Wed. May 8th, 2024
furniture designer kaise bane

घर हो या ऑफिस हो या फिर कोई बड़ी कंपनी हो. हर जगह पर फर्नीचर की जरूरत तो होती ही है. फर्नीचर की जरूरत को पूरा करने का जिम्मा आजकल की बड़ी फर्नीचर बनाने वाली कंपनियों ने उठाया रखा है. यही कंपनियां फर्नीचर डिजाइनर (Furniture Designer) को हायर करने का काम भी करती हैं.

Furniture Designing एक ऐसी फील्ड बनकर उभरी है जिसकी आजकल काफी ज्यादा डिमांड बढ़ गई है. क्योंकि आजकल हर किसी को अपनी जरूरत के हिसाब से फर्नीचर चाहिए. अब वो जमाने चले गए हैं जब लोग दुकान पर जाकर बने-बनाए फर्नीचर लेकर आ जाया करते थे.

फर्नीचर डिजाइनर बनकर आप अपने करियर को ऊंची उड़ान दे सकते हैं. आपमे क्रियेटिविटी है तो आप इस फील्ड में अच्छा मुकाम पा सकते हैं.

फर्नीचर डिजाइनर क्या होते हैं? (What is Furniture Designing?) 

फर्नीचर डिजाइनर उन डिजाइनर को कहते हैं जो लोगों लोगों की पसंद और उनकी जरूरत के अनुसार फर्नीचर को डिजाइन कर सकते हैं. फर्नीचर में कई सारी चीजे बनाई जाती है. जैसे पलंग, अलमारी, किचन, सोफ़ा, कुर्सी, टेबल आदि.

फर्नीचर को डिजाइन करना एक कलात्मक कार्य है. एक फर्नीचर डिजाइनर आजकल इसे कंप्यूटर पर सॉफ्टवेयर के जरिए करते हैं. ये अपने क्लाइंट की जरूरत के मुताबिक फर्नीचर को डिजाइन करते हैं और डिजाइन फाइनल हो जाने पर वैसा ही फर्नीचर कारीगरों के द्वारा बनवाते हैं.

फर्नीचर डिजाइनर बनने के लिए योग्यता (Furniture Designing Eligibility) 

फर्नीचर डिजाइनर बनने के लिए आपको फर्नीचर कैसे बनता है, उसमें क्या मटेरियल इस्तेमाल किया जाता है, फर्नीचर के क्या डायमेंशन होते हैं इन सभी बातों के बारे में पता होना चाहिए.

इन सभी बातों के बारे में किसी व्यक्ति को पहले से तो पता नहीं होता है लेकिन इन सभी की बेसिक जानकारी के लिए आप फर्नीचर डिज़ाइनिंग का कोर्स जॉइन कर सकते हैं.

फर्नीचर डिज़ाइनिंग का कोर्स करने के लिए कोई खास योग्यता की डिमांड नहीं की जाती है. इसके लिए आप बस किसी भी विषय के साथ 12 वी पास हो. आपका एडमिशन फर्नीचर डिज़ाइनिंग इंस्टिट्यूट में हो जाएगा.

फर्नीचर डिजाइनर कोर्स (Furniture Designing Course) 

फर्नीचर डिजाइनर बनने के लिए भारत में कई सारे कोर्स कराए जाते हैं. अगर छोटे कोर्स की बात करें तो आपके शहर के ITI में इससे संबंधित सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स आपको मिल जाएंगे.

अगर आप फर्नीचर डिज़ाइनिंग में ग्रेजुएशन करना चाहते हैं तो इसके लिए विशेष तौर पर अलग से कोई कोर्स नहीं है. आपको इस काम को करने के लिए Interior Designing का कोर्स करना होगा. क्योंकि ये सारे कार्य इंटीरियर डिज़ाइनिंग के अंतर्गत ही आते हैं.

फर्नीचर डिज़ाइनिंग कॉलेज (Furniutre Designing College) 

फर्नीचर डिजाइनर बनने के लिए आपको कोर्स जॉइन करना होगा और कोर्स के लिए आपको किसी अच्छे कॉलेज की तलाश करनी होगी. देश में कुछ खास कॉलेज हैं जहां आप सीधे फर्नीचर से जुड़े पाठ्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं.

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद
इंस्टीट्यूट ऑफ फर्नीचर डिजाइनिंग, पटियाला
इंडियन प्लायवुड इंडस्टीज रिसर्च इंस्टीटयूट, बेंगलुरू
गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक इंस्टीटयूट, चंडीगढ़
एपीजे इंस्टीटयूट ऑफ डिजाइन, नई दिल्ली
एक्स्टीरियर−इंटीरियर, विभिन्न केन्द्र
साई स्कूल ऑफ इंटीरियर, नई दिल्ली

फर्नीचर डिजाइनर की सैलरी (Furniture Designing Salary) 

फर्नीचर डिजाइनर बनकर आप देश की बड़ी फर्नीचर कंपनियों और इंटीरियर डिजाइनर फर्म में नौकरी कर सकते हैं. फर्नीचर डिजाइनर के तौर पर आपकी शुरुआती सैलरी 10 से 15 हजार रुपये प्रतिमाह हो सकती है लेकिन आप काम सीखकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

भारत में फर्नीचर कंपनियां (Furniture Designing Companies) 

भारत में यदि आप फर्नीचर डिजाइनर बन जाते हैं तो कई सारी कंपनियां हैं जो आपको नौकरी दे सकती हैं. भारत की प्रमुख फर्नीचर कंपनियां हैं.

Godrej Interio
Zuari Furniture
Durian
Usha Lexus Furniture
Damro
Evok
Ikea
Hulsta
Wipro Furniture
Nilkamal Limited

इन सभी कंपनियों में एक आप एक फर्नीचर डिजाइनर के तौर पर नौकरी पा सकते हैं. इनमें आप अच्छी सैलरी के साथ जॉइन हो सकते हैं. इनमें काम करने से आपको अच्छा एक्सपोजर भी मिलेगा.

यह भी पढ़ें :

Footwear Designer Career : फुटवियर डिजाइनर कैसे बने, जानिए फुटवियर डिजाइनर की सैलरी?

Graphic Designer Career : क्रिएटिव हैं तो बनें ग्राफिक डिज़ाइनर, अच्छी सैलरी के साथ मिलेगी पहचान

फैशन डिज़ाइनर कैसे बनें, फैशन डिज़ाइनिंग कोर्स एवं बेस्ट कॉलेज?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *