Thu. Apr 25th, 2024

इंटरव्यू : खुदको लकी समझती हैं सनी लियोन, दबंग-3 में दिखेंगी सलमान के साथ?

interview with sunny leone arbaz khan, sunny in dabang-3 with Salman khanइंटरव्यू : खुदको लकी समझती हैं सनी लियोन, दबंग-3 में दिखेंगी सलमान के साथ? (फोटो: सोशल मीडिया)
2017 में सनी लियोनी की फिल्म तेरा इंतजार अरबाज खान के साथ आई, लेकिन चल नहीं पाई. (फोटो : फेसबुक पेज सनी लियोनी)
2017 में सनी लियोनी की फिल्म तेरा इंतजार अरबाज खान के साथ आई, लेकिन चल नहीं पाई. (फोटो : फेसबुक पेज सनी लियोनी)

दीपिका पादुकोण और संजय लीला भंसाली निर्देशित ’पद्मावती’की रिलीज टल जाने का फायदा सनी  दिसंबर में रिलीज हुई सनी लियोनी और अरबाज खान स्टारर ‘तेरा इंतजार’को नहीं मिला, और फिल्म कुछ खास नहीं कर पाई, लेकिन ‘तेरा इंतजार’के प्रमोशन के दौरान अरबाज खान ने एक बयान देते हुए कहा कि सनी लियोनी एक बहुत अच्छी और कोपरेटिव एक्ट्रेस हैं. उनके साथ वो आगे भी काम करना चाहेंगे. चर्चा है कि अरबाज खान के प्रोडक्शन की आगामी फिल्म ‘दबंग-3’  के किसी किरदार में सनी नजर आ सकती हैं.

सनी लियोनी इस साल प्रदर्शित ’रईस’ में शाहरूख और ’बादशाहो’ में अजय देवगन के साथ काम कर चुकी हैं. ऐसे में यदि उन्हें ’दबंग 3’ में सलमान खान के साथ काम करने का अवसर मिलता है तो यह उनके कैरियर के लिए एक अच्छी बात हो सकती है.

अरबाज खान की ’दबंग’ (2010) में उनकी बीवी रह चुकी मलायका अरोड़ा ने और ’दबंग 2’ (2012) में करीना कपूर ने फड़कते हुए आयटम नंबर किए थे. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि ’दबंग 3’ में सनी लियोनी का कम से कम एक आयटम नंबर तो अवश्य होगा. यहां प्रस्तुत है सनी लियोनी के साथ की गई बातचीत के मुख्य अंशः

संभावना है कि सनी लियोन दबंग-3 में सलमान के साथ नजर आ सकती हैं. (फोटो : फेसबुके पेज)
संभावना है कि सनी लियोन दबंग-3 में सलमान के साथ नजर आ सकती हैं. (फोटो : फेसबुके पेज)

इस खबर में कितनी सच्चाई है कि आप अरबाज खान की  ’दबंग 3’ का हिस्सा बनने जा रही हैं ?

अभी, इस बारे में पक्के तौर पर मैं कुछ नहीं कह सकती, लेकिन मौका मिले तो मैं इस फिल्म में जरूर काम करना चाहूंगी. यह एक बड़ी फिल्म है, इसमें सलमान खान हैं. सलमान के साथ भला कौन होगा जो काम करना नहीं चाहेगा, लेकिन इसके लिए फिलहाल मुझे अप्रोच नहीं किया गया है.

यदि ’दबंग 3’ में आपका रोल बड़ा हुआ और सिर्फ कैमियो या आयटम नंबर के लिए आपको अप्रोच किया गया, क्या तब भी उसमें काम करेंगी ?

मुझे भला क्या एतराज हो सकता है. यदि ’दबंग 3’ में मुझे कोई आयटम करने का अवसर मिलता है तो भी मैं खुद को बेहद खुशनसीब समझूंगी.

सनी लियोन ने फिल्म इंडस्ट्री में धीरे-धीरे अपनी जगह और दर्शक बना लिए हैं. (फोटो : फेसबुक पेज)
सनी लियोन ने फिल्म इंडस्ट्री में धीरे-धीरे अपनी जगह और दर्शक बना लिए हैं. (फोटो : फेसबुक पेज)

तेरा इंतजारमें ऐसा क्या था, जिसकी वजह से आपने इसमें काम किया ?
इस फिल्म का ऑफर स्वीकार करने की सिर्फ एक ही वजह थी कि फिल्म की कहानी मुझे बेहद अच्छी लगी थी. डायरेक्टर राजीव वालिया द्वारा उसे सुनाए जाने का तरीका मुझे बेहद अच्छा लगा था. सबसे बड़ी बात कि उसके लिए इन्कार करने की मेरे पास कोई वजह भी नहीं थी.

जब आपको पता चला कि आपके अपोजिट अरबाज खान हीरो होंगे, तब आपका पहला रिएक्शन किस तरह का था ?
अरबाज से मेरी मुलाकात हो चुकी थी. उन्हें मैं व्यक्तिगत तौर पर जानती थी. वह मेरे साथ खुशी से काम करने के लिए तैयार थे. जो मेरे साथ काम करना चाहता हो, उसके साथ काम करने में मुझे बहुत खुशी होती है.

सनी को भारत रास आ गया. अब मुंबई उन्हें अपने घर जैसा लगने लगा है. और वे केवल सिर्फ छुट्टियों में ही अमेरिका जाती हैं. (फोटो : फेसबुक)
सनी को भारत रास आ गया. अब मुंबई उन्हें अपने घर जैसा लगने लगा है. और वे केवल सिर्फ छुट्टियों में ही अमेरिका जाती हैं. अपने पति डेनियल वेबर और गोद ली हुई बेटी निशा के साथ सनी लियोन. (फोटो : फेसबुक).

अरबाज के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा ?
उनके साथ मेरा एक्सपीरियंस शानदार और फनी रहा. हम सैट पर पूरे दिन मस्ती मजाक किया करते थे. वह एक अच्छे एक्टर और अच्छे इंसान हैं. वो ’दबंग 2’ जैसी हिट फिल्म के डायरेक्टर भी रहे हैं, इसलिए उनके साथ काम करके मैं बहुत फायदे में रही.

बॉलीवुड में अपने कैरियर से कितनी संतुष्ट हैं ?
काफी सारे प्रोडक्शन हाउसेस ने मुझ पर भरोसा किया है और बड़े बड़े हीरो मेरे साथ काम करने के लिए तैयार हो रहे हैं. उसके बाद मेरा आत्म विश्वास काफी बढ़ा है. मुझे खूब काम मिल रहा है. जब देखती हूं कि ढेर सारी बेहद खूबसूरत लड़कियां यहां काम पाने के लिए हाथ-पांव मारती हैं, फिर भी उन्हें काम नहीं मिल पाता, तब मुझे लगता है कि मैं बहुत लकी हूं. मुझे मुंबई अपने घर जैसा लगने लगा है. अब मैं अमेरिका सिर्फ छुट्टियों में ही जाती हूं.

(इस लेख के विचार पूर्णत: निजी हैं. India-reviews.com इसमें उल्लेखित बातों का न तो समर्थन करता है और न ही इसके पक्ष या विपक्ष में अपनी सहमति जाहिर करता है. यहां प्रकाशित होने वाले लेख और प्रकाशित व प्रसारित अन्य सामग्री से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है. आप भी अपने विचार या प्रतिक्रिया हमें editorindiareviews@gmail.com पर भेज सकते हैं.)

By सुभाष शिरढोनकर

लेखक और स्तंभकार.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *