Thu. Dec 5th, 2024

ATM से तो हम सभी पैसा निकलते हैं लेकिन कैसा हो की कभी आपका ATM घर पर छूट जाये और आपको पैसों की सख्त जरूरत पड़ जाए. तो आप क्या करेंगे. यहाँ आपके पास घर जाने का ऑप्शन नहीं हो और सिर्फ पैसे निकालने का तो इसका एक उपाय है. आप बिना ATM Card के भी ATM से पैसा निकाल सकते हैं (Withdraw money without atm). हालांकि इसके लिए आपको बैंक में पहले से ही रजिस्ट्रेशन करवाना होता है.

बिना एटीएम कार्ड कैसे निकालें एटीएम से पैसा? (how can i withdraw cash without atm card?)

कई लोग अपना एटीएम घर पर ही भूल जाते हैं लेकिन अपना स्मार्टफोन हमेशा अपने साथ रखते हैं. ऐसे में यदि आपको पैसों की जरूरत पड़ती है तो आपको एटीएम लेने के लिए वापस घर जाने की जरूरत नहीं है(Withdraw money without atm). आप अपने स्मार्टफोन की मदद से बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं.

इस सुविधा का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको इसके लिए बैंक में रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा(Bank registration for cardless withdraw at atm). इसे आप नेट बैंकिंग के जरिये भी कर सकते हैं. यहाँ जब आपका रजिस्ट्रेशन हो जाता है तो आपको एक Mpin दिया जाता है जिसे मोबाइल पर्सनल आईडेंटीफिकेशन नंबर भी कहते हैं. इसका उपयोग एटीएम पिन की तरह होता है जब आप बिना कार्ड के एटीएम से पैसा निकालते हैं. इसके अलावा रजिस्ट्रेशन के वक़्त आपके मोबाइल पर एक ऐप की लिंक भेजी जाएगी जो बैंक की ही ऐप होगी इसे आपको इन्स्टाल करना है.

ऐप को इन्स्टाल करने के बाद ये प्रोसैस फॉलो करें-

– ऐप को इन्स्टाल करने के बाद आपसे Mpin मांगा जाएगा उसे इसमे फ़िल करें.
– इसके बाद आपको Cardless withdraw के बटन पर क्लिक करना है.
– अब आप जितना भी पैसा निकालना चाहते हैं उतना सिलेक्ट करें या लिखें.
– इसके बाद आपके बैंक में रजिस्टर्ड आपके मोबाइल नंबर पर एक पासवर्ड आएगा ये टेम्परेरी पासवर्ड होता है. इसे डालकर आपको खुद का पासवर्ड सेट करना होता है.
– अब आपको ATM machine में कुछ प्रोसैस फॉलो करना है.

बिना एटीएम, एटीएम से कैसे निकालें पैसा? (how to withdraw money without atm card sbi)

– ATM मशीन की स्क्रीन के होमपेज पर आपको Service का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.
– इसके बाद Cash on Mobile पर क्लिक करें.
– इसके बाद आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, बैंक द्वारा भेजा गया टेम्परेरी पासवर्ड, आपका बनाया गया पासवर्ड और अन्य जानकारी डालना है.
– अगर आपके द्वारा दी गई जानकारी मैच हो जाती है तो ATM से पैसे निकाल जाएंगे.

तो इस तरह आप आसानी से बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं. ये काफी आसान प्रोसैस है लेकिन इसके लिए पहले बैंक में रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है. आप सीधे जाकर एटीएम से बिना एटीएम कार्ड के पैसा नहीं निकाल सकते हैं.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *