Mon. Apr 29th, 2024

Google Chrome Users के लिए भारत सरकार की चेतावनी, हैकर्स कर सकते हैं अटैक

google chrome hackers attack

दुनियाभर के अधिकतर लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हैं. ये काफी आसान टूल है इन्टरनेट सर्फिंग के लिए. लेकिन हाल ही में भारत सरकार के द्वारा जारी एक एजेंसी ने क्रोम यूजर्स को चेतावनी दी है कि आपकी सिर्फ एक गलती के चलते आपका गूगल क्रोम हैकर के अटैक में आ सकता है. 

भारत सरकार की साइबर सुरक्षा खतरों से निपटने वाली सरकारी एजेंसी इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पोंस टीम (CERT-In)  ने हाल ही में गूगल क्रोम के लिए एक अलर्ट जारी किया है. जिसमें बताया गया है कि गूगल क्रोम यूजर्स पर हैकर्स का खतरा मंडरा सकता है. 

गूगल क्रोम यूजर्स पर हो सकता है हैकर अटैक (Google Chrome Alert)

CERT-In ने बताया है कि Google Chrome Users पर हैकर्स का खतरा मंडरा सकता है. हालांकि वे सभी यूजर्स पर अटैक नहीं करेंगे. वे आपकी ही लापरवाही का फायदा उठाते हुए आपके गूगल क्रोम को हैक कर सकते हैं. 

असल में CERT-In ने अपने अलर्ट में कहा है कि जो लोग पुराने गूगल क्रोम वर्जन का उपयोग कर रहे हैं उन्हें हैकर के अटैक का खतरा रहेगा. अलर्ट में बताया गया है कि  98.0.4758.80 से पहले के क्रोम वर्जन का उपयोग करने वाले यूजर्स को अटैक का ज्यादा खतरा है. अगर आप अपने क्रोम को अपडेट कर लेंगे तो कोई खतरा नहीं रहेगा. 

गूगल क्रोम वर्जन का पता कैसे करें? (How to know Google Chrome Version?)

आप पर हैकर के अटैक का खतरा है या नहीं इस बात का पता लगाने के लिए आपको ये पता होना चाहिए कि आप कौन से वर्जन के गूगल क्रोम का इस्तेमाल कर रहे हैं. ये आप गूगल क्रोम की सेटिंग में जाकर पता कर सकते हैं. इसके लिए नीचे दिया गया प्रोसेस फॉलो करें. 

– सबसे पहले गूगल क्रोम को ओपन करें.

– दाई तरफ दिख रहे थ्री डॉट आइकॉन पर क्लिक करें.

– इसके अंदर setting पर क्लिक करें. 

– Setting के अंदर ही आपको Left Side पर About Chrome का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.

– इस पर क्लिक करके आप जान पाएंगे कि आप कौन सा वर्जन उपयोग कर रहे हैं.

गूगल क्रोम कैसे अपडेट करें? (How to update google chrome?)

गूगल क्रोम को हैकर के खतरे से बचाने के लिए समय-समय पर अपडेट करते रहना चाहिए. इससे आपको नए फीचर्स तो मिलते ही हैं साथ ही इसकी सुरक्षा को भी बढ़ाया जाता है. गूगल क्रोम को अपडेट करने के लिए नीचे दिये गए प्रोसेस को फॉलो करें.

– इसके लिए सबसे पहले Google Chrome की setting में जायें.

– इसके बाद About Chrome के ऑप्शन पर क्लिक करें.

– यहाँ पर आपको चेक करके बताया जाएगा कि आप कौन सा वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं.

– अगर आप पुराना वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं तो यहाँ पर आपको नया वर्जन अपडेट करने के बारे में कहा जाएगा.

– यहीं पर आपको अपडेट करने के लिए ऑप्शन भी मिल जाएगा.

– अपडेट करके अपने कंप्यूटर को रिस्टार्ट करें और इस्तेमाल करें.

मोबाइल में गूगल क्रोम कैसे अपडेट करें? (How to update google chrome app?) 

मोबाइल में आप कौन सा वर्जन गूगल क्रोम का उपयोग कर रहे हैं इसे तो आप उपर बताए गए प्रोसेस से जान सकते हैं. लेकिन मोबाइल पर गूगल क्रोम को अपडेट करने का प्रोसेस थोड़ा सा अलग है.

– इसके लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाना होगा.

– यहाँ सर्च बॉक्स मे Google Chrome लिखें.

– यहाँ दिख रहे एप को ओपन करें.

– इसमे दो ऑप्शन दिखाई देंगे. Uninstall और Update

– Update पर क्लिक करें.

आपका गूगल क्रोम अपडेट होने लग जाएगा. अपडेट पूरा होने के बाद आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं.

गूगल क्रोम हो या फिर कोई और एप या सॉफ्टवेयर हो. हमे हमेशा अपडेटेड वर्जन ही उपयोग करना चाहिए. ऐसा करने से सुरक्षा बनी रहती है और आपका डाटा भी लीक होने का खतरा नहीं रहता है. 

यह भी पढ़ें :

Google My Business: गूगल पर अपना बिजनेस कैसे डालें?

Google 2-step verification से गूगल एकाउंट रहेेगा सुरक्षित

स्मार्ट फोन खोने पर गूगल मैप करेगा ढूंढने में मदद

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *