Wed. Oct 9th, 2024

इस साल इन फिल्मों में पहली बार नजर आएंगी ये जोड़ियां, सुपरस्टार्स में होगी टक्कर..!

Bollywood upcoming films 2018 Bollywood upcoming films 2018
2018 में इन फिल्मों पहली बार नजर आएंगी ये जोड़ियां, सुपरस्टार्स में होगी टक्कर..!
दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर पहली बार नजर आएगी. फिल्म पद्मावती से पद्मावत हो गई है. (फोटो : फिल्म पोस्टर).
दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर पहली बार नजर आएगी. फिल्म पद्मावती से पद्मावत हो गई है. (फोटो : फिल्म पोस्टर).

1913 से अब तक हर साल फिल्मी दुनिया में कोई न कोई नई जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर अवतरित होती रही है. हर साल की तरह 2018 में बड़े पर्दे पर एक साथ कई बिलकुल नई जोडि़यां नजर आएंगी. 2017 में ढेर सारे विवादों के चलते संजय लीला भंसाली की ’पद्मावती’ की रिलीज मजबूरन टालनी पड़ी अब यह फिल्म संभवत 26 जनवरी या उसके आसपास रिलीज होगी. इसमें पहली बार दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएगी. फिल्म का नाम भी बदल गया है और यह पद्मावती से पद्मावत हो गई है.

वरुण धवन भी आएंगे नजर
वरूण धवन और अनुष्का शर्मा डायरेक्टर शरत कटारिया की 28 सितंबर को रिलीज होने वाली फिल्म ’सुई धागा’ में पहली बार साथ नजर आएंगे. फिल्म ’अक्टूबर’ में भी पहली बार वरुण धवन व बनिता संधू  की जोड़ी होगी. 02 मार्च को रिलीज होने वाली, निर्देशक तरूण मनसुखानी की ’ड्राइव’ में सुशांत सिंह राजपूत और जैकलीन फर्नांडिस पहली बार नजर आएंगे. 26 जनवरी को प्रदर्शित होने वाली नीरज पांडे निर्देशित ’अय्यारी’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह, पहली बार रोमांस करते हुए नजर आएंगे.

अक्षय कुमार डायरेक्टर आर.बाल्की की ’पैडमैन’ में पहली बार राधिका आप्टे के साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे.
अक्षय कुमार डायरेक्टर आर.बाल्की की ’पैडमैन’ में पहली बार राधिका आप्टे के साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे.

अक्षय कुमार भी आएंगे नजर
2017 में अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी की जोड़ी पहली बार जॉली एलएलबी 2’ में नजर आई थी जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. अब 2018 में अक्षय कुमार डायरेक्टर आर.बाल्की की ’पैडमैन’ में पहली बार राधिका आप्टे के साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे. ’गोल्ड’ में मौनी राय के साथ उनकी जोड़ी पहली बार नजर आएगी.

रणबीर कपूर दिखाई देंगे ऐसे
निर्देशक अयान मुखर्जी की ’ड्रेगन’  में रनबीर कपूर और आलिया भट्ट, अभिषेक कपूर की ’केदारनाथ में सुशांत सिंह और सारा अली खान, मेघना गुलजार की ’राजी’ में विकी कौशल और आलिया भट्टट्टराज कुमार हीरानी की ’संजू’ में रनबीर कपूर और दीया मिर्जा की जोडि़यां भी पहली बार नजर आएगी.

bollywood upcoming movies in 2018
2018 में है शाहरुख-अक्षय और रजनीकांत की फिल्मों की जंग, 26 जनवरी की इस फिल्म से शुरू होगा महायुद्ध

बागी में नजर आएगी ये जोड़ी
अहमद खान द्वारा निर्देशित ’बागी 2’ में टाइगर श्रॉफ पहली बार अपनी गलफ्रेंड दिशा पटानी के साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे. इसके पहले वो दोनों एक साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुके हैं. दर्शकों ने उसमें इस जोड़ी को काफी पसंद किया था.  जोया अख्तर की ’गली ब्वॉयज’ में पहली बार रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी, सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएगी. इस जोड़ी को लेकर दर्शकों के बीच अच्छा खासा कौतूहल है.

एश्वर्या भी आएंगी नजर
अतुल मांजरेकर निर्देशित ’फन्ने खां’ में ऐश्वर्या राय पहली बार राज कुमार राव के साथ रोमांस करती नजर आयेंगी. यह फिल्म 15 जून को प्रदर्शित होगी. ईशान खान और श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर करण जौहर की ’धड़क’ के जरिये सिल्वर स्क्रीन पर 2018 में एक साथ प्रकट होंगे.

(इस लेख के विचार पूर्णत: निजी हैं. India-reviews.com इसमें उल्लेखित बातों का न तो समर्थन करता है और न ही इसके पक्ष या विपक्ष में अपनी सहमति जाहिर करता है. यहां प्रकाशित होने वाले लेख और प्रकाशित व प्रसारित अन्य सामग्री से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है. आप भी अपने विचार या प्रतिक्रिया हमें editorindiareviews@gmail.com पर भेज सकते हैं.)

By सुभाष शिरढोनकर

लेखक और स्तंभकार.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *