Sat. Apr 27th, 2024

आपने कई घरों में या खाली जगहों पर मोबाइल टावर लगे हुए देखें होंगे और आपके मन में ये सवाल आया होगा की मेरे पास भी खाली जमीन है क्या मैं भी मोबाइल टावर लगवा (Mobile tower installation) सकता हूँ. तो इसका जवाब है हाँ! आप भी मोबाइल टावर लगवा सकते हैं लेकिन इसके लिए कुछ नियम है (Mobile tower installation rules) जिनका आपको पालन करना पड़ता है. मोबाइल टावर कैसे लगवाएँ, इससे कितना फायदा होगा ये सारी जानकारी आप इस लेख में पढ़ेंगे.

कैसे लगवाए मोबाइल टावर? (Mobile tower installation apply online)

मोबाइल टावर लगवाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी ये है की आपके इलाके में किस कंपनी का नेटवर्क नहीं आता है. आप उस कंपनी के मोबाइल टावर के लिए आप अप्लाई कर सकते हैं. मोबाइल टावर लगवाने के लिए के लिए आपको किसी एजेंट या किसी व्यक्ति से संपर्क करने की जरूरत नहीं है बल्कि आप खुद मोबाइल टावर कंपनी से इसके लिए बात करे. मोबाइल टावर लगाने वाली कुछ खास कंपनी है जो खुद ही टावर लगवाती है.

मोबाइल टावर लगाने वाली कंपनी कौन सी है? (Jio tower installation apply online)

वैसे तो भारत में ढेर सारी मोबाइल टावर लगाने वाली कंपनियाँ हैं लेकिन यहाँ आपके साथ धोखा होने की संभावना रहती है इसलिए सोच समझकर असली कंपनी से टावर लगाने के लिए आवेदन करें. यहाँ हम आपको कुछ अच्छी टावर लगाने वाली कंपनी के नाम बता रहे हैं
Indus Tower: http://www.industowers.com/
Bharti Infratel; http://www.bharti-infratel.com/
ATC Tower: http://www.atctower.in

मोबाइल टावर कैसे इन्स्टाल करवाएँ? (How to install mobile tower in your land?)

सबसे पहले तो आपको इन कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना है. अगर कंपनी को सब ठीक लगता है तो ये आपकी जमीन पर टावर लगाने की प्रोसैस को आगे बढ़ाएँगे और आपकी जमीन की जांच करेंगे. इसके बाद आपके यहाँ टावर लगा दिया जाएगा. लेकिन ध्यान रहे की आपको टावर लगवाने के लिए आपको कुछ नियम जो जमीन से जुड़े है वो भी पूरे करने होंगे.

– अगर आप अपने घर की छत पर मोबाइल टावर लगवाना चाहते हैं तो आपके घर की छत 500 स्क्वायर फुट होना चाहिए.
– अगर किसी प्लॉट में मोबाइल टावर लगवाना चाहते हैं तो प्लॉट का साइज़ 2000 स्क्वायर फुट होना चाहिए.
– किसी गाँव में टावर लगवाना चाहते हैं तो वहाँ करीब 2500 स्क्वायर फुट जगह होना चाहिए.
– जहां आप टावर लगवाना चाहते हैं वहाँ से करीब 100 मीटर दे दायरे में कोई हॉस्पिटल नहीं होना चाहिए.
– जमीन का एनओसी और नगर निगम का एनओसी होना जरूरी है.

टावर लगवाकर कितनी कमाई की जा सकती है? (How much earning by mobile tower installation?)

मोबाइल टावर लगाकर आप 7000 रुपये से 1 लाख तक कमा सकते हैं. इसकी कमाई इस बात पर तय करती है की आपकी जमीन कहाँ पर है. अगर आपकी जमीन किसी अच्छे बड़े शहर में बीचों-बीच है तो आपको अच्छी कीमत मिलेगी. वही किसी गाँव में आपकी जमीन है तो आपको कम कीमत मिलेगी.

तो इस तरह आप मोबाइल टावर लगवाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं और हर महीने अपनी आय सुनिश्चित कर सकते हैं. आपको बता दे की टावर लगवाने का जो खर्च है वो कंपनी ही उठाती है इसलिए आपको मोबाइल टावर पर कोई खर्च नहीं करना है आपको बस अपनी जमीन देना है.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *