Sat. Apr 20th, 2024

Glowing Skin tips: घर पर फेशियल कैसे बनाएं

सुन्दर दिखना किसे बुरा लगता है हर कोई सुन्दर दिखना चाहता है. सुंदरता के लिए हर व्यक्ति वह बड़े-बड़े पार्लर्स में फेशियल करवाता है और हजारों रुपये खर्च करता है. फेशियल से (benefits of facial) आपके चहरे की सारी गंदगी निकल जाती है और आप का चेेहरा चमकने लगता है.

दरअसल, फेशियल के बाद आप खुद में एक अलग फर्क भी महसूस करते हैं. कई बार पार्लर में जाकर फेशियल करना महंगा पड़ता है, लेकिन कई ऐसे घरेलू नुस्खे हैं जिनसे (facial at home) आप घर पर फेशियल कर सकते हैं. घर पर फेशियल करने के ये घरेलु नुस्खे (facial tips at home) इतने कारगर हैं कि इनके कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं हैं.

चहरे की सफाई कैसे करें – (homemade facial tips)
सबसे पहले आप अपने चहरे को अच्छी तरह गुनगुने पानी से धो ले और फिर सूखे कपडे से पोंछ लें.
चहरे को साफ़ करने के लिए आप गुलाबजल या क्लीन्ज़र का उपयोग भी कर सकते हैं.
गुलाबजल को रुई की मदद से अपने पुरे चहरे पर लगाकर अच्छे से साफ करें.
एक चम्मच शहद और आधे नीबू के रस का पेस्ट बना के भी अपने चेहरे को साफ़ कर सकते है.
इसके बाद अपना चेहरा पानी से धो ले और हलके हाथ से चेहरे को पोंछ लें.

स्क्रब कैैैैसे करें- (how to make facial scrub at home)
चेहरा साफ करने के बाद अपने दोनों हाथो पर स्क्रब ले.
स्क्रब आप घर पर ही बना सकते हैं इसके लिए आप दो चम्मच नमक और एक चम्मच शक्कर को शहद में अच्छी तरह से मिला लें.
स्क्रब बनाने के लिए आप मलका मसूर का भी प्रयोग कर सकते है इसके लिए आप इस को बारीक़ पीस ले और फिर अपने चेहरे पर लगाए और 10 से 15 मिनट के लिए रहने दे.
स्क्रब को चहरे पर लगाकर गोलाकार रूप से अच्छे से मसाज करे. नाक के दोनों ओर तथा गलें पर अच्छे से मसाज करें.
ऐसा करने से सारे काले धब्बे और गंदगी साफ हो जाएगी.

चेहरा चमकाने के लिए भाप कैसे लें  (how to steam skin at home)
पानी को अच्छी तरह से उबाल कर उसकी भाप चहरे पर लें.
या आप पानी गुनगुना करके उसमे टॉवल को भीगा कर भी अपने चेहरे पर 3 से 4 बार लगा सकती है. इससे भी चहरे के रोम छिद्र खुलते हैं.
यह चहरे की स्टिमिंग का सबसे आसान और किफायती तरीका हैं.

घर पर मास्क कैसे बनाएं-  how to make skin mask at home
भाप लेने के बाद आप मास्क का इस्तेमाल करे इसके लिए आप मास्क घर पर भी बना सकती है नई बाजार से भी ला सकतें है जो की कम रुपये में मिल जाता है.
फेशियल करते टाइम हमेशा अपनी त्वचा पर सूट करने वाला फ़ेस मास्क का चयन करे.
इसके लिए आप मुलतानी मिट्टी का फ़ेस मास्क, हाइड्रेटिंग जेल, या क्रीम ब्रैड फ़ेस मास्क भी ले सकते है.
आंखो को छोड़ कर पूरे चहरे पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ दे.

मॉशच्युराइजिंग करने का घरेलू तरीका (moisturiser at home)
पैक या मास्क लगाने के बाद चेहरे पर नमी भी होनी चाहिए. इसीलिए मॉशच्युराइजिंग ज़रूरी है.
मॉश्चच्युराइजर (how to moisturise skin at home) न होने की स्थिति में आप मलाई या बेसन का उपयोग भी कर सकते हैं.
चेहरे पर तुरंत बदलाव महसूस होने लगेगा.
आखिर में आप पानी से चेहरा धो ले और हलके हाथ से पोंछ लें.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *