लक्षण

रिपोर्ट के मुताबिक नए सब-वेरिएंट से गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल की समस्याएं अधिक हो सकती हैं. नया सब-वेरिएंट इम्यून सिस्टम को चकमा देने में माहिर है, जिससे पता चले कि अन्य वेरिएंट्स की तुलना में जेएन.1 ज्यादा घातक है. इनमें बुखार, बहती नाक, गले में खराश, सिरदर्द और पेट दर्द व दस्त जैसे लक्षण शामिल हैं.

इन लोगों को कोरोना के नए वेरिएंट का खतरा

जानकारों की माने तो अधिक उम्र के लोगों यानी बुजुर्गों में कोरोना के नए वेरिएंट का खतरा ज्यादा हो सकता है. ऐसे में बुजुर्गों सार्वजनिक जगहों पर मास्क का प्रयोग करना चाहिए. साथ में उन लोगों को इसका खतरा हो सकता है, जिन्हें पहले से कोई बीमारी हो, उन लोगों को भी सेहत को लेकर अलर्ट रहना होगा.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *