Fri. Apr 26th, 2024

Hyundai Creta Review : हुंडई क्रेटा कार फीचर, हुंडई क्रेटा की कीमत

खुद की कार हो और लंबी सैर हो. ऐसा सपना हर व्यक्ति का होता है. लेकिन किसी व्यक्ति के लिए एक अच्छी कार (Best car in budget) चुनना काफी मुश्किल काम होता है. क्योंकि एक तरफ बजट होता है तो दूसरी ओर कार के फीचर्स होते हैं. वैसे आप चाहे तो कम बजट में अच्छे फीचर्स वाली कार हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) खरीद सकते हैं. ये कम बजट में अच्छे फीचर और अच्छे लुक के साथ आती है.

हुंडई क्रेटा रिव्यू (Hyundai Creta Review)

हुंडई कंपनी की तरफ से लॉंच की गई हुंडई क्रेटा अपने पहले वाले वर्जन का अपग्रेड वर्जन है जिसे भारत में सबसे पहले शाहरुख खान ने खरीदा था. लोगों को काफी समय से इसका इंतज़ार था. हुंडई मोटर्स ने इसे ऑटो एक्स्पो 2020 (Auto Expo 2020) में प्रदर्शित किया था.

हुंडई क्रेटा इंजन (Hyundai Creta Engine)

हुंडई क्रेटा पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में उपलब्ध है. हुंडई क्रेटा में नए 1.4 टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन 140 bhp का पावर और 242 Nm का टोर्क जरनेट करता है. जबकि इसका 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन में 115 PS का पावर मिलता है और 144 Nm का टोर्क जनरेट होता है.
इसके डीजल इंजन में 115 PS का पावर मिलता है और 250 Nm का टोर्क जनरेट होता है. क्रेटा के पुराने वर्जन में आपको 2 डीजल इंजन और एक पेट्रोल इंजन मिलता था लेकिन इस बार एक डीजल और दो पेट्रोल इंजन के साथ ये गाड़ी मिलती है.

हुंडई क्रेटा गियरबॉक्स (Hyundai Creta Gearbox)

हुंडई क्रेटा 2020 में 1.5 लीटर इंजन में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स (Manual Gearbox) आते हैं. वहीं 1.5 लीटर पेट्रोल में CVT, डीजल इंजन के साथ 6 स्पीड ऑटोमैटिक और 1.4 लीटर टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन के साथ 7 स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा.

हुंडई क्रेटा डायमेन्शन (Hyundai Creta Dimension)

हुंडई ने पुरानी क्रेटा के मुक़ाबले नई क्रेटा के डायमेन्शन में मामूली बदलाव किए है. इसकी लंबाई और चौड़ाई पहले के मुक़ाबले थोड़ी सी बड़ी है. इसकी लंबाई 4300 mm, चौड़ाई 1790 mm और ऊंचाई 1635 mm है.

हुंडई क्रेटा डिज़ाइन और तकनीक (Hyundai Creta Design and Technology)

नई हुंडई क्रेटा में कन्नेक्टेड कार तकनीक ब्लू लिंक दी गई है. ब्लू लिंक तकनीक में 50 से ज्यादा कनैक्टेड कार फीचर मिलेंगे. इसमें अलर्ट सर्विस, सुरक्षा, नैचुरल लैंगवेज़ बेस्ड वॉइस रिकाग्निशन, स्मार्ट वॉच सर्विसेस, लोकेशन बेस्ड सर्विस, व्हीकल रिलेशनशिप मैनेजमेंट जैसे कई शानदार फीचर मिलते हैं.

नई हुंडई क्रेटा फ्रंट में नई 3डी कैस्केड ग्रिल, नए और बड़े LED हेडलैंप, नए स्लिप्ट LED DRL, फ्लोटिंग रुफ़ डिज़ाइन, नया बम्पर और नई फॉग लैंप और बुल बार शेप सिल्वर क्लैंडिंग मिलेगा. 17 इंच डायमंड कट अलोय व्हील इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. वहीं पुराने मॉडल में 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है.

हुंडई क्रेटा माइलेज (Hyundai Creta Mileage)

नई हुंडई क्रेटा की शुरुवाती कीमत 9.99 लाख रुपये से 17.20 लाख रुपये तक जाती है. अगर आप कम बजट में एक अच्छी कार खरीदना चाहते हैं तो आप हुंडई क्रेटा खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

BBT Cars : बीबीटी क्या है, बीबीटी की सफलता की कहानी

NavIC : इसरो का नाविक क्या है, इसके क्या फायदे हैं?

RAM और ROM क्या होते हैं, इनमें क्या अंतर है?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *