Corona Case In India: भारत में कोरोना के बढ़ते केसों ने एक बार से डरा दिया है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 761 नए मामले सामने आए हैं. उधर, इस महामारी के कारण 12 लोगों की मौत हो गई है. देश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों के कारण स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है और लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में 761 नए कोरोना केस मिले है और 12 लोगों की मौत हुई है. जबकि केरल में कोरोना से सबसे ज्यादा 5 लोगों की मौत हुई है, कर्नाटक में 4 संक्रमितों ने दम तोड़ा है. वहीं, महाराष्ट्र में 2 और यूपी में 1 की कोरोना से मौत हुई. उधर, पिछले 24 घंटों में देश में सक्रिय कोरोना के 4,334 मामले हो गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक देश में 4.5 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 5.3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
राज्यों में कोरोना का हाल
वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में केरल राज्य में सबसे अधिक कोरोना के एक्टिव मरीज है. राज्य में 1,249 सक्रिय मामले हैं. इसके बाद कर्नाटक में 1,240 केस, महाराष्ट्र में 914 केस, तमिलनाडु में 190 केस, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में 128 (प्रत्येक) केस हैं.
ओडिशा में मिले कोरोना के नए वेरिएंट के 2 नए मामले
देश में कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ओडिशा में आज कोविड-19 के नए वेरिएंट के 2 नए मामले दर्ज किए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के जेएन.1 वेरिएंट के कुल 513 मामले सामने आए हैं.