Fri. May 3rd, 2024

नंबर सेव किए बिना करें Whatsapp message, जानिए तीन तरीके

whatsapp without number save massage

Whatsapp पर किसी नए व्यक्ति को आपको मैसेज भेजना होता है तो उसके लिए आपको उसका नंबर सेव करना होता है. लेकिन यदि आप बिना नंबर सेव किये मैसेज करना चाहते हैं तो उसके लिए भी कई तरीके हैं.

बिना नंबर सेव किए भी आप Whatsapp पर किसी व्यक्ति को मैसेज भेज सकते हैं. ये काफी आसान है और इसके तीन तरीके हैं. अगर आप बिना नंबर सेव किए मैसेज भेजना चाहते हैं तो इन तीनों तरीकों को ध्यान से पढ़ें.

Trick 1 : Via Web Browser

आप अपने मोबाईल या कंप्यूटर के वेब ब्राउजर के माध्यम से भी किसी अंजान नंबर को बिना सेव किए सीधे Whatsapp से मैसेज कर सकते हैं.

– इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में Browser Open करें.
– इसके बाद इस लिंक को अपने ब्राउजर में टाइप करें. http://wa.me/91xxxxxxxxxx
– इसमें XXXXXXXX की जगह पर वो नंबर लिखें जिसे आप मैसेज भेजना चाहते हैं.
– इसके बाद आपको Whatsapp Screen पर Redirect कर दिया जाएगा.
– Continue to Chat के ऑप्शन पर क्लिक करें.
– इसके बाद Chat Window खुल जाएगी और जिस नंबर पर आप मैसेज करना चाहते हैं उसे मैसेज करने का ऑप्शन आ जाएगा.

Trick 2 : Via Truecaller

बिना नंबर सेव किए whatsapp करने का दूसरा तरीका है Truecaller के जरिए. Truecaller के जरिए आप किसी अंजान नंबर से व्यक्ति के नाम की पहचान कर सकते हैं. लेकिन इसी के जरिए आप उसे Whatsapp पर बिना नंबर सेव किए मैसेज भी कर सकते हैं. इसका तरीका बड़ा ही आसान है.

– इसके लिए सबसे पहले Truecaller App को अपने फोन में ओपन करें.
– इसके बाद उस नंबर को सर्च करें जिसे आप Whatsapp पर मैसेज करना चाहते हैं.
– Truecaller पर उस व्यक्ति की Profile खुल जाएगी.
– इसी में नीचे Scroll करने पर Whatsapp का icon आएगा उस पर क्लिक करें.
– इसके बाद आप सीधे Whatsapp Chat Window पर पहुँच जाएंगे.
– अब आप उस नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं.

इस तरह आप बिना नंबर सेव किए Truecaller की मदद से किसी नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं .

Trick 3 : Siri Shortcut (For Apple Users)

तीसरा जो तरीका है वो केवल Apple users के लिए हैं. ये अपने फोन के Voice Assistant SIRI की मदद से Whatsapp पर बिना नंबर सेव किए मैसेज कर सकते हैं.

– सबसे पहले अपने iPhone में Shortcut App खोलें.
– Add Shortcut बटन पर टैप करें.
– अब Whatsapp to non contact shortcut इंस्टॉल करें.
– अब आपको Choose Recipient वाला एक Pop up दिखाई देगा।.
– इसमें उस नंबर को लिखें जिसमें आप मैसेज करना चाहते हैं.
– इसके बाद चैट विंडो खुल जाएगी और आप उस व्यक्ति को मैसेज कर पाएंगे.

इस तरह आप अपने iPhone पर भी बिना नंबर सेव किए किसी अनजान नंबर पर Whatsapp मैसेज कर सकते हैं.

ये तीनों ही बड़े आसान तरीके थे Whatsapp पर बिना नंबर सेव किए मैसेज करने के लिए लिए. यदि आप किसी व्यक्ति का नंबर सेव किए बिना उसे Whatsapp पर मैसेज करना चाहते हैं तो आपको इसमें कोई एक तरीका अपनाना चाहिए.

ऐसा करके आप उस व्यक्ति से अपनी पहचान छुपा सकते हैं, अपनी प्रोफाइल पिक्चर छुपा सकते हैं, अपने स्टेटस छुपा सकते हैं. मतलब जरूरी नहीं कि किसी व्यक्ति को मैसेज करने के लिए आपको उसका नंबर सेव ही करना पड़े. आप नंबर को सेव किए बिना भी मैसेज कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

Whatsapp से Digilocker के Document कैसे Download करें?

8 गलतियों से बैन हो सकता है Whatsapp Account, 20 लाख अकाउंट हो चुके हैं बंद

Android हो या iPhone, इस तरह करें Whatsapp Message Schedule

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *