Fri. Apr 26th, 2024
google my business tutorial in hindi

जब आपको किसी दुकान या किसी बिजनेस के बारे में जानना होता है तो आप गूगल पर उस बिजनेस का नाम लिखते हैं और गूगल तुरंत आपको उस बिजनेस या दुकान के बारे में जानकारी देता है. वहाँ से आप उसकी लोकेशन, मोबाइल नंबर और लोगों द्वारा दिये गए रिव्यू देख सकते हैं. लेकिन आपने कभी सोचा है कि ये सारे Business Google पर कैसे आते हैं? आप गूगल पर अपने बिजनेस को कैसे लिस्ट कर सकते हैं?

Google My Business क्या है?

गूगल माय बिजनेस गूगल की एक बेहतरीन सर्विस है जो वेबसाइट और एप के माध्यम से गूगल द्वारा दी गई है. इसके माध्यम से आप खुद गूगल पर अपने बिजनेस को लिस्ट (List shop on google) कर सकते हैं. यानी आप जो गूगल पर लिखकर किसी बिजनेस का नाम सर्च करते हैं और गूगल रिजल्ट में आपको उस बिजनेस के बारे में सारी जानकारी दे देता है वो गूगल की इसी सर्विस का कमाल होता है. अगर आप भी अपनी दुकान को गूगल पर लिस्ट करना चाहते हैं या फिर अपने बिजनेस को गूगल पर लिस्ट करना चाहते हैं तो आप Google My Business एप या वेबसाइट का इस्तेमाल करके गूगल पर लिस्ट कर सकते हैं.

गूगल पर अपना बिजनेस कैसे डालें?

Google पर यदि आप अपना बिजनेस या अपनी दुकान को लिस्ट करना चाहते हैं (How to list shop on google?) तो आपको या तो कंप्यूटर पर Google my business की वेबसाइट ओपन करनी होगी या फिर अपने मोबाइल में Google My Business एप को इन्स्टाल करना होगा.

– सबसे पहले वेबसाइट ओपन करें या फिर एप ओपन करें.
– इसमें आपको अपनी Gmail ID से पहले लॉगिन करना है और फिर Manage Now पर क्लिक करना है.
– इसके बाद आपको Business Name लिखने के लिए कहा जाएगा. आपके बिजनेस का जो भी नाम है उसे यहाँ लिखें.
– अपने Business की Category को चुनें.
– अपने बिजनेस की लोकेशन को एड करें यदि आप चाहते हैं तो यदि नहीं चाहते हैं तो आप इसे स्किप भी कर सकते हैं.
– आप अपनी सर्विस किस एरिया में देते है उसके बारे में बताएं.
– अपनी Contact Detail फिल करें.
– अपना Address फिल करें.
– इसके बाद अपनी सर्विस के बारे में बताएं.
– इसके बाद अपने बिजनेस की टाइमिंग को ऐड करें.
– अपने बिजनेस के Description को लिखें.
– आपके बिजनेस से संबंधित फोटो जैसे लोगो, बैनर आदि को यहाँ अपलोड करें.

इस तरह आप अपने Google My Business अकाउंट का सेटअप कर सकते हैं.

Post Card Process क्या है?

गूगल माय बिजनेस पर अपनी डिटेल्स डालने के कुछ दिनों बाद ही आपके बताए गए पते पर इनकी तरफ से एक पोस्टकार्ड भेजा जाता है जिसमें एक ओटीपी होता है. इस ओटीपी को आप अपने अकाउंट में जाकर वेरिफ़ाई करें. इसके बाद आपके बिजनेस का नाम डालने पर आप गूगल पर दिखाई देने लग जाएंगे. साथ ही गूगल माय बिजनेस के अन्य फीचर भी ओपन हो जाएंगे.

गूगल माय बिजनेस के फायदे

गूगल माय बिजनेस पर आपको लिस्टिंग करने से (Google my business benefits|) कई तरह के फायदे होते हैं.

– आप बिना पैसा खर्च किए इन्टरनेट पर अपनी उपस्थिति दर्ज कर सकते हैं.
– गूगल पर यदि कोई आपको सर्च करेगा तो उसे आपके बारे में जानकारी मिलेगी. इस काम के लिए लोग बहुत सारा पैसा भी लगाते हैं लेकिन आप इसे फ्री में कर सकते हैं.
– अपने प्रोडक्ट और बिजनेस की डिटेल्स को आप बिना कोई खर्च किए लोगों तक फ्री में पहुंचा सकते हैं.
– गूगल मैप्स पर आपका बिजनेस दिखाई देने लगता है.
– आपके बिजनेस की ग्रोथ के लिए ये अच्छा होता है.
– इससे लोगों को आपके बिजनेस के बारे में जानकारी मिलती है और अच्छी जानकारी पाने पर वे लोग आपके बिजनेस से जुडते हैं.

Google my business एक कमाल का टूल है. अगर आप इसे सही तरीके से इस्तेमाल करते हैं तो आप काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. किसी होटल या रेस्टोरेंट के लिए ये टूल काफी कारगर साबित होता है क्योंकि कई लोग सिर्फ नाम ही सुनते हैं. उन्हें ये जानना रहता है की वो रेस्टोरेन्ट कैसा दिखता है, कहाँ पर है, उसका मेनू क्या है? इस तरह की सभी जानकारी उन्हें सीधे गूगल पर इस टूल की मदद से मिल जाती है.

यह भी पढ़ें :

History of google: गूगल का जन्म कब हुआ? गूगल के मालिक कौन हैं?

Google 2-step verification से गूगल एकाउंट रहेेगा सुरक्षित

Google Tax Form : गूगल एडसेंस पर टैक्स फॉर्म कैसे फिल करें?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *