Fri. Apr 19th, 2024
long range e scooter in india

भारत में ई स्कूटर की बिक्री तेजी से बढ़ रही है. इसकी वजह ये है कि ई स्कूटर से आप ईधन पर होने वाले खर्च को बचा सकते हैं. ई स्कूटर खरीदते समय हर व्यक्ति एक चीज जरूर देखता है और वो है उसकी रेंज. (e-scooter range in india) एक लंबी रेंज वाले ई स्कूटर को खरीदना एक बेहतर ऑप्शन माना जाता है. भारत में काफी सारे ई स्कूटर (best e scooter in india) मौजूद हैं जो काफी अच्छी रेंज देते हैं. ऐसे ही कुछ लंबी रेंज वाले ई स्कूटर के बारे में आप यहाँ जानेंगे.

Okinawa i-Praise

Okinawa भारत में best e-scooter के लिए जाना जाता है. इसके काफी सारे मॉडल्स भारत में पसंद किए जा रहे हैं, जो काफी अच्छी रेंज देते हैं. Okinawa i-Praise एक काफी अच्छा ई स्कूटर है जो काफी स्टायलिश है और अच्छी रेंज भी देता है.

कंपनी के मुताबिक ये फुल चार्जिंग में 139 किमी की रेंज (okinawa i praise range) देता है. इसे पूरी तरह चार्ज करने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है. इसकी फुल स्पीड की बात करें तो इसे आप 58 किमी प्रति घंटे की स्पीड पर चला सकते हैं. Okinawa i-Praise के Price की बात करें तो इसकी कीमत 1,05,990 रुपये है.

Hero electric Nyx HX

Hero electric भी काफी फेमस कंपनी है जो भारत में लंबे समय से ई स्कूटर बेच रही है. इसके काफी सारे मॉडल भारत की सड़कों पर चल रहे हैं. लोगों ने इन्हें काफी पसंद भी किया है. ये भी काफी Stylish e Scooter हैं.

Hero Electric Nyx HX में Dual Battery दी गई है. इस वजह से इसकी रेंज काफी इंप्रूव हुई है. ये Full Charging में 165 किमी तक की रेंज देता है. इसे पूरी तरह चार्ज करने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है. इसकी Full speed 42 KMPH है. Hero Electric Nyx HX Price की बात करें तो ये 67,540 रुपये है.

Odysse Hawk plus

अच्छी रेंज के साथ अगर आप एक अच्छा ई स्कूटर खरीदना चाहते हैं जो काफी स्टायलिश हो तो आप Odysse Hawk+ खरीद सकते हैं. ये ई स्कूटर दिखने में आम स्कूटर की तरह ही है. इसे देखकर कोई ये नहीं कह सकता कि ये कोई ई स्कूटर है.

Odysse Hawk plus की रेंज की बात करें तो ये Full Charging में 170 KM की रेंज देता है. इसमें Bluetooth Connectivity और Music System भी दिया गया है. इसकी Maximum Speed की बात करें तो आप इसे 45 KM/Hr की स्पीड से चला सकते हैं. इसकी कीमत 1,09,600 रुपये है.

Ola S1

Ola भारत में पहले Cab Service देने के लिए फेमस था, लेकिन साल 2021 में Ola बेहतरीन ई स्कूटर लेकर आया. जिसके आते ही ये लोगों के दिलों पर छा गया. इसकी वजह इसकी रेंज और इसका लुक है जो काफी प्यारा है.

Ola S1 की Range की बात करें तो ये Full Charging में 181 किमी तक चल सकती है. आप इसे 115 किमी प्रति घंटे की फुल स्पीड से चला सकते हैं. इसकी कीमत की बात करे तो आप इसे 1,29,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं.

Simple Energy One

एक लंबी रेंज वाला ई स्कूटर हर कोई खरीदना चाहता है क्योंकि उसे आप एक बार चार्ज करके बहुत ज्यादा दूरी तय कर सकते हैं. आपकी तलाश Simple energy One ई स्कूटर पूरी कर सकता है, क्योंकि इसकी रेंज 236 किमी है.

Simple Energy One एक काफी Stylish और Long Range देने वाला ई स्कूटर है. इसे 0 से 40 की स्पीड पकड़ने में लगभग 3 सेकंड का समय लगता है. वहीं आप इसे 105 किमी प्रति घंटे की फुल स्पीड पर चला सकते हैं. इसकी कीमत 1,09,999 रुपये है.

ये भारत के टॉप 5 ई स्कूटर है जो काफी लंबी रेंज देते हैं. यदि आप अच्छी रेंज वाले ई स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आप इनमें से किसी एक को चुन सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

Best 5 e-Scooter: ये हैं शानदार 5 ई स्कूटर, एक चार्जिंग में देंगे 100 किमी सफर

Ola E-Scooter: 499 रुपये में बुक हो रहा स्कूटर, सरकार भी देगी सब्सिडी

सबसे सस्ते स्कूटर, 50000 से कम क़ीमत वाली स्कूटी

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *