Sat. Oct 5th, 2024

ICICI बैंक ने अपने कस्टमर के लिए पे-लेटर (pay Later) अकाउंट लांच किया है. अकाउंट होल्डर उस समय इस खाते को उपयोग में ला सकता है, जब कि उसके पास बिल पे करने के लिए न तो क्रेडिट कार्ड हो और न ही बचत बैंक खाते में पैसे. बैंक इस स्थिति में ग्राहक को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्रकार से मर्चेंट को पेमेंट करने की सुविधा प्रदान करता है.

Icici Bank का  Pay Later Account क्या है (What is Paylater account in Icici Bank?)

ICICI Pay Later अकाउंट सर्विस क्रेडिट कार्ड की ही तरह है. Pay Later अकाउंट डिजिटल क्रेडिट प्रोडक्ट है. इसमें बैंक का अकाउंट होल्डर पहले पैसा खर्च कर बाद में बैंक को इस राशि का भुगतान कर सकता है.

‘इनवाइट-ऑनली’ बेसिस पर मिल रही Pay Later सुविधा 

इस बैंक अकाउंट के बारे में बैंक ने बताया कि यह सर्विस ‘इनवाइट-ऑनली’ बेसिस पर ही ग्राहकों को दी जा रही है. आप अपने I-Mobile, पॉकेट्स वॉलेट या इंटरनेट बैंक‍िंग के जरिए इस सर्विस को शुरू करवा सकते हैं. बैंक में यह खाता एक्टिवेट होते ही आपको PL.mobilenumber@icici यूपीआई आईडी और पे लेटर अकाउंट नंबर मिल जाते हैं.

कैसे करें Pay Later Account से पेमेंट (how to activate pay later in icici)

Pay Later Account से उसी मर्चेंट को पैसा दिया जा सकता है, जो यूपीआई या ICICI इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ही पेमेंट स्वीकार करते हों. यूपीआई से आप मोबिक्विक, फ्यूचर-पे, अमेजन, पेटीएम, फ्लिपकार्ट, फोन-पे आदि ऑनलाइन मर्चेंट को पेमेंट किया जा सकता है.

ऐसे करें Offline merchants को पेमेंट (PayLater by ICICI Bank)

बैंक उपभोक्ता यूपीआई आईडी वाले QR कोड को स्कैन कर भी ऑफलाइन मर्चेंट को पेमेंट कर सकते हैं. यूपीआई आईडी से ऑनलाइन या ऑफलाइन मर्चेंट को आसानी से पेमेंट किया जा सकता है. Pay Later अकाउंट से ग्राहक क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट या पर्सन टू पर्सन फंड ट्रांसफर नहीं कर सकते.

हर महीने 15 तारीख तक भरना होगा बिल

Pay Later अकाउंट से महीने भर में खर्च किए गए पैसों का बिल अगले माह की 1 तारीख को जनरेट होता है. इस बिल की को चुकाने की अंतिम तारीख हर महीने की 15 तारीख होती है. बिल अंतिम तारीख आने पर अपने आप ही आपके ICICI सेविंग अकाउंट से काट लिया जाएगा. यदि कस्टमर बैंक Pay Later अकाउंट से खर्च की गई रकम को बैंक की ओर से तय की समयसीमा में अदा नहीं कर पता है, तो  उसे तीन प्रतिशत ब्याज और अन्य चार्जेज का हर्जाना भुगतना होगा.

By दीपेन्द्र तिवारी

युवा पत्रकार. लोकमत समाचार, Network18 सहित विभिन्न अखबारोंं में काम. Indiareviews.com में Chief Sub Editor.

Related Post

One thought on “Pay later ICICI bank : बिना क्रेडिट कार्ड के कर सकते हैं पेमेंट”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *