Fri. Apr 26th, 2024

ICICI Bank Mine : घर बैठे खोलें ICICI Bank में अकाउंट पाएँ 25 लाख तक का लोन

ICICI Bank ने अपने ग्राहकों के लिए एक खास प्रोग्राम लॉंच किया है जिसका नाम ‘ICICI Bank Mine’ है. इसमें कई तरह की सुविधाएं ICICI Bank के ग्राहकों को दी जाएगी. इस प्रोग्राम के जरिये 18 से 35 साल के लोग घर बैठे कई सारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. अगर आप भी इसका लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए की ICICI Bank Mine क्या है? ICICI Bank Mine के क्या फायदे हैं? ICICI Bank Mine का उपयोग कैसे करें?

ICICI Bank Mine क्या है? (What is ICICI Bank Mine?)

ICICI Bank देश के सबसे बड़े बैंक में शुमार है. इसी का एक खास प्रोग्राम है ICICI Bank Mine है. इसके तहत 18 से 35 साल के लोग ऑनलाइन घर बैठे आईसीआईसीआई बैंक की कई सारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.

ICICI Bank Mine का उपयोग कैसे करें? (How to use ICICI Bank Mine?)

ICICI Bank Mine का उपयोग करने के लिए आपको ICICI Bank के App iMobile को अपने फोन में Download करना होगा. इसे आप गूगल Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं. या फिर इस लिंक के जरिये आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं. https://play.google.com/store/apps/details?id=com.csam.icici.bank.imobile&hl=en_IN&gl=US

ICICI Bank Mine की सुविधाएं (ICICI Bank Mine services)

ICICI बैंक के इस फीचर में आपको कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं.

– ICICI Bank Mine के जरिये आप घर बैठे तुरंत ऑनलाइन सेविंग अकाउंट (Online Saving Account) खोल सकते हैं. इसके लिए आपको iMobile app पर अपने आधार, पैन की डिटेल्स देनी होगी. सारी डिटेल्स देने के बाद आप डिजिटल तरीके से अपना ऑनलाइन अकाउंट खोल सकते हैं.

– जब आप अपना Online account open करते हैं तो इसमें अकाउंट नंबर, वर्चुअल डेबिट कार्ड तुरंत जनरेट हो जाता है जिसका उपयोग आप ऑनलाइन भुगतान के लिए कर सकते हैं.

– ICICI Bank Mine के तहत आपको Credit Card भी मिल सकता है. अकाउंट खोलने के बाद आप क्रेडिट कार्ड के तीन प्लान में से किसी एक को चुन सकते हैं. और उसे ऑनलाइन पेमेंट और शॉपिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

– ICICI Bank Mine के जरिये आप Instant credit service का भी लाभ उठा सकते हैं. यानि आप कुछ ही क्लिक में 25 लाख तक का Instant loan ले सकते हैं.

– आप अपने दूसरे खर्चों के लिए अपने अकाउंट से Overdraft सुविधा का भी फायदा उठा सकते हैं.

– अगर आप अपने ऑनलाइन सेविंग अकाउंट से कहीं निवेश करने की सोचते हैं तो आप इस अकाउंट की जरिये वो भी कर सकते हैं. बैंक ने निवेश और लोन की पूरी रेंज के लिए डिजिटल ब्रांच की सुविधा दी है जिसमें प्रॉडक्ट और पॉलिसी की जानकारी के साथ-साथ डिजिटल कियोस्क की उपलब्धता है.

ICICI Bank Mine उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है जो ICICI बैंक में अपना अकाउंट खुलवाना चाहते हैं. ये ऑनलाइन अकाउंट सिर्फ पैसे जमा करने और पैसे निकालने के लिए नहीं रहेगा बल्कि आप इसके जरिये 25 लाख तक का लोन, ओवर ड्राफ्ट की सुविधा और क्रेडिट कार्ड का लाभ भी ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

Bank Service Charges: बैंक के छुुपे हुए सर्विस चार्ज

नया बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार और बैंक द्वारा दिये जाने वाले लोन

बैंक अकाउंट आधार से कैसे लिंक करवाएं, बैंक आधार लिंक स्टेटस कैसे जानें?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *