Sat. May 4th, 2024

KIA Electric SUV In India: बाजार में आ रही है इस कंपनी की सबसे सस्ती Electric SUV! जानिए इसके फीचर्स

KIA Electric SUV In India: अगर आप एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज हम आपको खबर के जरिए ऐसी एसयूवी की जानकारी देने जा रहे हैं, जो जल्द ही भारतीय बाजार में दस्तक देगी। ये एसयूवी Electric होगी. इस एसयूवी को कोरियन कंपनी किआ लॉन्च करने वाली है. (Kia electric suv india) बताया जा रहा है कि इस एसयूवी को कंपनी 2025 में भारतीय बाजार में उतार देगी. (Kia electric suv launch date in india)

किया इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी मायुंग कि सोन ने कहा कि हम इलेक्ट्रिक एसयूवी बाजार में लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं. (What is price of Kia EV6) ये एसयूवी ऐसे बजट में बाजार में उतारी जाएगी, जो बड़ी संख्या में लोगों के पास पहुंच जाएगी. मायुंग ने कहा कि कम कीमत के चलते सुरक्षा या फीचर्स में किसी तरह का कोई खिलवाड़ नहीं किया है. उन्होंने कहा कि हम इस एसयूवी की हर साल करीब 10 हजार यूनिट्स सेल करने की उम्मीद लगा रहे हैं. (Kia electric suv PRice)

नेक्सॉन से कम कीमत पर लॉन्च हो सकती है इलेक्ट्रिक एसयूवी

किआ की इलेक्ट्रिक एसयूवी (Kia electric suv india launch date) की सीधी टक्कर नेक्सॉन ईवी से होगी. हालांकि अभी तक कार की रेंज का खुलासा नहीं किया गया है. (Kia electric suv price in india) अनुमान लगाया जा रहा है कि इलेक्ट्रिक एसयूवी की करीब 475 किलोमीटर तक की रेंज देगा. (Kia electric suv) वहीं, इलेक्ट्रिक एसयूवी को कंपनी नेक्सॉन ईवी से कम कीमत पर भी लॉन्च की जा सकती है.

पहले भी रही है टॉप कार

इससे पहले किआ ईवी 6 प्रीमियम प्राइस कैटेगरी की कारों में टॉप सेलिंग कार रही थी. (Kia launching EV in India) कंपनी के सेल्स एंड मार्केटिंग हेड हरदीप सिंह बरार ने बताया कि 2022 में किया कंपनी ने प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार की कैटेगरी में 37 प्रतिशत हिस्सेदारी पर कब्जा जमाया था. लेकिन इस साल ये हिस्सेदारी 20 प्रतिशत रह गई है. (Kia electric suv price)

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *