Mon. Apr 29th, 2024

Aadhar Card: कहीं आपका आधार कार्ड असली है या नकली, घर बैठे ऐसे चेक करें

Aadhaar Card: आज के समय में आधार कार्ड हर व्यक्ति के लिए जरुरी हो गया है. आधार कार्ड आपकी पहचान और स्थानीय निवास का प्रमाण है. इसके अलावा सरकार की योजनाओं के लाभ लेने और किसी संस्थान में एडमिशन या फिर कोई और अधिकारिक काम हो. इसके लिए आधार कार्ड अनिवार्य हो गया है. ऐसे में यह जानना जरुरी हो गया है कि आपका आधार कार्ड असली है या नकली. कई बार देखा गया है कि आपके पास जो आधार कार्ड मौजूद होता है वो नकली होती है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि आप कैसे असली और नकली आधार कार्ड की पहचान कर सकते हैं.

UIDAI की साइट पर करें विजिट
अपने आधार कार्ड के असली और नकली होने की पहचान करने के लिए सबसे पहले वेरिफाई आधार के विक्लप पर क्लिक करें या फिर UIDAI की साइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/check-aadhaar-validity पर क्लिक करें. फिर आधार नंबर और कैप्चा डालकर सबमिट करें. इसके बाद कार्ड धारक की जानकारी को भरे. इसके बाद आधार सर्विस के तहत दिए गए Verify an Aadhaar Number विकल्प पर क्लिक करें. फिर आधार धारक का आधार नंबर दर्ज करें. इसे आप आधार से मेल कराकर पता लगा सकते हैं कि वह आधार असली है या नकली…..

क्यूआर कोड स्कैनर
अपने आधार कार्ड की असली और नकली की पहचान करने के लिए क्यूआर कोड स्कैन करना दूसरा तरीका है. बता दें सभी आधार कार्ड पर एक क्यूआर कोड होता है, जोकि आधार कार्ड के असली और नकली होने की पहचान करता है. इस क्यूआर कोड को स्कैन करने पर आधार पर दी गई पूरी जानकारी दिखती है. इस क्यूआर कोड को स्कैनर या गूगल लेंस एप से स्कैन कर सकते हैं. इस दौरान अगर किसी के आधार कार्ड पर दी गई जानकारी अगर कार्ड धारक से मेल नहीं खाती है, तो इसका मतलब है कि कार्ड नकली है.

होलोग्राम स्टीकर
इसके साथ आधार कार्ड की असली और नकली की पहचान करने का एक और तरीका है. दरअसल हर आधार कार्ड पर एक होलोग्राम स्टीकर भी होता है, जिससे आधार कार्ड के असली और नकली होने का पता चल पता है.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *