Thu. Apr 25th, 2024

Education Loan : एजुकेशन लोन कैसे लें, ब्याज दर तथा जरूरी योग्यता?

पढ़ाई करने के लिए कई सारे छात्र एजुकेशन लोन (Education Loan) लेना चाहते हैं लेकिन कई बार सही जानकारी न होने के कारण वे लोन नहीं ले पाते हैं. एजुकेशन लोन लेने के लिए आपके पास जरूरी दस्तावेज़ (Education loan document) और कोर्स की जानकारी होनी चाहिए. एजुकेशन लोन लेना एक आसान प्रोसैस है लेकिन ये तब आसान है जब आपको इसके बारे में पता हो.

एजुकेशन लोन लेने के लिए योग्यता (Eligibility for education loan)

– एजुकेशन लोन को आप 12वीं के बाद की शिक्षा के लिए ले सकते हैं.
– एजुकेशन लोन के लिए उम्र की सीमा नहीं है लेकिन एजुकेशन लोन लेने के लिए आपके एडमिशन की योग्यता पूरी होनी चाहिए.
– एजुकेशन लोन लेने के लिए आपके पास जरूरी दस्तावेज़ होने चाहिए.

एजुकेशन लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज़ (Education loan document)

– छात्र का पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि.
– छात्र का निवास का प्रमाण जैसे वोटर कार्ड, बिजली का बिल आदि
– पासपोर्ट साइज़ फोटो
– 10, 12वीं की मार्कशीट की फोटोकॉपी.
– एडमिशन का सर्टिफिकेट
– माता-पिता के पहचान पत्र
– माता-पिता के निवास प्रमाण पत्र
– पासपोर्ट साइज़ फोटो
– बैंक का स्टेटमेंट और अन्य लोन की डीटेल
– पिछले सालों का आईटीआर

एजुकेशन लोन के लिए कैसे आवेदन करें? (How to apply for education loan?)

अगर आप एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं तो आप सीधे अपने कॉलेज के जरिये इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. आजकल कॉलेज सीधे बैंक से जुड़े होते हैं और जरूरतमन्द को लोन दिलाने के लिए बैंक से संपर्क भी करवा देते हैं. अगर आपके कॉलेज में ऐसी सुविधा नहीं है तो आप सीधे बैंक या किसी एनबीएफ़सी से संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा Vidyalaxmi जैसे कुछ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भी हैं जहां पर आप एजुकेशन लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

एजुकेशन लोन प्रोसेसिंग फीस (Education loan processing fees)

आपको पता होगा की हर तरह के लोन में प्रोसेसिंग फीस लगती है. अब सवाल ये है की क्या एजुकेशन लोन में भी प्रोसेसिंग फीस लगती है। दरअसल इसमें आपको कोई प्रोसेसिंग फीस और कोई डाउनपेमेंट नहीं देना पड़ता है. ये लोन आपको आपके दस्तावेज़ और आपके कॉलेज की फीस के अनुसार मिलता है. हालांकि विदेश में शिक्षा के लिए लोन लेते हैं तो उसके लिए प्रोसेसिंग फीस लग सकती है.

एजुकेशन लोन किन कोर्स पर मिलता है? (Education loan course)

– अगर कोई व्यक्ति आपको कर्ज दे रहा है तो वो यही सोच-समझकर देता है की आप उसे नियत समय पर वापस कर देंगे. इसी तरह एजुकेशन लोन में भी होता है. एजुकेशन लोन आपको मिल तो जाता है लेकिन इसके लिए कोर्स काफी महत्व रखता है. एजुकेशन लोन हमेशा ऐसे कोर्स के लिए दिया जाता है जिसे पूरा करने के बाद आपको कमाने के अवसर मिलें. ऐसे कोर्स के लिए आप विदेश या भारत में कहीं पर भी पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन ले सकते हैं.

– भारत में आपको UGC, AICTE, IMC तथा सरकार की ओर से मान्यता पराप्त कोर्स के लिए एजुकेशन लोन मिल जाता है. इन सभी संस्थानों के ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेज्युएशन, तकनीकी और प्रोफेशनल डिग्री और डिप्लोमा कोर्स पर आपको एजुकेशन लोन आसानी से मिल जाता है.

– सरकार की ओर से मान्यता प्राप्त टीचर और नर्स ट्रेनिंग के लिए भी एजुकेशन लोन मिल जाता है.

– एरोनॉटिकल, पायलट ट्रेनिंग, शिपिंग कोर्स के लिए भी एजुकेशन लोन मिलता है.

एजुकेशन लोन की ब्याज दर (Education loan low interest rate bank)

एजुकेशन लोन लेते वक़्त ये जानना जरूरी है की कौन सा बैंक कितने ब्याज दर पर एजुकेशन लोन दे रहा है.
बैंक ऑफ बड़ौदा एजुकेशन लोन की दर भारत में 8.40 % तथा विदेश के लिए 9.15% सालाना है.
पंजाब नेशनल बैंक एजुकेशन लोन की दर भारत में 8.45 % तथा विदेश में अध्ययन के लिए 10.45 % है.
इंडियन बैंक एजुकेशन लोन की ब्याज दर भारत में अध्ययन के लिए 8.60 % है तथा विदेश में अध्ययन के लिए 10.60 % है.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एसबीआई के एजुकेशन लोन की ब्याज दर भारत में 8.85 % है तथा विदेश में 10 % है.

नोट : यह ब्याज दर लोन वेबसाइट Myloancare.in से ली गई है. यह ब्याज दर समय के साथ बदल सकती है.

यह भी पढ़ें :

NCVT vs SCVT : NCVT तथा SCVT क्या है, दोनों में क्या अंतर है?

PMRF : प्रधानमंत्री रिसर्च फ़ेलोशिप योजना क्या है, इसमें कितनी राशि मिलती है?

NTSE Exam : राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *