Fri. May 3rd, 2024

Intelligence Bureau Recruitment 2023: ग्रेजुएट के लिए IB में निकली बंपर नौकरी, जानें APPLY करने का तरीका

Intelligence Bureau Recruitment 2023: इंटेलिजेंस ब्यूरो यानी आईबी ने भर्ती निकाली है. आईबी ने 995 पदों पर भर्ती निकाली है. इन पोस्ट के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आईबी की भर्ती 23 दिसंबर से शुरू होगी और 12 जनवरी 2024 आवेदन की अंतिम तारीख है. तो चलिए जानते हैं आईबी ने निकाली भर्ती के बारे पूरी जानकारी विस्तार से…

कितने पदों पर की जाएगी भर्ती

आईबी की ओर से सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी (एसीआईओ) ग्रेड II/टेक के पदों पर भर्ती की जाएगी. इसमें कंप्यूटर विज्ञान एवं सूचना प्रौद्योगिकी के 79 पदों पर भर्ती की जाएगी. साथ में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार के 147 पदों पर भर्ती की जाएगी.

आयु सीमा

आईबी की ओर से निकाली पोस्टों के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए. इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु 12 जनवरी 2024 तक काउंट की जाएगी. वहीं, इन पदों पर आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी.

शैक्षणिक योग्यता

आईबी की ओर से निकाली भर्ती पर बीई, बी.टेक (इंजीनियरिंग), पीजी डिग्री (प्रासंगिक अनुशासन) पास उम्मीदवार ही अप्लाई कर सकता है.

वेतन और भत्ते

  • इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार (147)
  • सामान्य केंद्रीय सेवा, समूह ‘सी’ (गैर-राजपत्रित, गैर-मंत्रिस्तरीय) वेतन मैट्रिक्स में लेवल -7 (44,900-1,42,400 रुपये) और स्वीकार्य केंद्रीय सरकार. (ए) मूल वेतन रु. 44900/-
  • (B) डीए (@आज की तारीख में मूल वेतन का 46%) – रु. 20,654/-
  • (C) एसएसए (मूल वेतन का 20%) – रु. 8,980/-
  • (D) एचआरए (पोस्टिंग के शहर के वर्गीकरण के आधार पर मूल वेतन का 9% से 27% तक) – एक्स (27%)। वाई (18%) और जेड (9%)
  • (E) परिवहन भत्ता – उच्च टीपीटीए शहर (रु. 3600/- + डीए 3600 पर) और अन्य स्थान (रु. 1800/- + डीए 1800 पर)
  • (F) एनपीएस में सरकार का योगदान (@14%) – रु. 6,286/-

अन्य अनुमन्य सुविधाएं/भत्ते

  • 30 दिनों की सीमा के अधीन छुट्टियों पर की गई ड्यूटी के बदले नकद मुआवजा मिलेगा.
  • वार्षिक वेतन वृद्धि होगी.
  • स्वयं और आश्रित परिवार के सदस्यों के लिए चिकित्सा सुविधाएं मिलेगी.
  • एलटीसी सुविधाएं (स्वयं और आश्रित परिवार के सदस्यों के लिए) बाल शिक्षा भत्ता मिलेगा.
  • पात्रता के अनुसार सरकारी आवास मिलेगा.

आवेदन शुल्क

आईवी के पदों पर अप्लाई करने वाले सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के उम्मीदवारों के लिए 200/- रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा. इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए फीस 100 रुपये देनी होगी.

ऐसे करें पेमेंट

आईवी के पदों के शुल्क पेमेंट आप डेबिट कार्ड (RuPay/Visa/MasterCard/Maestro), क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, UPI, SBI चालान के जरिए कर सकते हैं.

ऐसे होगा चयन

आईवी के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी. इसके बाद जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा पास की होगी, उनको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन

  • उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.mha.gov.in या www.ncs.gov.in पर जाना होगा.
  • इसके बाद आप ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं.
  • यहां पर आप फॉर्म में मांगे जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें और फॉर्म को सबमिट करें.
  • इसके बाद आप फॉर्म का एक प्रिटआउट ले लें.
  • इन पदों के लिए उम्मीदवारों को 12 जनवरी 2024 की रात 11ः59 से पहले अप्लाई करना होगा.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *