कर्क राशिफल जनवरी 2020 (Kark Rashifal January 2020)
इस महीने आप व्यापार से जुड़ी कई योजनाओं पर एक साथ काम करेंगे. विद्यार्थी अध्ययन के लिए विदेश जा सकते हैं लेकिन इसका फल मेहनत करने पर ही मिलेगा. परिवार में कोई मांगलिक कार्य हो सकता है. नए प्रेम प्रसंग होने की संभावना है. कार्यस्थल पर सहयोगियों से मतभेद हो सकता है. स्वास्थ्य पर भी असर पड़ सकता है. व्यावसायिक यात्रा लाभप्रद हो सकती है. मन कुछ अशांत रह सकता है.
कर्क राशिफल फरवरी 2020 (Kark Rashifal February 2020)
इस महीने कोर्ट-कचहरी के फैसले आपके पक्ष में हो सकते हैं. आय में वृद्धि हो सकती है तथा आय के नए स्त्रोत बन सकते हैं. कार्यक्षेत्र में आपका दबदबा बना रहेगा. समाज में नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. नवीन वस्त्र या आभूषण खरीदने की योजना बन सकती है. सेहत के प्रति जागरूक रहें. प्रेम सम्बन्धों के उजागर होने का भय है. दाम्पत्य जीवन में कटुता आ सकती है.
कर्क राशिफल मार्च 2020 (Kark Rashifal March 2020)
इस महीने जिन लोगों से आपकी पहचान है वो आपको लाभ दे सकते हैं. कार्य संबन्धित यात्राओं का दौर बन सकता है. धन संबंधी मामलों में सतर्कता बरतने का वक़्त है. वाणी व क्रोध पर नियंत्रण रखें. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को परिश्रम के आधार पर सफलता मिल सकती है. पारिवारिक तौर पर तनाव झेलना पड़ सकता है. प्रेमियों के मध्य तकरार हो सकती है. मन को शांत करने के लिए पूजा-पाठ या मंदिर फलदायक है. व्यापार व नौकरी में आगे बढ़ने के अवसर हैं.
कर्क राशिफल अप्रैल 2020 (Kark Rashifal April 2020)
इस महीने पूंजी निवेश से संबन्धित निर्णय बहुत सावधानी से लें वरना हानि हो सकती है. भाग्य के सहयोग से कठिन काम पूरे हो सकते हैं. बिजनेस में नए एग्रीमेंट हो सकते हैं. नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं. आपके सहकर्मी आपके काम में बाधा डाल सकते हैं लेकिन आप इन सबके बावजूद भी तरक्की करेंगे. छात्रों का ध्यान पढ़ाई से भटक सकता है. इस महीने आपका मन कला व साहित्य के क्षेत्र में लगेगा. मित्रों का सहयोग बना रहेगा. परिवार में बुजुर्गों का स्वास्थ्य परेशान कर सकता है. नए वाहन क्रय की योजना बन सकती है.
कर्क राशिफल मई 2020 (Kark Rashifal May 2020)
इस महीने आपको परिवार के सदस्यों से आदर व सम्मान मिलेगा. व्यापार परिवर्तन के लिए योजना बनाएंगे. दाम्पत्य सम्बन्धों में मधुरता रहेगी तथा प्रेम प्रसंगों में भी सफलता मिलेगी. सेहत में उतार-चड़ाव आ सकते हैं लेकिन आप जल्द ही स्वस्थ्य हो जाएंगे. लोक कल्याण व परमार्थ के कार्यों में धन का व्यय होगा. मित्रों के साथ लंबी दूरी की यात्रा हो सकती है. व्यापार व नौकरी में स्थिति सामान्य रहेगी.
कर्क राशिफल जून 2020 (Kark Rashifal June 2020)
इस महीने आपके रुके और अटके काम हो सकते हैं. नौकरी में नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं. व्यापार में आपको अपनी सूझबूझ के आधार पर अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. आपको लेखन, साहित्य काला व खेल जगत में आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होंगे. आपके परिवार में खुशहाली का माहौल रहेगा. परिवार के साथ आप किसी धार्मिक या रमणीक स्थान की यात्रा कर सकते हैं. आप किसी नए प्रेम प्रसंग या वैवाहिक बंधन में बंध सकते हैं. आर्थिक स्थिति आपकी मजबूत रहेगी लेकिन आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण करना पड़ेगा.
कर्क राशिफल जुलाई 2020 (Kark Rashifal July 2020)
इस महीने आपको व्यापार में चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. सहकर्मियों से आपको सहयोग मिलेगा. परिवार में किसी से वाद-विवाद हो सकता है. रचनात्मक कार्यों में आपका मन लगेगा. किसी रिश्तेदार से अप्रिय समाचार मिल सकता है. प्रेम सम्बन्धों में मधुरता रहेगी. विद्यार्थियों को शिक्षक द्वारा मार्गदर्शन प्राप्त हो सकता है. निवेश करने से पहले सोच-समझकर फैसला लें. जीवनसाथी के साथ अनावश्यक मसले पर विवाद हो सकता है.
कर्क राशिफल अगस्त 2020 (Kark Rashifal August 2020)
आपके परिवार में आत्मीयता का माहौल रहेगा. पिता से प्रेम व सहयोग मिल सकता है. दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा. संतान की शिक्षा पर व्यय हो सकता है. प्रेम सम्बन्धों में अड़चने आ सकती है. विद्यार्थी लक्ष्य से भटक सकते हैं. पड़ोसियों से मधुर संबंध बन सकते हैं. रुका धन मिलने की संभावना है. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. उच्च पद की प्राप्ति हो सकती है. नौकरी में बेहतर अवसर मिल सकते हैं. व्यापार में नए लाभदायक अनुबंध हो सकते हैं. मित्रों के साथ मनोरंजक यात्रा हो सकती है.
कर्क राशिफल सितंबर 2020 (Kark Rashifal September 2020)
इस महीने आपके परिवार में शुभ कार्य सम्पन्न होगा. बच्चों का प्रदर्शन अपने-अपने क्षेत्र में अच्छा रहेगा. व्यापार में साझेदारी से लाभ हो सकता है. नौकरी में ट्रांसफर या बदलाव हो सकता है. इस महीने आपको पैसा कमाने के साथ-साथ बचत पर भी ध्यान देना होगा. प्रेमियों के बीच तकरार हो सकती है लेकिन आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है. अपनी वाणी व क्रोध पर नियंत्रण रखें. खानपान नियंत्रित रखें.
कर्क राशिफल अक्टूबर 2020 (Kark Rashifal October 2020)
वैवाहिक रिश्ते में गलतफहमी आ सकती है. रोज़मर्रा का जीवन सामान्य रूप से चलता रहेगा. परिवार के सदस्यों के बीच अच्छा तालमेल रहेगा. प्रेम के मामले में समय अच्छा रहेगा. इस महीने आपके नए रिश्ते बन सकते हैं तथा पुराने रिश्ते मजबूत हो सकते हैं. करियर के मामले में ये समय अच्छा नहीं है. इस महीने आपकी उम्मीदें पूरी नहीं हो पाएंगी. नौकरी में परिवर्तन के बारे में बिलकुल न सोचें. किसी भी तरह के गलत या रोमांचक काम से बिलकुल दूर रहें. नया वाहन खरीदने की योजना बन सकती है. धर्म के प्रति श्रद्धा बढ़ सकती है.
कर्क राशिफल नवंबर 2020 (Kark Rashifal November 2020)
ये समय आपकी नौकरी तथा व्यापार के लिए अच्छा है. आप अपनी नौकरी तथा व्यापार में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. धर्म के प्रति आपकी आस्था बढ़ेगी. प्रेम सम्बन्धों में मानसिक संतुष्टि का भी अहसास होगा. युवायों के करियर में उतार-चड़ाव आते रहेंगे. आपके साहस व पराक्रम में वृद्धि होगी इससे आपका आर्थिक पक्ष काफी मजबूत रहेगा. किसी महिला के प्रति आकर्षण बढ़ सकता है. वाहन का प्रयोग सोच-समझकर करें.
कर्क राशिफल दिसंबर 2020 (Kark Rashifal December 2020)
इस महीने आपको नौकरी या कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारियां मिल सकती है. साझेदारी का परिणाम अच्छा रहेगा. आप इस महीने शिष्ट और विनम्र रहेंगे लेकिन आपके परिवार वाले आपसे नाराज हो सकते हैं. व्यापार में भी आपको मनचाहा फल नहीं मिल पाएगा. आपके प्रतिद्वंदी आपसे आगे निकाल जाएंगे. प्रेमियों के बीच भी अनबन का माहौल बन सकता है. माता-पिता के स्वास्थ्य में नरमी आ सकती है. विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने का मौका मिल सकता है. परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर जाने का योग बन सकता है. घर में शांति का माहौल रहेगा.