Fri. Apr 26th, 2024

IIT के बारे में तो आपने खूब सुना होगा. जो भी IIT मे एड्मिशन लेता है उसका बड़ा नाम होता है. बहुत से लोग IIT मे एड्मिशन की सोचते हैं लेकिन हर किसी के नसीब में आईआईटी में एडमिशन लेना नहीं होता है. आईआईटी देश की प्रतिष्ठित टफ एग्जाम है जिसमें हर साल लाखों बच्चे इंडिया के टाॅप आईआईटी काॅलेज में एडमिशन के लिए अप्लाई करते है.

क्या है आईआईटी जेम (IIT JAM Exam)

आईआईटी जेम यानि ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट (Joint Admission Test). यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर की जिसे आईआईटी द्वारा आयोजित किया जाता है. इस परीक्षा के द्वारा छात्र एमएससी, संयुक्त एमएससी पीएचडी और दूसरे पोस्ट ग्रेजुएट साइंस प्रोग्राम में दाखिला ले सकते हैं. इसके जरिए आपका एडमिशन भारत के सभी आईआईटी और आईआईएससी में होता है.

आईआईटी जेम विषय और पाठ्यक्रम (IIT JAM Subject & Syllabus)

आईआईटी जेम में सफलता के लिए मैथ्स, फिजिक्स और केमिस्ट्रि जैसे विषयों पर अच्छी पकड़ होना आवश्यक है. इसके लिए आवेदन (IIT JAM application form) हर साल अगस्त से या अगस्त के बाद से भरे जाते हैं तथा इसकी परीक्षा फरवरी तक हो जाती है.

आईआईटी जेम के विषय (Subject of IIT JAM)

आईआईटी जेम एक कठिन परीक्षा है जिसकी तैयारी के लिए इसका सिलेबस समझना बहुत जरूरी है. जेम की तैयारियों में गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, बायोटेक्नोलाॅजी, जियोलाॅजी, गणितिय सांख्यिकी विषयों पर ध्यान देना बहुत जरूरी है. इस एग्जाम में आपका लिखित पेपर नहीं होता बल्कि आपसे objective प्रश्न पूछे जाते हैं जिनके जवाब आपको देना होते हैं. पेपर तीन घंटे का होता है.

आईआईटी जेम प्रिपरेशन टिप्स (IIT JAM Preparation Tips)

– आईआईटी जेम के लिए इसके विषयों के बेसिक्स को समझें, उसकी थ्योरी को समझें तभी आगे बढ़ें.
– टाॅपिक्स से संबंधित फाॅर्मूलों को अच्छी तरह याद रखें ये एग्जाम में आपके काफी काम आते हैं.
– आईआईटी जेम के लिए कई किताबें बाजार में उपलब्ध है लेकिन आप ज़्यादा किताबों में न उलझें. अपने सोर्स को लिमिटेड रखें.
– पुराने पेपर्स को तैयारी के साथ हर करते चलें जिससे आपको ये पता चलेगा आप कहां कमजोर हैं.
– अपनी तैयारी के साथ टाइम मैनेजमेंट का भी पूरा ख्याल रखें. ये देखें कि आप पुराने पेपर्स को तीन घंटे में साॅल्व कर पा रहे हैं या नहीं.

आईआईटी जेम में सफलता के टिप्स (IIT JAM Success Tips)

– आईआईटी जेम की तैयारी से पहले आप ये तय करें कि आप इसकी तैयारी कितने दिनों में करने वाले हैं फिर उसी हिसाब से अपना टाइम टेबल बनाएं.
– जेम की तैयारी के लिए प्रीवियस पेपर (IIT JAM Question Paper) को पूरी ईमानदारी के साथ साॅल्व करें तथा ईमानदारी के साथ उनका मूल्यांकन करें.
– पिछले वर्षों में सफल हुए छात्रों के इंटरव्यू देखें. उनकी स्ट्रेटेजी को देखें कि उन्होंने किस तरह सफलता प्राप्त की.
– जैम की तैयारी के साथ रीलेक्स रहे. प्राॅपर नींद लें और तनावमुक्त रहें.
IIT JAM Official Website : Click Here

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *