Fri. May 3rd, 2024

AI की मदद से बनाए Short Video & Reels, करें तगड़ी कमाई

AI Video Edit

Youtube, Facebook और Instagram ये तीन प्लेटफॉर्म ऐसे हैं जहां आपको वीडियो की भरमार दिखाई देगी. आजकल शॉर्ट विडिओ और Reels का जमाना है तो अधिकतर लोग इन्हीं पर मेहनत कर रहे हैं. अगर आप भी Short Video या Reels बनाकर पैसा कमाना चाहते हैं तो आप AI की मदद लेकर अपना वीडियो तैयार कर सकते हैं. 

AI बहुत ही कम समय में आपके वीडियो को तैयार करने में मदद करेगा और फिर आप उसे फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब तीनों जगह पर अपलोड करके पैसा कमा सकते हैं. 

AI Video कैसे बनाए? (How to make AI Video?)

आप वीडियो पहली बार बना रहे हैं या फिर वीडियो बनाने के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो पहले हम ये जान लेते हैं कि कोई भी वीडियो कैसे बनाया जाता है. 

1) वीडियो बनाने के लिए सबसे पहले स्क्रिप्ट चाहिए होती है. 

2) इसके बाद आपके वीडियो के लिए आवाज चाहिए होती है 

3) आवाज के साथ-साथ ही आपको फ़ोटो, विडिओ फुटेज चाहिए होती है. 

मोटे तौर पर किसी भी वीडियो को बनाने के लिए ये तीन एलीमेंट काफी होते हैं. इन तीनों चीजों को पाने के लिए या तो आप खुद मेहनत कर सकते हैं या फिर AI को काम पर लगाकर स्मार्टवर्क कर सकते हैं. 

इंटरनेट पर कई ऐसे प्लेटफॉर्म हैं जो आपको ये तीनों चीजें उपलब्ध कराते हैं. लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि AI की मदद से आप पूरी तरह वीडियो नहीं बना सकते. थोड़ी सी मेहनत आपको भी करना होगी.  

1) टॉपिक खोजें (Find the topic)

किसी भी वीडियो को बनाने का पहला स्टेप ये है कि आप अपने वीडियो के लिए टॉपिक खोजें.  जैसे आपका कोई इंस्टाग्राम पेज है और आप उसके लिए रील्स बनाना चाहते हैं तो आपको ये तय करना होगा कि आप उस किस तरह की Reels डालना चाहते हैं. 

अब मान लेते हैं कि आप अपने पेज पर Motivation वाली Reels डालना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Motivational Quotes या Motivational Stories की जरूरत होगी. 

इसी तरह यदि आप Fitness Tips देना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Fitness Tips की जरूरत होगी. इसी तरह अपने टॉपिक के बारे में सोचे और अपने खुद के लिए कोई कैटेगरी तैयार करें. 

2) AI से कंटेन्ट कैसे बनवाएं? (How to create content with chatGPT?)

आपने अपने पेज के लिए टॉपिक तय कर लिया तो अगला स्टेप आता है आपके वीडियो के लिए कंटेन्ट या स्क्रिप्ट निकालने का. इसके लिए आप ChatGPT या फिर Bard की मदद ले सकते हैं जो आपको बेहतर कंटेन्ट देने में सक्षम है. 

इस फ़ोटो में आप देख सकते हैं कि कैसे सिर्फ एक कमांड देकर आप ChatGPT से 100 सुविचार लिखवा सकते हो वो भी सिर्फ एक मिनट में.  इसी तरह आप दूसरे टॉपिक की जानकारी भी ChatGPT से हिन्दी में लिखवा सकते हो और उसका इस्तेमाल कर सकते हो. 

2) AI Voice कैसे बनाए? (How to create an AI Voice?)

Voice के लिए आप खुद Voice Over कर सकते हैं. लेकिन अगर आप Voice Over नहीं करना चाहते हैं तो आप AI की मदद से voice over कर सकते हैं. 

इसके लिए इंटरनेट पर काफी सारी वेबसाइट हैं लेकिन अगर आप हिन्दी में अच्छी तरह Voice Over करना चाहते हैं तो नीचे आप कुछ Best AI Voice Over Website को देख सकते हैं. 

https://elevenlabs.io/

https://www.uberduck.ai/

https://app.heygen.com/

https://lovo.ai/

इन वेबसाइट पर आप Male और Female Voice हिन्दी में सिर्फ लिखकर पा सकते हैं.   

3) AI Photo & Video Generate कैसे करें? (How to generate AI Photo & Video?)

अब आपके पास Voice आ गई है तो आपका फाइनल स्टेप है फ़ोटो और विडिओ फुटेज खोजने का. इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. 

अगर आप AI Photos Generate करना चाहते हैं तो उसके लिए इंटरनेट पर काफी सारी वेबसाइट है. इनकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं.  

https://hotpot.ai/art-generator

https://www.veed.io/tools/ai-image-generator

https://pixlr.com/ai/ai-image-generator/

https://www.visme.co/ai-image-generator/

https://www.hypotenuse.ai/ai-image-generator

इन सभी वेबसाइट पर आप सिर्फ एक कमांड देकर फ़ोटो को जनरेट कर सकते हैं. फिर इसी फ़ोटो का इस्तेमाल आप अपनी वीडियो में कर सकते हैं. इसके अलावा काफी सारी वेबसाइट ऐसी है जिन पर आप Natural Photos और Video को डाउनलोड कर सकते हैं. 

https://www.freepik.com/

https://www.pexels.com/

https://pixabay.com/

https://unsplash.com/

4) Video Edit कैसे करें? (How to Edit Video?)

वीडियो का फाइनल स्टेप है Video को Edit करना. इसके लिए आप चाहे तो किसी Online Video Editing कर सकते हैं. या फिर किसी सॉफ्टवेयर या एप का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Video Edit करने में आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी क्योंकि ये काम AI अच्छी तरह नहीं कर सकता. इसके लिए आप थोड़ी क्रियेटिविटी लगाएं और अपना वीडियो एडिट करे. 

Video Edit करने के लिए आप Canva का इस्तेमाल कर सकते हैं जो एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है या फिर आपके फोन में आने वाले किसी भी Video Editing का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

आपका वीडियो पूरी तरह बन जाए तो आप उसे फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब तीनों जगह अपलोड कर दें. उसमें सही तरीके से Title, tag और Description का इस्तेमाल करें. अगर आप लगातार वीडियो अपलोड करते रहते हैं तो और लोग उन्हें पसंद करते हैं तो जल्द ही आपका चैनल ग्रो होने के चांस रहेंगे. एक बार आपका पेज या चैनल मनिटाइज़ हो जाएगा तो आप उसकी मदद से पैसा कमा पाएंगे.  

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *