Mon. Apr 29th, 2024

घर सजाने के लिए खरीदना चाहते हैं फर्नीचर, Delhi-NCR के इन सस्ते बाजारों का एक बार जरूर करें VISIT

Delhi-NCR Furniture Market: हर इंसान का सपना होता है कि उसका घर सुंदर दिखे और वह अपने घर को सुंदर दिखाने और बेहतर लुक देने के लिए बाजारों में से एक से बढ़कर एक चीजें चुनकर घर लाते हैं. ऐसे में आप भी अपने घर को सुंदर बनाने के लिए ट्रेंड के हिसाब से फर्नीचर और सामान खरीदना चाहते हैं, लेकिन बजट ज्यादा होने की वजह से आप फर्नीचर नहीं खरीद पाते हैं. ऐसे में आज हम आपको दिल्ली-एनसीआर के कुछ ऐसे बाजारों के बारे में बताएंगें, जहां आपको घर सजाने के लिए फर्नीचर और बाकि सामान कम बजट और अच्छी क्वालिटी में मिल जाएगा इन बाजारों में आप शीशे, क्रॉकरी और घर सजाने के लिए एक से बढ़कर एक समान आराम से सस्ते में खरीद सकते हैं आइए जानतें हैं ऐसे बाजार कौन से हैं, जहां आपको ये सारा सामान मिल जाएगा….

Best Furniture Markets In Gurgaon | LBB, Delhi

कीर्ति नगर मार्केट
इस मार्केट को एशिया का सबसे बड़ा फर्नीचर बाजार कहा जाता है. इस मार्केट में आप सोफा सेट, डाइनिंग टेबल, मॉड्यूलर किचन, कैबिनेट, वार्डरोब और डिजाइनर फिटिंग से लेकर ऑफिस फर्नीचर तक सब कुछ कम बजट में खरीद सकते हैं. वहीं, इस मार्केट में आपको 500 से अधिक रिटेलर और थोक विक्रेताओं मौजूद हैं, जहां सस्ते में सारा सामान मिल जाएगा. अगर नए घर और नए ऑफिस के लिए कुछ भी फर्नीचर चाहिए तो एक बार कीर्ति नगर मार्केट में जरूर जाएं. आपको बता दें ये मार्केट सोमवार को बंंद रहती है.

कैसे पहुंचें
कीर्ति नगर मार्केट में पहुंचने के लिए पहले आप दिल्ली मेट्रो से कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन पहुंचे. वहां से आप ई-रिक्शा या ऑटो लें ले. उसके जरिए मेट्रो स्टेशन से केवल 10 मिनट में बाजार पहुंच जाएंगे.

7 Must Consider Wholesale Furniture Market in Delhi for Royal and Affordable Furniture

पंचकुइयां रोड फर्नीचर मार्केट
दिल्ली में एक और फर्नीचर मार्केट फेमस है, जो पहाड़गंज इलाके में स्थित है. इस मार्केट को पंचकुइयां रोड फर्नीचर बाजार से जाना जाता है. ये मार्केट 90 के दशक से लोगों के बीच काफी फेमस है. यहां पर लोगों का काफी पसंदीदा फर्नीचर मिलता है. यहां से आप अपना घर सजाने के लिए ट्रेडिशनल राजस्थानी टेबल से लेकर लकड़ी से बना हर सामान खरीद सकते हैं. अगर आप विंटेज पीस से अपना घर सजाना चाहते हैं तो इस मार्केट में एक बार जरूर जाएं. ये मार्केट सोमवार को बंद रहेगा.

कैसे पहुंचें
पंचकुइयां रोड फर्नीचर मार्केट में पहुंचने के लिए आपको आरके आश्रम मार्ग मेट्रो स्टेशन पहुंचना होगा, जहां से मार्केट 1 किलोमीटर दूर है. यहां तक आप आसानी से पैदल चलकर भी जा सकते हैं.

7 Lesser-Known Furniture Markets In Delhi NCR That You May Not Have Not Known About | WhatsHot Delhi Ncr

गुरुग्राम का बंजारा मार्केट
एनसीआर की गुरुग्राम का फेमस बंजारा मार्केट फर्नीचर, घरेलू सामान के लिए फेमस है. ये मार्केट सेक्टर 54 में स्थित है. इस मार्केट में आपको घर या ऑफिस में रखने के लिए फर्नीचर, घरेलू सामान और सजावट की चीजें आसानी से मिल जाएंगी. इस मार्केट में आप फर्नीचर के अलावा आप सिरेमिक बर्तन, पर्दे, अलमारियां, फ्रेम, विंटेज डिजाइनिंग के शीशे भी खरीद सकते हैं. जोकि बेहद कम कीमत में और यहां आप जमकर मोलभाव भी कर सकते हैं. ये मार्केट सप्ताह के सातों दिन खुला रहता है.

कैसे पहुंचें
गुरुग्राम का बंजारा मार्केट पहुंचने के लिए आपको सेक्टर 54 मेट्रो स्टेशन पर पहुंचना होगा. वहां से सिर्फ 3 मिनट की दूरी पर बंजारा मार्केट स्थित है.

7 Must Consider Wholesale Furniture Market in Delhi for Royal and Affordable Furniture

दिल्ली का जेल रोड मार्केट
जेल रोड मार्केट पश्चिमी दिल्ली में स्थित है. ये मार्केट हरी नगर से तिलक नगर तक फैला हुआ है. जेल रोड मार्केट में आपको एक लंबी कतार में दुकानें देखने को मिल जाएंगी. यहां पर हर दुकान पर तरह-तरह की वैरायटी वाले फर्नीचर व घरेलू सामान आसानी से उपलब्ध होंगे. यहां से आप अपने घर को सजाने के लिए डिजाइनर पर्दे, गद्दे, घड़ियां, लाइटें कम बजट में खरीद सकते हैं. जेल रोड मार्केट बुधवार को बंद रहती है.

कैसे पहुंचें
जेल रोड मार्केट आने के लिए आप तिलक नगर मेट्रो स्टेशन पहुंचेंगे. इसके बाद वहां से मार्केट जाने के लिए आप ऑटो कर सकते हैं.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *