Sun. Apr 28th, 2024

Duplicate Driving License Apply Process: Driving Licence खो जाने पर ना घबराएं, इन सिंपल स्टेप को फॉलो कर डुप्लिकेट DL के लिए करें APPLY

Duplicate Driving License Apply Process: ड्राइविंग लाइसेंस एक ऐसा डॉक्यूमेंट है, जो हर कार्य के लिए बेहद जरूरी है. ड्राइविंग लाइसेंस के बिना आप गाड़ी चलाते हुे पकड़े जाते हैं तो आपका चालान कट सकता है. वहीं, अगर कहीं आपका ड्राइविंग लाइसेंस खो गया है. ऐसे में आप डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई (Duplicate Driving License Online Apply) करना चाहते हैं. ऐसे में आज हम इस लेख के माध्यम से आपको ये बताना चाहते हैं कि अगर आपको लाइसेंस खो गया है, तो उस घर बैठे कैसे बना सकते हैं और उसे कैसे अप्लाई कर सकते हैं.  

डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए दस्तावेज (Driving License in india)
डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करने के लिए (driving license) आपको कुछ दस्तावेजों का होना बेहद जरूरी है. इन दस्तावेजों में आपको फॉर्म-2 (LLD) में आवेदन, असली लाइसेंस, लाइसेंस की फोटोकॉपी, एफआईआर की कॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो, एज प्रूफ और एड्रेस प्रूफ की जरूरत पड़ेगी.

डुप्लिकेट लाइसेंस के लिए ऑनलाइन ऐसे करें अप्लाई (How to apply for Driving License)

  • डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले परिवहन की वेबसाइट या फिर आरटीओ की वेबसाइट पर जाएं.
  • इसके बाद वेबसाइट पर दिए ‘ऑनलाइन सर्विस’ के ऑप्शन को चुनें. उसके बाद ‘ड्राइविंग लाइसेंस रिलेटेड सर्विसेज’ पर जाएं.
  •  उसके बाद आप जिस राज्य से हैं उसको चुने. (how to download Driving License)
  • इसके बाद ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ के पेज पर जाएं और ‘सर्विसेज ऑन डीएल (रिनुअल/डुप्लीकेट/एईडीएल/आईडीपी/अदर) पर क्लिक करें.
  • फिर ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर और अपनी जन्म तारीख डालें.
  • इसके बाद मिलने वाली डीएल डिटेल्स से अपने ड्राइविंग लाइसेंस को चुन लें.
  • अपने राज्य का नाम और RTO को सेलेक्ट करें. फिर ‘डुप्लीकेट डीएल इशू’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • आप डीएल को अप्लाई करने की वजह बताएं.
  • बाद में फिर आप पहले भर चुके एप्लीकेशन फॉर्म और भुगतान के बाद मिलने वाली स्लीप को डाउनलोड कर लें.
  • इसके बाद आपको RTO के ऑफिस लेकर जाना है और वहां डॉक्यूमेंट्स को जमा करना है.
  • कुछ दिनों बाद आपका डुप्लिकेट ड्राइविंग लाइसेंस आपके घर आ जाएगा.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *