Sat. Apr 20th, 2024

इंटरव्यू आलिया भट्ट: अमिताभ के साथ ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म एक ख्वाब है, जो पूरा हो रहा है..!

alia bhatt interviewइंटरव्यू आलिया भट्ट: अमिताभ के साथ ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म एक ख्वाब है, जो पूरा हो रहा है..!
5 साल के कैरियर में 24 वर्षीय आलिया भट्ट ने कॉमेडी, ड्रामा, इमोशन और रोमांस जॉनर की फिल्मों में एक से बढ़कर एक कई दमदार किरदार निभाए हैं. (फोटो : फिल्म पोस्टर).
5 साल के कैरियर में 24 वर्षीय आलिया भट्ट ने एक से बढ़कर एक कई दमदार किरदार निभाए हैं. (फोटो : फिल्म पोस्टर).

2012 में करण जौहर की ’स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से अपने कैरियर की शुरूआत करने वाली आलिया भट्ट को बॉलीवुड में आए अभी सिर्फ 05 साल हुए हैं, लेकिन उन्होंने ’हाइवे’ (2014), ’2 स्टेट़स’ (2014), ’हम्टी शर्मा की दुल्हनिया’ (2014), ’उड़ता पंजाब’ (2016), ’डिअर जिंदगी’ (2016), और ’बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ (2017), जैसी कई फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग और भोली सूरत के दम पर लाखों फैंस को दीवाना बनाया है. 5 साल के कैरियर में 24 वर्षीय आलिया भट्ट ने कॉमेडी, ड्रामा, इमोशन और रोमांस जॉनर की फिल्मों में एक से बढ़कर एक कई दमदार किरदार निभाए हैं.

आलिया भट्ट इन दिनों करण जौहर के बैनर की अयान मुखर्जी निर्देशित, अपनी अगली फिल्म ’ब्रह्मास्त्र’ को लेकर बेहद उत्साहित है. इसमें रनबीर कपूर के अपोजिट उनका लीड पेयर है, लेकिन इस उत्साह की सबसे बड़ी वजह है अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मिलना.

’ब्रह्मास्त्र’ के अलावा आलिया भट्ट, ’गली बॉय’ में रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी. करण जौहर की ’स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में भी आलिया के, टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे के साथ एक खास किरदार में होने की बात सामने आ रही है. आलिया भट्ट इन दिनों करण जौहर की मेघना गुलजार के निर्देशन में ’राजी’ की शूटिंग कर रही हैं. यह एक पीरियड फिल्म है जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान की कहानी है जो बेहद दिलचस्प बताई जा रही है. इसके केन्द्र में एक कश्मीरी लड़की है जो दरअसल एक जासूस है. उसकी शादी पाकिस्तान में हो जाती है.

आलिया कॉमेडी, ड्रामा, इमोशन और रोमांस जॉनर की फिल्मों में हर तरह के किरदार निभा चुकी हैं. (फोटो : फेसबुक).
आलिया कॉमेडी, ड्रामा, इमोशन और रोमांस जॉनर की फिल्मों में हर तरह के किरदार निभा चुकी हैं. (फोटो : फेसबुक).

’राजी’ में आलिया भट्ट पहली बार ’मसान’ फेम विकी कौशल के अपोजिट नजर आएंगी. यह फिल्म मई, 2018 में सिल्वर स्क्रीन पर आएगी. उम्मीद की जा रही है कि विकी कौशल और आलिया का यह नया कांबिनेशन बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त धमाल मचाएगा. डेविड धवन ’चालबाज’ का रीमेक बनाना चाहते हैं.

स्क्रिप्ट को वह अंतिम रूप दे चुके हैं. रजनीकांत वाले किरदार के लिए उन्होंने बेटे वरूण को फायनल कर लिया है. श्रीदेवी के विकल्प की वो तेजी से तलाश कर रहे हैं. श्रीदेवी का कहना है कि उनके किरदार के लिए आलिया सर्वश्रेष्ठ चयन साबित हो सकती हैं. प्रस्तुत हैं, आलिया भट्ट साथ की गई बातचीत के मुख्य अंशः

करण जौहर कीब्रह्मास्त्राको लेकर आप खासी उत्साहित हैं. आपके इस उत्साह की कोई खास वजह?

इसकी सिर्फ एक ही वजह है अमिताभ सर के साथ काम करने का अवसर मिलना. मैं जब कभी बच्चन सर से मिलती थी, उनसे यही पूछती थी कि सर मैं आपके साथ कब काम कर पाऊंगी? और आखिर वह समय आ ही गया, जब मैं उनके साथ काम कर रही हूं. मेरा बरसों पुराना ख्वाब पूरा होने जा रहा हैं तो ऐसे में मेरा इस तरह उत्साहित होना स्वाभाविक है.

अमिताभ बच्चन के साथ काम करते हुए कही आप डर तो नहीं जाएंगी ?

अमित सर, बेहद वॉर्म पर्सनेलिटी वाले इंसान हैं. वह खुद के सामने दूसरे को सहज करना अच्छी तरह से जानते हैं. मैं जब भी उनसे मिलती हूं, मुझसे बस यही पूछते रहते हैं कि आप कंफर्टेबल हो न.? इसलिए मुझे ऐसा तो बिलकुल भी नहीं लगता कि वह फिल्म की शूटिंग के दौरान मुझे जानबूझकर डराएंगे, लेकिन जब आप अमिताभ बच्चन जैसे लीजेंड के साथ काम करेंगे तो जाहिर है कि थोड़ा डर तो लगेगा ही.

अमिताभ बच्चन के साथ काम करना मेरा ख्वाब था. ब्रह्मास्त्र में ये पूरा हो रहा है. (फोटो : फेसबुक).
अमिताभ बच्चन के साथ काम करना मेरा ख्वाब था. ब्रह्मास्त्र में ये पूरा हो रहा है. (फोटो : फेसबुक).

कहा जा रहा है कि करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन कीस्टूडेंट ऑफ ईयर 2’ में आपको एक खास किरदार के लिए लिया जा रहा है ?

अभी इस बारे में पक्के तौर पर कुछ भी सामने नहीं आया है, लेकिन मुझे यकीन है कि करण किसी न किसी तरह इस इस दूसरे पार्ट के साथ मुझे जोड़ेंगे. इसमें टाइगर का लीड रोल है. वह एक लाजवाब एक्टर है. इसलिए मुझे लगता है कि दूसरा भाग पहले भाग की तरह काफी मजेदार होगा.

करण जौहर को अपने कैरियर के लिए कितना क्रेडिट देंगी ?

करण जौहर के ’विजन’ ने कैरियर बनाने में मेरी बड़ी मदद की है, ’स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ की रिलीज के बाद से ही मुझ पर दर्शकों का प्यार बरसना शुरू हो गया था. उसके बाद ही मेरा सफर शानदार बन सका. इसलिए अपने कैरियर का पूरा पूरा क्रेडिट मैं उन्हीं को दूंगी.

कहा जा रहा है किजुड़वां 2’ की कामयाबी के बाद आपजुड़वां 3’ में काम करने के लिए बेहद उत्सुक हैं ?

दरअसल ’जुड़वां’ और ’जुड़वां 2’ बेहद फनी फिल्में थीं. मैं इस फ्रेंचाइजी के सीक्वल में नहीं, बल्कि डेविड अंकल के साथ कोई फिल्म करना चाहती हूं. मैं उनके तरह के सिनेमा को खूब पसंद करती हूं. मेरी ख्वाहिश है कि मैं इस तरह की कुछ फनी फिल्में करूं. मैं अपनी इस बेताबी से डेविड अंकल को भी अवगत करा चुकी हूं.

रोमांटिक फिल्में आप कर रही हैं. फनी फिल्में करना चाहती हैं. इनके अलावा और किस तरह की फिल्में करना अच्छा लगता है ?

बेशक मैंने रोमांटिक कॉमेडी कुछ ज्यादा की हैं, लेकिन ’हाइवे’  ’उड़ता पंजाब’ और ’डियर जिंदगी’  जैसी अलग तरह की फिल्में भी की हैं. मैं रोमांटिक, कॉमेडी, इमोशनल, ट्रेजिक हर तरह की फिल्में करना चाहती हूं, लेकिन हॉरर फिल्में करना नहीं चाहती, क्योंकि इस तरह की फिल्में देखते हुए मुझे आज भी डर लगता है, इसलिए हॉरर फिल्में मैं कभी देखती भी नहीं हूं.

लेकिन आप एक एक्ट्रेस हैं, इस नाते हर कोई आपसे हर तरह के काम और फिल्मों की उम्मीद करता है?

मेरे कहने का मतलब यह नहीं कि मैं ’हॉरर’ फिल्में कर नहीं सकती, लेकिन जिस तरह की फिल्में आप देख नहीं सकते, उसमें काम करने का कोई अर्थ नहीं हैं. वैसे भी मुझे लगता है कि जब ऑडियंस को दूसरे तरीके से एंटरटेन किया जा सकता है, तो फिर इन्हें डराकर एंटरटेन करने की क्या जरूरत है.

मैं रणवीर की एनर्जी से काफी इंप्रेस हूं. काश उनकी तरह एनर्जी मेरे पास भी होती. (फोटो: साभार ट्विटर).
मैं रणवीर की एनर्जी से काफी इंप्रेस हूं. काश उनकी तरह एनर्जी मेरे पास भी होती. (फोटो: साभार ट्विटर).

आप रणवीर सिंह के साथ पहली बार, ’गली बॉयमें काम कर रही हैं. इस फिल्म से आपको कितनी उम्मीदें हैं?

मैं रणवीर की एनर्जी से काफी इंप्रेस हूं. काश उनकी तरह एनर्जी मेरे पास भी होती. यह जोया की फिल्म है. वह अपनी फिल्म के लिए अपना सब कुछ झोंक देने के लिए मशहूर हैं. उनके काम करने का तरीका देखकर हमारी भी कोशिश है कि इसमें हम अपना बेस्ट दे सकें. उम्मीद करती हूं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस के लिहाज से, काफी अच्छा करेगी.

जोया अख्तर के अलावा आप एक और महिला निर्देशिका मेघना गुलजार के साथराजीकर रही हैं. इसके बारे में कुछ बताएं? 

यह एक पीरियड फिल्म है. इसका निर्माण भी करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन द्वारा किया जा रहा है. फिल्म की शूटिंग करीब करीब पूरी हो चुकी है.

दीपिका ने आपकी प्रशंसा करते हुए आपके बारे में कहा है कि इतनी छोटी सी उम्र में आपने जो कुछ अचीव किया है वह सराहनीय है. उन्होंने खुद को आपकी सबसे बड़ी फेन बनाया. सुनकर आपको कैसा महसूस हुआ ?

मैं तो सिर्फ अपना काम करती हूं, मेहनत करती हूं. मेरे हाथ में सिर्फ इतना ही है. दीपिका जैसी इतनी बड़ी एक्ट्रेस को यदि मेरा काम पसंद आता है तो इसे अपनी खुशकिस्मती ही कहूंगी. उनकी यह चाहत मेरे लिए किसी एवार्ड से कम नहीं है.

(इस लेख के विचार पूर्णत: निजी हैं. India-reviews.com इसमें उल्लेखित बातों का न तो समर्थन करता है और न ही इसके पक्ष या विपक्ष में अपनी सहमति जाहिर करता है. यहां प्रकाशित होने वाले लेख और प्रकाशित व प्रसारित अन्य सामग्री से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है. आप भी अपने विचार या प्रतिक्रिया हमें editorindiareviews@gmail.com पर भेज सकते हैं.)

By सुभाष शिरढोनकर

लेखक और स्तंभकार.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *