Thu. May 16th, 2024

2000 रुपये का नोट कैसे बदले, जानिए सरकार के नियम

2000 rs note

साल 2016 में भारत सरकार ने नोटबंदी करके 1000 और 500 रुपये के पुराने नोट को बंद किया था और 500 और 2000 रुपये के नए नोट लेकर आए थे. लेकिन साल 2023 में सरकार ने 2000 रुपये का नोट बंद करने की घोषणा कर दी है.

हाल ही में मई 2023 में भारत सरकार ने बाजार से सभी 2000 रुपये के नोट को वापस लेने की घोषणा कर दी है. अगर आपके पास भी 2000 रुपये के नोट हैं तो आप तय समय के भीतर इन नोट को नियम के अनुसार बदल सकते हैं.

2000 के नोट कहाँ बदलें? (How to change 2000 rs note?) 

RBI के गवर्नर शक्तिकान्त दास ने बताया कि जिनके पास भी 2000 रुपये के नोट हैं वो अपने नजदीकी बैंक की ब्रांच पर जाकर नोट बदल सकते हैं, आप चाहे तो दूसरी ब्रांच पर भी इन नोट को बदला सकते हैं.

इसके अलावा आप चाहे तो इन्हें अपने अकाउंट में सीधे तौर पर डिपाजिट भी करवा सकते हैं. शक्तिकान्त दास ने कहा कि आपको नोट बदलवाने के लिए किसी भी तरह के दस्तावेज की जरूरत नहीं है. हालांकि इसके साथ ही एक नियम है जिसका पालन आपको जरूर करना होगा.

2000 के नोट को कैसे बदलें? (2000 Rs note change process)

2000 रुपये के नोट को बदलने के लिए आप अपनी ही बैंक जहां आपका अकाउंट है वहाँ जाकर अपने अकाउंट में पैसा जमा कर सकते हैं, इसके अलावा किसी भी नजदीकी बैंक पर जाकर आप अपने पैसों को बदलवा सकते हैं.

2000 रुपये के नोट को बदलवाने के लिए आपको किसी भी तरह का कोई दस्तावेज दिखाने की जरूरत नहीं है. लेकिन ये नियम तभी तक लागू होता है जब तक आपके द्वारा जमा की गई रकम 50,000 रुपये से ज्यादा न हो.

अगर आप बैंक में अपने खाते में 50,000 रुपये से ज्यादा की रकम जमा कर रहे हैं तो आपको अपना पैन कार्ड बैंक को दिखाना होगा. ये नियम किसी भी तरह के कैश को जमा करने पर भारत में लागू होता है.

2000 के नोट कब तक बदलवा सकते हैं? (Last date to change 2000 rs note?) 

आपके मन में एक सवाल जरूर आ रहा होगा कि आप कब तक 2000 रुपये के नोट को कब तक बदलवा सकते हैं? सरकार द्वारा 2000 रुपये के नोट को बदलवाने की अंतिम तारीख 30 सितंबर 2023 है. यानी आप अपना पैसा 30 सितंबर तक अपने नजदीकी बैंक में जाकर बदलवा सकते हैं.

23 मई से 30 सितंबर के बीच 2000 रुपये के नोट बदले और जमा किए जा सकेंगे. आप एक दिन में 2 हजार रुपये के 10 नोट यानी 20 हजार रुपये तक बदलवा सकते हैं. लेकिन यदि आप अपने अकाउंट में पैसा जमा करना चाहते हैं तो उसकी कोई लिमिट नहीं है. आप 50 हजार से ज्यादा की रकम पैन कार्ड दिखाकर अपने अकाउंट में जमा कर सकते हैं.

आपके पास यदि 2000 रुपये के नोट हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है. सरकार ने इन्हें बंद जरूर किया है लेकिन आप इन्हें बैंक से बदलवा सकते हैं या फिर अपने अकाउंट में जमा करके ATM या फिर किसी और माध्यम के जरिए निकाल सकते हैं. मतलब आपका पैसा आपका ही रहेगा, व्यर्थ नहीं जाएगा.

यह भी पढ़ें :

Dream 11 से पैसा कैसे कमाएं, Dream 11 की कमाई कैसे होती है?

इन तीन बैंक में नहीं डूबेगा आपका पैसा, RBI ने जारी की लिस्ट

UPI Transaction पर भी लगेगा पैसा, जानिए कितने पेमेंट ट्रांसफर पर देना होगा चार्ज

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *