Fri. Apr 26th, 2024

Ola E-Scooter: 499 रुपये में बुक हो रहा स्कूटर, सरकार भी देगी सब्सिडी

ola e scooter

पेट्रोल की बढ़ती कीमत के कारण मार्केट में ई व्हीकल तेजी से बिक रहे हैं. यदि आप भी कोई बाइक या स्कूटर खरीदने वाले हैं तो आपको एक ऐसे टू व्हीलर की तलाश होगी जो या तो ई बाइक हो या फिर उसका माइलेज अच्छा हो. अगर आप ई स्कूटर लेना चाहते हैं तो Ola आपके लिए एक बेहतरीन e-Scooter लाने जा रहा है. जिसकी बुकिंग आप सिर्फ 499 रुपये देकर कर सकते हैं. इसमें आपको कई तरह के फायदे मिलने वाले हैं.

 

Ola e-Scooter

Ola Cab का इस्तेमाल हम काफी कर चुके हैं. भारत की कंपनी ओला अब स्कूटर लांच कर रही है जो एक ई स्कूटर होगा. इसे खरीदने के बाद आपका जो पेट्रोल पर खर्च है वो पूरी तरह कम हो जाएगा और आपको कहीं भी घूमने के लिए सिर्फ अपने स्कूटर को चार्ज करना होगा. ओला स्कूटर को लेकर लोग काफी ज्यादा उत्सुक है और इसके आने से पहले ही इसे बुक कर रहे हैं. इसकी बुकिंग काफी आसान है. यदि आप भी बुक करना चाहते हैं तो कुछ आसान स्टेप्स में इसे बुक कर सकते हैं.

Ola electric scooter कैसे बुक करें?

Ola e-Scooter Book करना काफी आसान है.

– सबसे पहले Ola electric scooter की official website (https://www.olaelectric.com/) पर जाएँ.
– यहाँ आपको Reserve for 499 Rs. दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.
– इसके बाद अपना मोबाइल नंबर फिल करें.
– अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा. उसे इस वेबसाइट पर फिल करें.
– OTP के माध्यम से वेलीडेशन करने के बाद आपको 499 रुपये पेमेंट करना होगा.
– ये पेमेंट आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई आदि के माध्यम से कर सकते हैं.

इस तरह आप घर बैठे अपने लिए OLA E Scooter book कर सकते हैं.

Ola E Scooter के फीचर | Ola e-Scooter Features

ओला का ई स्कूटर दिखने में तो शानदार हैं ही. साथ ही इसमें कई सारे फीचर्स भी हैं.

– ये सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर चलेगा.
– इसकी टॉप स्पीड 90 से 100 प्रति घंटे के बीच होगी.
– इसमें बूट स्पेस बढ़ा मिलेगा जिसमें आप दो हेलमेट तक रख पाएंगे.
– इसे 18 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.
– चार्जिंग के लिए आप अपने रेगुलर सर्किट का इस्तेमाल कर सकते हैं. मतलब आप इसे अपने घर पर चार्ज कर सकते हैं.
– इसमें स्मार्टफोन connectivity भी देखने को मिलेगी.
– ये स्कूटर 10 अलग-अलग रंगों में लांच होने वाला है.

ओला ई स्कूटर की कीमत | Ola e-Scooter Price

ओला ई स्कूटर की कीमत की बात करें तो अभी तक ओला की तरफ से इसकी कीमतों के बारे में खुलासा नहीं किया गया है. हालांकि इसकी बुकिंग की कीमत 499 रुपये है. जिसे देकर आप इसके लांच होने पर जल्दी से जल्दी इसे पा सकते हैं.

ओला ए स्कूटर पर सब्सिडी | Ola e-Scooter Subsidy

ओला ई स्कूटर की सबसे खास बात ये रहेगी कि इस पर सरकार सब्सिडी देगी. केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से ई व्हीकल की ख़रीदारी को बढ़ावा देने के लिए सरकार सब्सिडी दे रही है जिसकी वजह से इसकी कीमतों में कमी दिखाई देती है. अगर आप ओला ई स्कूटर खरीदते हैं तो आपको इसकी मूल कीमत पर करीब 40 से 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी मिल सकती है.

ओला ई स्कूटर कितने का मिलेगा और सब्सिडी के बाद इसकी कीमत कितनी रहेगी ये तो कंपनी जब इसके प्राइस को बताएगी तब ही पता चल पाएगा लेकिन कंपनी ने भारत में इसे बेचने की पूरी तैयारी कर ली है. कंपनी ने करीब 400 शहरों में करीब 1 लाख Hypercharger बनवाएँ हैं जहां आप तेजी के साथ अपने ओला स्कूटर को चार्ज कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें :

TVS iQube Review : शानदार फीचर्स से लैस है टीवीएस का पहला ई स्कूटर

Bajaj Chetak E Scooter Review : नए फीचर्स के साथ लौटा बजाज चेतक स्कूटर

सबसे सस्ते स्कूटर, 50000 से कम क़ीमत वाली स्कूटी

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *