Fri. May 3rd, 2024

मनोकामना पूर्ति के हनुमान जी के उपाय: मंगलवार को करें बजरंगबली के ये उपाय, किस्मत बदल जाएगी आपकी

मंगलवार के दिन हनुमान जी के उपायमंगलवार के दिन हनुमान जी के उपाय

आज सप्ताह का दूसरा दिन यानी की मंगलवार है. (How to worship Hanumanji on Tuesday) आज का दिन हनुमान भक्तों के लिए अतिमहत्वपूर्ण माना जाता है. मंगलवार का दिन बजरंगबली को अतिप्रिय भी है.(Which day is good for Hanuman Puja)

बता दें कि मंगलवार के दिन शिव जी के 11वें अवतार के रूप में अवतरित (hanuman shiva avatar) श्री हनुमान जी महाराज का जन्मदिन रहा है.

हनुमान जी कलयुग के देवता हैं और वे आज जीवंत हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हनुमान जी की जयंती नहीं बल्कि उनका जन्मदिवस मनाया जाता है. 

मंगलवार के दिन हनुमान जी के दर्शन करने से विशेष लाभ होता है. (Why Tuesday is Hanuman day) आज सुबह ही यदि स्नानादि से निवृत्त होकर हनुमान को सिंदूर, चोला और गुड़ व चने का प्रसाद चढ़ाकर दिन की शुरुआत की जाए तो हर अंजनि पुत्र हर बिगड़े से बिगड़े काम को ना केवल संवारते हैं बल्कि जीवन में पहले से चली आ रही बाधाओं को दूर कर अपने भक्तों का जीवन बदल देते हैं.

कैसे करें मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा? (Mangalwar ko vrat kaise karen hanuman puja)

वे लोग जिनके बिगड़े हुए काम नहीं बन पा रहे हैं या फिर सालों से किसी रोग, कष्ट या कर्ज इत्यादि की समस्या से जूझ रहे हैं तो मंगलवार के दिन कुछ खास उपायों के जरिए आप ना केवल अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं बल्कि जीवन में बजरंगबली की विशेष कृपा अर्जित कर सकते हैं.

 


मंगलवार के दिन हनुमानजी के कुछ खास उपाय (Mangalwar ko bajrangbali ke upay bataiye)

मंगलवार के दिन हनुमान जी का व्रत रखें. दैनिक दिनचर्या से हटकर जरा जल्दी उठें और सुबह नहा-धोकर नजदीकी हनुमानजी के मंदिर जाएं. मंदिर पहुंचकर बाबा के हाथ जोड़ें और उन्हें साष्टांग दंडवत करें. इसके बाद  बाबा के साथ घी का दीपक जलाकर पुन: हाथ जोड़ें.

 

-बाबा को दीपक जलाने के आपने हनुमान जी को चोला चढ़ाने का जो सामने लाएं उसे सामने रखें और अपनी मनोकामना दोहराएं. इसके बाद बाबा सिंदूर चढ़ाएं. स्वयं चढ़ा सकें तो उत्तम होगा.

-चोला चढ़ाते हुए हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ें. जनेऊ, फूल-माला, अगरबत्ती लगाएं और फिर गुड़ व चने का भोग लगाकर हनुमान जी की आरती करें.

-पूजन होने के बाद बाबा के सामने अपनी प्रार्थना रखें और मन ही मन आर्त भाव से जो भी काम नहीं बन रहा हो उसके लिए बाबा से पुकार लगाएं.

-किसी आर्थिक संकट में हैं तो छुटकारे के लिए मंगलवार को बंदरों को गुड़, चना, मूंगफली या केला आदि का प्रसाद दें. बंदर ना मिलें तो किसी गरीब इन चीजों का दान करें. इस उपाय को 11 मंगलवार तक सतत करें.

-मंगलवार के अलाव आप घर में सुख-समृद्धि के लिए और कलह-क्लेश से निपटने के लिए शनिवार के दिन भी कुछ खास उपाय कर सकते हैं-

-इसमें हनुमान मंदिर में बजरंगबली की विशेष पूजा करें. 21 दिन तक मंगलवार को गुड़-चने का भोग अर्पित करें इसके अतिरिक्त 21 वें मंगलवार को विशेष पूजा का आयोजन करें और परिवार के साथ पूजा की योजना बनाएं.

-इस दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाकर व्रत भी रखें.

-कार्यक्षेत्र या निजी जीवन में शत्रुओं से परेशान हैं तो मंगलवार बजरंगबाण का पाठ 21 मंगलवार तक करें. यह एक बेहद प्रभावशाली उपाय है.

-मान लीजिए किसी गंभीर रोग से परेशान हैं तो मंगलवार को एक पात्र में जल लेकर उसे हनुमान जी की प्रतिमा के पास रखें और वहीं वहीं बैठकर हनुमान बाहुक का पाठ करें. यह भी बहुत प्रभावशाली उपाय है.

-जब हनुमान बाहुक का पाठ पूरा हो जाए तो इस जल को ग्रहण कर लें और इसके बाद दूसरा जल भरकर रख दें. ऐसा लगातार 21 मंगलवार तक करें इससे व्यक्ति के गंभीर से गंभीर रोग दूर हो जाएंगे.

By विजय काशिव

ज्योतिषी

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *