Fri. May 3rd, 2024
what is copyright

काफी सारे लोग यूट्यूब, फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो बनाकर पैसा कमा रहे हैं. कुछ लोग अपने खुद के वीडियो बनाते हैं तो कुछ दूसरों के वीडियो को ही डालकर अपना चैनल ग्रो कर रहे हैं. लेकिन ऐसा करने से आप Copyright के नियमों का उल्लंघन करते हैं और इस वजह से आपका चैनल डिलीट हो सकता है. यहाँ तक कि सामने वाला आपके ऊपर केस भी कर सकता है. इसलिए आपको Copyright Rules के बारे में अच्छी तरह जान लेना चाहिए.

Copyright क्या है? (What is Copyright Explain in Hindi?)

Copyright का मतलब होता है किसी की बौद्धिक संपदा की चोरी करना. मतलब किसी व्यक्ति ने कोई गाना बनाया और उस व्यक्ति के गाने का कोई और व्यक्ति इस्तेमाल कर रहा है वो भी पैसा कमाने के लिए तो ऐसे मामले में ये Copyright का उल्लंघन हो जाता है.

Copyright का मतलब होता है बौद्धिक संपदा पर उसे बनाने वाले या उसकी रचना करने वाले का अधिकार. कोई भी व्यक्ति उस रचना का उपयोग उसकी अनुमति के बिना नहीं कर सकता है. अगर कोई व्यक्ति उसकी अनुमति के बिना उपयोग करता है तो उसे कानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़ सकता है.

Copyright किन-किन चीजों पर होता है? (Which Product is Copyright?) 

Copyright को बौद्धिक संपदा के लिए दिया जाता है, ताकि उसकी रचना करने वाले व्यक्ति को उस रचना से लाभ मिलता रहे. बौद्धिक संपदा के अंतर्गत कुछ खास चीजों को रखा गया है. जैसे
– साहित्य जैसे कोई नॉवेल, कविता, कहानी आदि.
– नाटक
– संगीत (गाने या धुन)
– पेंटिंग या फोटोग्राफी
– पब्लिश आर्टिकल
– किसी व्यक्ति के द्वारा रिकॉर्ड किया गया साउन्ड
– कोई फिल्म या टीवी सीरियल
– टीवी और रेडियो के ब्रॉडकास्ट
– तकनीक से संबंधित कोई कार्य

इसे सीधे शब्दों में समझे तो किसी गाने, गाने की धुन, कोई फ़ोटो, फिल्म के सीन, पेंटिंग, किताब, कविता, कहानी ये सब Copyright के अंतर्गत आते हैं. यदि आप किसी भी जगह पर इन सभी का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको पहले उसे रचनाकार से अनुमति लेनी होगी.

Youtube Copyright Rules क्या हैं? (Youtube Copyright Rules) 

आजकल लोग धड़ल्ले से Youtube Video और Shorts बना रहे हैं, दूसरी ओर Instagram पर भी Reels की भरमार है. लेकिन किसी भी प्लेटफॉर्म के लिए वीडियो बनाने से पहले आपको ये समझ लेना चाहिए कि Copyright के क्या नियम हैं.

Youtube Copyright के Rules को लेकर बहुत सख्त है. फिर भी कुछ लोग कलाकारी करके अपने यूट्यूब चैनल को ग्रो कर लेते हैं. लेकिन Youtube उन्हें डिलीट कर देता है.

Youtube पर आप खासतौर पर किसी Copyright संगीत का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. यदि आप थोड़ा सा गाना भी इस्तेमाल करते हैं या किसी फिल्म का Music या Audio इस्तेमाल करते हैं तो आपके पास तुरंत Copyright Claim आ जाता है.

Youtube पर Video बनाते वक्त आप Music के मामले में किसी पर भी भरोसा न करें. Youtube की खुद की Audio Library है इसमें आप Copyright Free music लेकर अपना Content क्रिएट कर सकते हैं.

दूसरी ओर आपको फ़ोटो और वीडियो लेते समय भी सावधानी की जरूरत होती है. काफी सारी फुटेज और फ़ोटो ऐसे होते हैं जो Copyright के दायरे में आते हैं. इन्हें आपको उपयोग करने से बचना चाहिए. अगर आप Education या News के उद्देश्य से इन्हें बता रहे हैं तो आपको इन्हें Video में Credit जरूर देना चाहिए.

Youtube पर इन दोनों चीजों की वजह से लोगों के चैनल और वीडियो दोनों डिलीट हुए हैं. इसलिए यदि आप इसमें करियर बनाना चाहते हैं तो आपको इन दोनों बातों का खास ध्यान रखना चाहिए.

Copyright Claim क्या है? (What is Copyright Claim?) 

Youtube पर आपको Copyright Claim नाम का शब्द कई बार सुनाई देता होगा, इसे Content ID Claim भी कहा जाता है. ये काफी नॉर्मल है लेकिन आपका नुकसान भी कर सकता है.

मान लीजिए कि आपने बड़ी मेहनत से कोई वीडियो बनाया और उसमें कुछ सेकंड के लिए किसी फिल्म का गाना उपयोग कर लिया. तो ऐसी स्थिति में उस गाने को उपयोग करने के कारण आपके पास Copyright Claim आएगा. जिसमें ये बताया जाएगा कि ये गाना किसने बनाया है.

दूसरी ओर इसमें सेटलमेंट के कुछ तरीके दिए जाएंगे. जिनमें आप अपनी वीडियो हटा सकते हैं, उसका पार्ट म्यूट कर सकते हैं, या फिर अपने रिवेन्यू को उस कंपनी के साथ शेयर कर सकते हैं. ये आपको चुनना होता है.

Copyright Strike क्या है? (What is Copyright Strike?) 

Copyright Strike भी उस कंटेन्ट या म्यूजिक के क्रियेटर के द्वारा की जाएगी जो उसे बनाएगा. लेकिन इसमें मामला बहुत सीरियस हो जाता है. आमतौर पर यदि कोई व्यक्ति एक लंबे औडियो को कॉपी करके अपने गाने या वीडियो में लगा रहा है तो सामने वाला व्यक्ति आपके चैनल पर कॉपीराइट स्ट्राइक दे सकता है.

Copyright Strike देने के मामले में समझौते नहीं होते हैं. इसमें आपको वीडियो डिलीट करनी पड़ती है. कई बार तीन स्ट्राइक आने पर आपका चैनल डिलीट भी हो सकता है.

आप अपने यूट्यूब चैनल को बिना किसी दिक्कत के चलाना चाहते हैं तो भूलकर भी ऐसे Audio का उपयोग न करें जो Copyright के दायरे में हो. Youtube पर ही कई सारे Non Copyright Audio हैं. इसके अलावा वीडिओ फुटेज और फ़ोटोज़ का इस्तेमाल करने से भी बचें. हो सके तो अपने फोन के कैमरे से शूट करके वीडियो बनाए. उसमें आपको कोई दिक्कत नहीं आएगी.

यह भी पढ़ें :

Youtube Handle Create कैसे करें, जानिए Youtube Handle के लिए जरूरी शर्तें

Genyoutube : Youtube Video Download करना है, तो आजमाएं ये ट्रिक

Shenaz Treasury Biography : मॉडलिंग से की थी करियर की शुरुआत, गंभीर बीमारी से जूझ रही ‘इश्क-विश्क’ की हीरोइन

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *