Wed. Apr 24th, 2024
Image Source: pixabay.com

आप पहली बार म्यूचुअल फंड में निवेश करने जा रहे हैं तो यह जानना ज़रूरी है कि Mutual Funds कैसे खरीदें और कौन से फंड में पैसा लगाना आपके लिए फायदेमंद रहेगा. म्यूचुअल फंड को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से खरीदा जा सकता है. साथ ही यह भी जान लेना चाहिए कि म्यूचुअल फंड को खरीदते समय आपको कौन सी औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी.

जान लें म्यूचुअल फंड खरीदने की शर्तें (mutual fund buying terms)

म्यूचुअल फंड खरीदने के पहले आपको एक केवाईसी फॉर्म भरना होता है. इसके अलावा पासपोर्ट साइज़ फोटो के साथ ही एक आई कार्ड (पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लायसेंस में से किसी एक की प्रतिलिपि ) की कॉपी, पैन कार्ड नंबर और निवास प्रमाण-पत्र (ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, नया टेलीफोन बिल लैंडलाइन), नवीनतम बिजली बिल, नवीनतम गैस बिल आदि में से कोई एक) देना होगा. 

ऐसे खरीदें ऑफलाइन म्यूचुअल फंड

म्यूचुअल फंड को ऑफलाइन रूप से खरीदने में यदि आप इंट्रेस्टेड हैं तो किसी वित्तीय मध्यस्थ (financial intermediary) से सर्विस लेनी होगी. साथ ही आप अपने दस्तावेज लेकर एसेट मैनेजमेंट कंपनी के ऑफिस या फिर रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंट के कार्यालय में चले जाइए. इन दफ्तरों में आपको म्यूचुअल फंड को खरीदने और निवेश करने संबंधी पूरी जानकारी मिल जाएगी. 

ऑनलाइन तरीका भी जान लें (online mutual fund)

म्यूचुअल फंड को ऑनलाइन रूप से खरीदने के लिए सबसे पहले आपको म्यूचुअल फंड एसेट मैनेजमेंट कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा. वेबसाइट पर जाकर आपको एक अकाउंट ओपन कर एक यूजर आईडी और पासवर्ड तैयार कर लें.

इसके बाद आप अपनी पसंद से फंड चुन लें और इन्वेस्टमेंट की राशि भी बता दें. किसी प्रकार की समस्या या शंका का निवारण करने के लिए आप एसेट मैनेजमेंट कंपनी में फ़ोन करके भी मदद ले सकते हैं. 

म्यूचुअल फंड से कैसे करें निवेश (How to invest in mutual funds)

आप म्यूचुअल फंड्स में कई तरीके से इनवेस्ट कर सकते हैं. निवेश के सबसे मुख्य तरीकों में शामिल हैं बांड और शेयर मार्केट्स. इसके अलावा आप गोल्ड के साथ ही किसी अन्य माल (Commodities) में भी निवेश कर सकते हैं. कई प्रकार के फंड्स होते हैं और इनमें आप अपनी ज़रूरत के मुताबिक जानकर इनमें निवेश कर सकते हैं. 

मुख्य फंड्स की बात करें तो डेब्ट, इक्विटी और बैलेंस फंड में सबसे अधिक इनवेस्ट जाता है. इक्विटी फंड्स में निवेश करने के लिए सबसे अधिक विविधता पाई जाती है. 

क्या हैं म्यूचुअल फंड के फ़ायदे

जब कोई निवेशक बड़ा इनवेस्टमेंट न करना चाहे तो वह छोटे-छोटे यूनिट्स में अपना पैसा इनवेस्ट कर सकता है. म्यूचुअल फंड का एक और बड़ा फायदा यह भी है कि निवेशक मार्केट की अधिक जानकारी नहीं होते हुए भी वह अपना निवेश मामलों के विशेषज्ञों के हाथ में छोड़ देता है. निवेश मामलों के विशेषज्ञ ही आपको यह बताएंगे कि कब, कहां और कैसे आप अपना पैसा इनवेस्ट करें

(नोट: यह लेख आपकी जागरूकता और समझ बढ़ाने के लिए म्यूचुअल फंड मामलों के जानकार भोपाल निवासी दीपक गौतम से बातचीत के आधार पर साझा किया गया है. अधिक जानकारी के लिए किसी आर्थिक मामलों के जानकार की सलाह ज़रूर लें.)

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *