Sun. May 5th, 2024

IRCTC Tour Package: नए साल परदोस्तों संग नेपाल घूमने का करें प्लान, बुक करें IRCTC का ये शानदार पैकेज

IRCTC Tour Package: अगर आप नए साल घूमने का प्लान बना रहे हो तो IRCTC आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. IRCTC का टूर पैकेज के जरिए आप नेपाल घूम सकते हो. इस पैकेज में आपको काठमांडू और पोखरा घूमने का मौका मिलेगा. अक्सर देखा गया है कि नए साल के मौके पर कई लोग खूबसूकत जगहों पर जाकर सेलिब्रेट करते हैं. तो ऐसे में IRCTC का नेपाल घूमाने वाला टूप पैकेज आपके लिए बेस्ट है, जिससे आप नेपाल की खूबसूरती को निहार सकते हैं और नए साल का जश्न नेपाल में मना सकते हैं.

बता दें नेपाल में दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्टहै और ये देश अपने सबसे ऊंचे बर्फीले पहाड़ों और जीवंत संस्कृतियों, धर्म, प्राचीन इतिहास और भाषाओं के लिए जाना जाता है. नेपाल में आप भगवान बुद्ध का जन्म स्थान, पवित्र हिंदू स्थल, सुंदर मंदिर, स्तूप, मस्जिद और चर्च, कई यूनेस्को विरासत स्थल और सबसे मंत्रमुग्ध कर देने वाले दृश्य को देख सकते हैं. ऐसे में आप नई साल पर IRCTC के इस पैकेज से नेपाल के दर्शन कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं इस IRCTC के टूर पैकेज की पूरी डिटले…

ये है पैकेज डीटेल

इस पैकेज का नाम Mystical Nepal Ex Bengaluru है. इस पैकेज में आपको काठमांडू और पोखरा घूमाया जाएगा. यहां पर पहुंचने के लिए फ्लाइट का इस्तेमाल करना होगा. इस पैकेज में आपको फ्लाइट से यात्रा कराई जाएगी, जिसकी फ्लाइट आपको बैंगलोर से पकड़नी होगी.

कितने दिनों की होगी यात्रा

IRCTC का ये टूर पैकेज5 रातें और 6 दिनों का होगा. इसकी शुरूआत 27 जनवरी से होगी. काठमांडू में आपको होटल महावीर पैलेस और पोखरा में आपको टिका रिसोर्ट ठहराया जाएगा.

फ्लाइट की टाइमिंग

  • IRCTC के टूर पैकेज की फ्लाइट 27 जनवरी को शाम को बेंगलुरु से उड़ान भरेगी, आपको रात 9 बजकर 15 मिनट पर नेपाल पहुंचेगी.
  • नेपाल से वापसी में 1 फरवरी को दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर फ्लाइट उड़ान भरेगी और ये फ्लाइट आपको शाम 5 बजे बेंगलुरु वापस पहुंचाएगी.

किराया

  • IRCTC के टूर पैकेज में सिंगल और कपल के लिए अलग-अलग किराया तय किया गया है. तो आइए जानते हैं इसके बारे में…..
  • अगर आप सिंगल यात्रा करते हैं तो आपको 51,150 रुपये खर्च करने होंगे.
  • दो लोग या कपल साथ में यात्रा करते हैं, तो आपको 43,960 रुपये खर्च आएगा.
  • 3 लोग अगर एक साथ रहते हैं तो आपका खर्च 43,240 रुपये आएगा.

वहीं, इस यात्रा में आपके साथ बच्चा भी जा रहा है, तो उस हिसाब से आपका किराया तय होगा, जिसमें….

  • 5 साल से लेकर 11 साल तक के बच्चे का बेड के साथ खर्च 41,800 रुपये और बिना बेड का खर्च 39,640 रुपये लगेगा.
  • 2 से 4 साल का बच्चे के लिए 29,560 रुपये लगेंगे.
  • 2 साल से भी कम उम्र का बच्चे के लिए आपको टिकट लेने होंगे.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *