Mon. May 6th, 2024

Indian Railway Recruitment 2023: नॉर्दन रेलवे ने 3 हजार से अधिक पदों पर निकाली भर्ती, इन स्टेप को फॉलो करके करें APPLY

Indian Railway Recruitment 2023: रेलवे में नौकरी करने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. दरअसल, नॉर्दन रेलवे ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी की है. इस नोटिफिकेशन में रेलवे ने 3 हजार से अधिक पदों पर आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती पर आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है और 1 जनवरी 2024 को अंतिम तारीख है. इन पदों पर आवेदन करने वाले पात्र उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक साइट rrcnr.org पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कैसे इन पदों पर अप्लाई करें, जानें पूरी प्रक्रिया….

3,093 पद पर मांगे आवेदन

नॉर्दन रेलवे ने इस भर्ती अभियान में कुल 3,093 पद पर आवेदन मांगे है। इन पदों पर अप्लाई करने की अंतिम तारीख 1 जनवरी 2024 है.

शैक्षणिक योग्यता

नॉर्दन रेलवे की ओर से निकाली भर्ती में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं, 12वीं पास होना जरूरी है. साथ ही उम्मीदवार के पास एनसीवीटी की ओर से जारी संबंधित ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए.

उम्र सीमा

नॉर्दन रेलवे के इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 15 साल से लेकर 24 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं, ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष और एससी व एसटी श्रेणी को 5 वर्ष की छूट दी गई है.

आवेदन शुल्क

नॉर्दन रेलवे के इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन ऑनलाइन किया जाएगा. इसके लिए सामान्य वर्ग के लिए 100 रुपये शुल्क रखा गया है, जबकि एससी,एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है.

चयन प्रक्रिया

नॉर्दन रेलवे के इन पदों पर उम्मीदवारों का मेरिट के आधार पर की गई है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं. वहीं, मेरिट सूची 12 फरवरी 2024 को जारी की जाएगी.

ऐसे करें अप्लाई

  • उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrcnr.org पर जाएं.
  • इसके बाद होमपेज पर ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें.
  • फिर उस पर उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करें .
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवार लॉगिन कर आवेदन फॉर्म भरें.
  • फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें, फिर आवेदन पत्र को सबमिट करें.
  • अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *