Sat. May 18th, 2024

इन छोटी सी गलतियों से लीक हो जाते हैं प्राइवेट फ़ोटोज़ और वीडियो

photo and video leak

खबरों में हम सभी सुनते हैं कि किसी का MMS लीक हो गया, किसी के प्राइवेट फ़ोटोज़ लीक हो गए. कभी किसी को कोई व्यक्ति फ़ोटोज़ लीक करने की धमकी दे देता है. कभी-कभी फिल्में रिलीज से पहले लीक हो जाती है.

इस तरह की खबरें इंटरनेट पर खूब फैलाई जाती है और लोग इन्हें मजे लेकर पढ़ते हैं. वैसे ये किसी बड़े सेलिब्रिटी से लेकर एक आम आदमी तक किसी के साथ भी हो सकता है. आपकी कुछ छोटी-मोटी गलतियाँ ही इन फ़ोटोज़ और वीडियो को लीक होने देती है.

अपने पर्सनल फ़ोटोज़ और वीडियो को आप चाहे तो लीक होने से बचा सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको नीचे दी गई बातों का ध्यान रखना होगा.

1) शेयरिंग करना

प्राइवेट फ़ोटोज़ और वीडियो आपके खुद के लिए होते हैं न कि दूसरों को दिखाने के लिए. अगर आप दूसरों को इन्हें दिखाने में रुचि ले रहे हैं तो यकीन मानिए कि उनके लीक होने की संभावना काफी ज्यादा है.

आप किसी भी प्लेटफॉर्म के माध्यम से यदि दूसरे व्यक्ति को अपने पर्सनल या प्राइवेट फ़ोटो या वीडियो शेयर कर रहे हैं तो आग चलकर वो उसका कैसा इस्तेमाल करेगा ये आप नहीं जानते. इसलिए किसी के साथ भी अपनी पर्सनल फ़ोटोज़ या वीडियो शेयर करने से बचें.

दूसरे व्यक्ति को यदि आपको वो फ़ोटो दिखानी ही है तो अपने ही फोन में दिखा दें. आजकल लोग रिश्ता खत्म हो जाने के बाद अक्सर दूसरों के प्राइवेट फ़ोटोज़ और वीडियो को लीक कर दिया करते हैं.

2) थर्ड पार्टी एप

फ़ोटोज़ को स्टोर करने के लिए आपके फोन में स्टोरेज होती है. फ़ोटोज़ और वीडियो को देखने के लिए भी आपके फोन में कंपनी की तरफ से दी गई गैलरी और वीडियो प्लेयर होता है.

आपके फ़ोटोज़ को एडिट करने के लिए यदि आप किसी थर्ड पार्टी एप का इस्तेमाल करते हैं तो वो सबसे पहले आपकी गैलरी को एक्सेस करने की अनुमति माँगता है. गैलरी को एक्सेस करने का मतलब ये है कि वो आपके सभी फ़ोटोज़ और वीडियो देख सकता है.

अगर आपने अपने फोन में प्राइवेट फ़ोटोज़ और वीडियो स्टोर करके रखें हैं तो फ़ोटोज़ और वीडियो को एडिट करने या उन्हें देखने के लिए किसी थर्ड पार्टी एप का इस्तेमाल न करें. ये आपके डाटा को एक्सेस कर सकते हैं और बाद में इन्हें लीक भी कर सकते हैं.

3) अंजान लिंक पर क्लिक करना

हमारे फोन पर अंजान लिंक का आना रोज का काम हो गया है. ये हमें मैसेज, Email, और Whatsapp के माध्यम से प्राप्त होती है. इसमें हमें काफी अच्छा लालच दिया जाता है.

इसी लालच में आकर हम इस लिंक पर पर क्लिक कर देते हैं और फिर इनके दिए फॉर्म पर अपनी डिटेल्स फिल कर देते हैं. ऐसा करके हम कोई लोटरी तो नहीं जीत जाते लेकिन कई बार अपने फोन को हैक जरूर करवा देते हैं.

जब आपका फोन हैक हो जाता है तो सामने वाला आपके फोन को पूरी तरह एक्सेस कर सकता है. वो आपके प्राइवेट फ़ोटोज़ और वीडिओ दोनों ही देख सकता है और उन्हें कहीं भी शेयर कर सकता है. इसलिए हमेशा अंजान लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए. इससे आपका बैंक अकाउंट भी खाली हो सकता है.

4) क्लाउड ड्राइव पर डाटा होना

काफी सारे लोग अपने प्राइवेट फ़ोटोज़ और वीडिओ को क्लाउड ड्राइव पर सेव करके रखते हैं. वो इन्हें अपने फोन मे स्टोर करके नहीं रखते क्योंकि हमेशा ये डर होता है कि कोई उन्हें देख न लें.

वैसे क्लाउड पर सेव करना भी कोई समझदारी वाला कदम नहीं है. इससे भी आपके फ़ोटोज़ और वीडिओ लीक हो सकते हैं. कई बार अनजान लिंक पर क्लिक करने से ही आपका क्लाउड ड्राइव भी हैक हो सकता है और उसका सारा डाटा हैकर देख सकता है और इस्तेमाल कर सकता है.

अपने प्राइवेट फ़ोटोज़ और वीडिओ को कभी भी क्लाउड ड्राइव पर सेव न करें.

5) फोन का एक्सेस

अपने फोन को हम सभी लॉक करके रखते हैं. लेकिन हमारे जानने-पहचानने वाले लोगों को तो इस लॉक के बारे में पता होता है. कई बार जान-पहचान वाले लोग ही हमें धोखा दे जाते हैं.

जैसे किसी व्यक्ति ने अपने प्राइवेट फ़ोटोज़ और विडिओ को संभालकर अपने फोन में रखा हुआ. ये व्यक्ति लड़का या लड़की कोई भी हो सकता है. अब उसके पार्टनर जैसे गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड किसी को भी उसके लॉक के बारे में जरूर पता होगा तो इस लॉक को ओपन करके वो आपकी गैलरी या प्राइवेट फ़ोटोज़ को एक्सेस कर सकते हैं.

इससे बचने के लिए आप प्राइवेट फ़ोटोज़ और वीडिओ को स्टोर कर रहे हैं तो आपको उसके लिए एक अलग लॉक लगाना चाहिए जो आपके फोन के स्क्रीन लॉक से अलग हो और किसी को पता न हो.

इन सभी टिप्स एंड ट्रिक्स को अपनाकर आप अपने प्राइवेट फ़ोटोज़ और वीडिओ को लीक होने से बचा सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

कैसे बदलाव लाएगा USB C Port, सरकार क्यों दे रही जोर?

बगैर डिलीवरी के मिल रहे ऑर्डर, खाली कर सकते हैं आपका अकाउंट

Youtube Copyright Rules: क्या है Copyright Strike और Copyright Claim?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *