Sun. Oct 6th, 2024

बसंती, ड्रीम गर्ल के नाम से बॉलीवुड में प्रसिद्ध हो चुकी अभिनेत्री हेमा मालिनी (Hema Malini) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. 40 सालों के अपने फिल्मी करियर में डेढ़ सौ से ज्यादा फिल्म करने वाली हेमा मालिनी (Hema Malini Birthday) 16 अक्टूबर 1948 को अम्मा कुंडी तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु में पैदा हुईंं. आंध्र महिला सभा और दिल्ली तमिल एजुकेशन एसोसिएशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल से 12वीं तक पढ़ाई करने वाली हेमा मालिनी आज भारत की सियासत का भी बड़ा नाम बन चुकी हैं.

हेमा मालिनी में कला के प्रति झुकाव शुरुआत से ही था. विशेष रूप से पारंपरिक नृत्य के प्रति. डांस के प्रति अपनी मां की प्रेरणा के चलते हेमा मालिनी भरतनाट्यम, कुचीपुड़ी और ओडिसी नृत्य में पारंगत हुई. हेमा मालिनी ने अपने शुरुआती दिनों में भरतनाट्यम अपनी मां के सानिध्य में सीखा. आज देश के कई हिस्सों में उनके नृत्य आयोजित किए जाते हैं. 

(Mathura Uttar Pradesh) उत्तर प्रदेश के मथुरा से बीजेपी सांसद (BJP MP Hema Malini) हेमा अपने जमाने की अभिनेत्री रेखा की खास मित्र मानती हैंं. हेमा मालिनी तमिल अयंंगर परिवार में जन्मींं और उनकी शादी फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र से हुई. वह धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी बनींं.

धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर (Dharmendra wife prakash kaur) के बच्चे सनी और बॉबी देओल से भी हेमा मालिनी को उतना ही लगाव है जितना कि अपनी बेटियों ईशा और आहना से. हालांकि हेमा से सनी और बॉबी के विवाद की कई खबरे समय-समय पर आती रहींं, जिन्हें देओल परिवार ने हमेशा सिरे से नकार दिया.

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की प्रेम कहानी (Dharmendra Hema Malini love story Hindi)
हेमा मालिनी का शुरुआती जीवन अपनी मां जया चक्रवर्ती के सानिध्य में बीता, जिन्होंने उन्हें डांस के गुर सिखाए. ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Dream girl Hema malini) ने अपने जीवन से जुड़े कई किस्से अपनी बायोग्राफी जो 2007 में आई में बताए.

हेमा मालिनी को उनके सह- अभिनेता जितेंद्र और सजीव कुमार द्वारा प्रपोज किया था, लेकिन पहली नजर में ही वे धर्मेंद्र से प्यार कर बैठींं और माता-पिता की मर्जी के खिलाफ जाकर धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी बनींं. हालांकि धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया था, इसके चलते हेमा मालिनी से उनकी शादी कानूनन असंभव थी. ऐसे में 1979 में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने इस्लाम (Dharmendra hema malini marriage islam) अपना कर शादी की .

हेमा मालिनी का फिल्मी सफर (Hema malini film career)
हेमा मालिनी के फिल्मी सफर की शुरुआत की बात करें तो 1961 में पहली बार पर्दे पर आई तब डायरेक्टर श्रीधर ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था .उनके अनुसार वह अन्य हीरोइन की तुलना में काफी दुबली पतली सी थी. तमिल में पहली बार 1961 में हेमा मालिनी ने पांडव वनवसम में अपनी अदाकारी का परिचय दिया.

इसके बाद 1968 में हिंदी फिल्म जगत में सपनों के सौदागर के साथ उनकी एंट्री हुई. इस फिल्म के हीरो रहे ग्रेट राजकपूर. सीता और गीता के बाद 1975 में शोले में बसंती के रूप में हेमा को दर्शकों का प्यार मिला जो आज तक अमर है.

धर्मेंद्र हेमा साथ-साथ
चरस, ड्रीम गर्ल, चाचा भतीजा, खेल खिलाड़ी का, आज़ाद, अली बाबा 40 छोर, भगवत, राजपूत, राज तिलक, जान हथेली पे,शराफत,तुम हसीं मैं जवान,सीता और गीता, राजा जानी, जुगनू, दोस्त, पत्थर और पायल, प्रतिज्ञा, शोले जैसी फिल्मो में धर्मेंद्र हेमा मालिनी के हीरो रहे.

हेमा मालिनी की फिल्में (Hema malini movies list)
सपनों के सौदागर (1968), तुम हसीं मैं जवान (1970), जॉनी मेरा नाम (1970), शराफत (1970), अंदाज (1971), नया ज़माना (1971), राजा जानी (1972), सीता और गीता (1972) ,शोले (1975), धर्मात्मा (1975), दोस्त (1974), त्रिशूल (1978), चाचा भतीजा (1977), ड्रीम गर्ल (1977), चरस (1976), द बर्निंग ट्रेेन (1980), क्रांति (1981), सट्टे पे सत्ता (1982), राजपूत (1982), अंधा क़ानून (1983), रज़िया सुल्तान (1983), राज तिलक (1984), वीर ज़ारा (2004), बाबुल, बागबान

हेमा मालिनी को मिले अवॉर्ड
हेमा मालिनी को 1999 में पद्म भूषण दिया गया. इसके आलावा उनके नाम बेस्ट एक्ट्रेस, फिल्म फेयर,लाइफ टाइम अचीवमेंट्स के साथ फ़िल्मी जगत के तमाम अवॉर्ड हैंं. इसके साथ हेमा मालिनी विवाद से भी जुड़ी रहीं. खासतौर पर शादी-शुदा धर्मेंद्र के साथ दोबारा शादी, इसके बाद सह-अभिनेता और दोस्त जितेन्द्र से झगड़ा,

यही नहीं उन्हें देवानंद  से भी उनका विवाद रहा, जब देवानंद ने हेमा की छोटी बेटी अहाना को “ब्यूटी क्वीन” से लांच करने से साफ मना कर दिया था. इसके अलावा मथुरा से शुरू हुए उनके सियासी सफर में भी विवाद उनसे जुड़े रहे. 2015 में इनकी कार से एक बच्ची टकराकर मर गई थी. बेबाक और बिंदास हेमा ने कई दफा मीडिया की भी आलोचना की.

बेलबॉटम के साथ शर्ट पहने वाली सम्भवतः पहली अभिनेत्री हेमा अंजलि देवी, वैजयन्ती माला,पद्मिनी,वहीदा रहमान के बाद तमिल से आने वाली सफल अभिनेत्री हैं. 

हेमा मालिनी के सभी बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया है जिनमें धर्मेंद्र, जितेंद्र, संजीव कुमार,और अमिताभ प्रमुख रहे. आज हेमा मालिनी बीजेपी के साथ जुड़कर सियासत में हैं. मथुरा से हेमा दूसरी बार सांसद चुनी गई हैं.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *