Fri. Mar 29th, 2024

IRCTC Indian Railways Ticket Rules : ऑनलाइन ट्रेन टिकट में नाम कैसे बदलें?

रेल से तो हम सभी यात्रा करते हैं और यात्रा करने के लिए ऑनलाइन टिकट भी बुक करते हैं. कभी-कभी हम में से सभी के साथ ये होता है कि जिसके नाम से टिकट बुक किया है वो यात्रा करने नहीं जा पाता और उसकी जगह किसी और को भेजना चाहे तो टिकट में नाम चेंज नहीं होता. लेकिन अब भारतीय रेल्वे ने इसके लिए आपको एक सुविधा दी है जिसके जरिए आप अपने टिकट में नाम बदलवा सकते हैं.

रेलवे टिकट बुकिंग ऑनलाइन (Online train ticket booking)

भारत में अब अधिकतर लोग ऑनलाइन टिकट बुक कर देते हैं. वैसे भी किसी भी टिकट को बुक करने के लिए काफी पहले बुकिंग करनी पड़ती है इसलिए ऑनलाइन बेस्ट है. लेकिन जब तक हमारी जाने की बारी आए तब तक किसी कारण से यात्रा कैंसिल करनी हो तो आप रेल्वे की इस सुविधा के जरिए टिकट में नाम बदलवा सकते हैं.

टिकट रिजर्वेशन से जुड़े नियम Indian railway rules for passengers

भारतीय रेल्वे के आंकड़ों से मिली जानकारी के मुताबिक रिजर्वेशन टिकट में से 68 पर्सेंट टिकट ऑनलाइन बुक किए जाते हैं. रेल्वे का यह आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले इस साल तेजी से बढ़ा है. ऑनलाइन टिकट के बढ़ते क्रेज को देखते हुए रेल्वे कई तरह की सुविधाएं बुकिंग करने वालों को दे रहा है.

रेलवे टिकट में नाम परिवर्तन के लिए नियम (Rule for name change in train ticket)

इसी सुविधा के अंर्तगत रेल्वे ने एक सुविधा जारी की है जिसकी मदद से आप अपने टिकट में नाम बदलवा सकते हैं. ताकि निर्धारित तिथि पर अगर आप यात्रा नहीं कर पाए तो कोई और कर सके. पहले टिकट में नाम बदलवाने की सुविधा नहीं थी लेकिन अब ये सुविधा आसानी से उपलब्ध है. इसमें नाम बदलवाने से पहले जान लें कि आप इसमें सिर्फ अपने रिशतेदारों के नाम ही डलवा सकते हैं.

ऐसे चेंज करें रेल्वे टिकट में अपना नाम (How do you change the name on a ticket?)

– रेल्वे टिकट में नाम बदलवाने के 24 घंटे पहले आपको रिजर्वेशन ऑफिस जाकर सूचित करना होगा.
– इसके लिए आपको रिजर्वेशन ऑफिसर को लिखित में सूचना देनी होगी.
– आप अपने कंफर्म टिकट को सिर्फ अपने परिवार के सदस्य जैसे कि माता, पिता, भाई-बहन, बेटा-बेटी, पति-पत्नी आदि के नाम पर ट्रांसफर करवा सकते हैं.
– नाम बदलवाने के लिए आपको ई टिकट का प्रिंट आउट भी जमा करना होगा जिसपर पीएनआर दर्ज होता है.
– इन सभी के साथ आपको अपनी एक फोटो आईडी प्रूफ जमा करना होगा. ये सारा काम ऑफलाइन  होगा.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *