Sun. Apr 28th, 2024

India Covid News: भारत में एक बार फिर कोरोना केसों में बढ़ोतरी होने लगी है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 529 नए मरीज सामने आए है और 3 लोगों ने दम तोड़ दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में 24 घंटे में 529 नए कोरोना केस सामने आए हैं, जिससे देश में कुल 4093 एक्टिव मामले हो गए हैं. वहीं, देश में कोरोना से 3 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से 3 कर्नाटक राज्य और 1 गुजराज से है.

वहीं, कर्नाटक में लगातार कोरोना मरीजों की मौतों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई है. इस बीच कर्नाटक की सरकार ने कोरोना को लेकर एडवाइजरी जारी की है. कोरोना की नई एजवाइजरी के तहत अब संक्रमितों को 7 दिनों के लिए घर के अंदर आइसोलेशन में रखा जाएगा. साथ में कहा गया है कि मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों की भी जांच की जाएगी.

बता दें भारत में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले केरल में मिले है, यहां पिछले 24 घंटे में 353 मरीज मिले हैं. वहीं, एक दिन में 495 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं, कर्नाटक में भी कोरोना के कई केस सामने आए हैं, यहां पिछले 24 घंटे में 75 कोरोना मरीज मिले हैं. इसके साथ तमिलनाडु में 14 और गुजरात में 9 लोग पॉजिटिव मिले हैं.

देश में बढ़ रहा कोरोना के नए वेरिएंट का खतरा

दूसरी ओर भारत में कोरोना के साथ इसके नए वेरिएंट के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. देश के 7 राज्यों में कोरोना का नए सब वेरिएंट JN.1 के केस सामने आ चुके हैं. वहीं, देश में कोरोना का नया सब वेरिएंट JN.1 के मरीजों की संख्या 83 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के मुताबिक कोरोना के नए वेरिएंट का सबसे ज्यादा असर गुजरात में 34 केस मिले हैं. वहीं, गोवा में 18, कर्नाटक में 8, महाराष्ट्र में 7, केरल और राजस्थान में 5-5, तमिलनाडु में 4 और तेलंगाना में 2 मरीज मिले हैं.

देश में कोरोना का हाल

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक कोरोना के कुल संख्या 4.50 करोड़ यानी 4,50,10,189 मामले सामने आए हैं. वहीं, देश में बीते 24 घंटे में 3 लोगों की मौत हुई है, जिसके कारण देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,33,340 हो गई है. देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,44,72,756 हो गई है. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *