Sun. May 5th, 2024
telangana tourist place

भारत के दक्षिण पूर्व में बसा एक खूबसूरत राज्य तेलंगाना है. तेलंगाना 2 जून 2014 (Telangana Formation Day) को आंध्रप्रदेश से अलग हुआ था और भारत का 29वां राज्य बना. 2 जून को तेलंगाना का स्थापना दिवस मनाया जाता है और इस मौके पर हम आपको तेलंगाना की खूबसूरत जगहों (Best tourist place in telangana) के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप घूमने जा सकते हैं.

तेलंगाना एक राज्य है और यहाँ पर्यटन की दृष्टि से काफी कुछ है. अगर आप तेलंगाना जा रहे हैं तो आपको यहाँ घूमने के लिए एक हफ्ते से भी ज्यादा का समय देना होगा. यहाँ पर कई शहर है जो प्रकृति और इतिहास को सँजोये हैं साथ ही आज के तकनीक को भी साथ लेकर चल रहे हैं.

1) हैदराबाद में घूमने के स्थान (Hyderabad Tourist Place)

हैदराबाद पहले आंध्रप्रदेश की राजधानी हुआ करता था लेकिन तेलंगाना से विभाजन के बाद हैदराबाद आंध्रप्रदेश से तेलंगाना में चला गया. हैदराबाद में घूमने के कई स्थान है. आप यहाँ पर रामोजी फिल्म सिटी देख सकते हैं, चारमीनार देख सकते हैं, गोलकुंडा किला देख सकते हैं और साथ ही हैदराबादी बिरयानी का स्वाद भी चख सकते हैं. हैदराबाद के प्रमुख पर्यटक स्थल हैं:

– चार मीनार
– फलकनुमा पैलेस
– चौमहल्ला पैलेस
– मक्का मस्जिद
– आसमान गढ़ पैलेस
– तारामती बारादरी
– आनंद बुद्ध विहार
– बिड़ला मंदिर
– जगन्नाथ मंदिर

2) वारंगल में घूमने के स्थान (Warangal Tourist Place)

वारंगल तेलंगाना का एक प्रमुख स्थान है. विदित है कि यहाँ शासन करने वाले काकतीय लोग कला के शौकीन थे. काकतीय राजाओं ने पूरे शहर में कई मंदिरों और प्रभावशाली किलों का निर्माण किया था. इसके बाद मुगल बादशाह औरंगजेब ने 1687 में गोलकुंडा सल्तनत के हिस्से में वारंगल का अधिग्रहण किया था. वारंगल के दर्शनीय स्थल हैं :

– हजार स्तम्भ मंदिर
– वारंगल का किला
– भद्राकाली मंदिर
– रामअप्पा मंदिर

3) भद्राचलम में घूमने के स्थान (Tourist Place in Bhadrachalam)

भद्राचलम गोदावरी नदी के किनारे बसा एक छोटा सा शहर है. इस शहर को भगवान राम और माता सीता का सांसारिक निवास स्थान माना जाता है. ये स्थान भगवान राम से जुड़ा हुआ है इसलिए इसे हिंदुओं का प्रमुख स्थल माना जाता है. भद्राचलम के दर्शनीय स्थल हैं:

– जटायु
– डममुगुडेन
– पक्का

4) निजामाबाद में घूमने के स्थान (Nizamabad Tourist Place)

निजामाबाद को पहले इंद्रपुरी के नाम से भी जाना जाता था. यहाँ पहले इन्द्र वल्लभ पंथ वासरा इन्द्र सोम का शासन हुआ करता था जिसे नाम पर इसे इंदुरु या इंद्रपुरी कहा जाता था लेकिन बाद में मुस्लिम शासन होने पर इसका नाम निजामाबाद कर दिया गया. निजामाबाद के दर्शनीय स्थल हैं:

– हनुमान मंदिर
– नीला कांतेश्वर मंदिर
– खली रामालयम मंदिर
– सरस्वती मंदिर

5) आदिलाबाद में घूमने के स्थान (Adilabad Tourist Place)

आदिलाबाद को पहले एडुलापुरम कहा जाता था. बाद में इस पर आदिल शाह के नाम पर इसका नाम आदिलाबाद पड़ा. आदिलाबाद राज्य का दूसरा सबसे बड़ा जिला है और इस पर मौर्य, भोसले, मुगलाओं सहित कई उत्तर भारतीय राजवंशों ने शासन किया था. आदिलाबाद के दर्शनीय स्थल हैं:

– कॉर्टिकल फाल्स
– कलवा नरसिंहा स्वामी मंदिर
– आमपल्ली सीता राम मंदिर

6) मेडक में घूमने के स्थान (Medak Tourist Place)

मेडक से जुड़ा एक रोचक इतिहास है. ऐसा माना जाता है कि इस शहर का मूल; नाम सिद्धपुरम था, जिसे बाद में बदलकर गुलशनाबाद कर दिया गया. काकतीय वंश के शासनकार के दौरान शहर प्रगति पर था. काकतीय रत्न प्रताप रुद्र ने मेडक की रक्षा के लिए शहर के चारों ओर एक किला बनवाया था. यहाँ के दर्शनीय स्थल की बात करें तो उनमें पोचारम जंगल और वन्य जीव अभ्यारण है.

7) नलगोंडा में गुमने के स्थान (Nalgonda Tourist Place)

नलगोंडा एक ऐतिहासिक स्थान है जिसमें नल का अर्थ काला और गोंडा का अर्थ है पहाड़ी. नलगोंडा पहले आंध्रप्रदेश का हिस्सा हुआ करता था. यहाँ पर यदि आप घूमना चाहते हैं मटटमपल्ली, यादगिरीगुट्टा, वडापल्ली आदि में घूम सकते हैं.

तेलंगाना एक बहुत बड़ा राज्य है जिसे एक-दो दिन में घूम पाना और यहाँ के दर्शनीय स्थलों को देख पाना संभव नहीं है. अगर आप विविधता के साथ किसी राज्य को घूमना चाहते हैं तो आप तेलंगाना जरूर जाइए. यहाँ ऐतिहासिक चीजें, आईटी हब, फिल्म सिटी, वन्य जीव अभ्यारण और नेशनल पार्क और भी बहुत कुछ है.

यह भी पढ़ें :

मालदीव छुट्टी मनाने कैसे जाएं, मालदीव जाने का खर्च

बाइक से लद्दाख कैसे जाएं, लद्दाख जाने में कितना खर्चा आता है?

Best Tourist Place in Manali: मनाली कैसे जाएं, मनाली में घूमने की जगह कौन सी हैं?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *