Sat. Oct 5th, 2024
history-of-asian-games

Asian Games को एशियाड नाम से भी जाना जाता है. एशियाई खेलोंं का आयोजन हर चार साल बाद किया जाता है. यह एक बहु-खेल प्रतियोगिता है, जिसमें एशिया के कई देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं.

कैसे हुई एशियन गेम्स की शुरुआत

यह खेल एशियाई ओलम्पिक काउंसिल International Olympic Committee (IOC) यानी इंटरनेशनल ओलम्पिक काउंसिल करती है. एशियल गेम्स की सारी रूपरेखा से लेकर उसकी देखरेख और संचालन सभी आईओसी के हाथ में होता है.

एशियन गेम्स में हर खेल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान के लिए स्वर्ण, दूसरे के लिए रजत और तीसरे के लिए कांस्य पदक दिए जाते हैं, जिस परम्परा 1952 में शुरू हुई. हालांकि एशियन गेम्स की शुरुआत पहले 1950 में होनी थी लेकिन तैयारियां ठीक से नहीं हो पाने के चलते यह 1951 को हुए.

Asian Games का प्रथम आयोजन दिल्ली (भारत) में किया गया था, जिसने 1982 में एक बार पुनः इन खेलों की मेज़बानी कर सभी का दिल जीता.

एशियन ओलम्पिक काउंसिल

Asian Olympic council यानी की एशियाई ओलम्पिक परिषद एशिया में खेलों की सर्वोच्च संस्था है. एशिया के 45 देशों की नेशनल ओलंपिक काउंसिल्स इसकी सदस्य हैं. इसके वर्तमान अध्यक्ष शेख फहद अल-सबा हैं.

परिषद के अन्दर सबसे पुरानी राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति जापान की है जिसे अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति की मान्यता 1992 में मिली थी, जबकि पूर्वी तिमोर की राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति सबसे नई है, जो 2003 में इसकी सदस्य बनी. ए.ओ.प का मुख्यालय कुवैत स्थित है.

खेल प्रतियोगिताएंं

एशियाई खेलों में विभिन्न तरह की खेल प्रतियोगिताएंं आयोजित होती हैं, जैसे, गोताखोरी, तैराकी, लयबद्ध तैराकी, वाटर पोलो, तीरंदाज़ी,दंगल, बैडमिंटन, बेसबॉल, बॉस्केटबॉल, बोर्ड क्रीड़ाएंं, गेंदबाज़ी,बॉक्सिंग, डोंगीयन, क्रिकेट, क्यू क्रीड़ाएंं, साइक्लिंग, नृत्य क्रीड़ाएंं, ड्रैगन नौका, घुड़सवारी, असिक्रीड़ा, फुटबॉल, गोल्फ, जिम्नास्टिक, हैंडबॉल, हॉकी,जूडो, कबड्डी, कराटे, आधुनिक पंचक्रीड़ा, रोलर क्रीड़ाएंं, खेना,रग्बी यूनियन, पाल नौकायन, सेपाक्टाक्रौ, निशानेबाज़ी, सॉफ़्टबॉल, सॉफ़्ट टेनिस, स्क्वैश, टेबल टेनिस, ताइक्वाण्डो, टेनिस, त्रीक्रीड़ा, वॉलीबॉल, भारोत्तोलन, कुश्ती, वूशू जैसी विभिन्न गतिविधिया होती है.

पहला एशियाई खेल

नई दिल्ली,1951

First Asian Games 1951 मे 4 से 11 मार्च तक दिल्ली में आयोजित हुआ था.

दूसरा एशियाई खेल, मनीला- 1954 

दुसरा एशियाई खेल 1 से 9 मई 1954 मे मनीला में आयोजित हुए थे.

तीसरा एशियाई खेल, टोकियो 1958 

तीसरे एशियाई खेलों का आयोजन 1958 मे 24 मई से 1 जून तक जापान की राजधानी टोकियो में आयोजित हुआ था.

चौथे एशियाई खेल, जकार्ता- 1962 

चौथे एशियाई खेल 1962 मे 24 अगस्त से 4 सितंबर के बीच जकार्ता में आयोजित हुआ था.

पाँचवें एशियाई खेल, बैंकॉक- 1966 

पाँचवें एशियाई खेल 9 से 20 दिसंबर 1966 मे बैंकॉक में आयोजित हुआ.

छटा एशियाई खेल, बैंकॉक- 1970 

छटा एशियाई खेल 1970 मे 4 अगस्त से चार सितंबर के बीच बैंकॉक में ही आयोजित हुआ था.

सातवा एशियाई खेल, तेहरान- 1974 

सातवें एशियाई खेल का शुभारंभ 1 से 16 सितंबर 1974 मे तेहरान में आयोजित किया गया था.

आठवा एशियाई खेल, बैंकॉक- 1978

आठवें एशियाई खेल का शुभारंभ 1978 मे 9 से 20 दिसंबर के बीच बैंकॉक में ही आयोजित हुआ था.

नौंंवा एशियाई खेल, नई दिल्ली- 1982 

नौवें एशियाई खेल 1982 मे 19 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच नई दिल्ली में आयोजित किए गए थे.

दसवांं एशियाई खेल, सोल- 1986 

दसवांं एशियाई खेल 1986 मे 20 सितंबर से 5 अक्तूबर तक सोल में आयोजित हुआ था.

ग्यारहवें एशियाई खेलों, बीजिंग- 1990 

ग्यारहवें एशियाई खेलों का आयोजन 1990 मे 22 सितंबर से 7 अक्तूबर तक बीजिंग में हुआ.

बारहवें एशियाई खेल, हिरोशिमा- 1994

बारहवें एशियाई खेल का शुभारंभ 1994 मे 2 से 16 अक्तूबर के बीच हिरोशिमा में हुआ था.

तेरहवें एशियाई खेल, बैकॉक- 1998

तेरहवें एशियाई खेल का आयोजन 6 से 20 दिसंबर तक बैंकॉक में आयोजित हुआ था.

चौदहवें एशियाई खेलों, बुसान – 2002 

चौदहवें एशियाई खेलों का आयोजन 2002 मे 29 सितंबर से 14 अक्तूबर को बुसान में हुआ.

15वें एशियाई खेल,क़तर – 2006 

15वें एशियाई खेल का आयोजन 2006 मे कतर के दोहा में 1 से 15 दिसंबर के बीच आयोजित किया गया था.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *