Sat. Oct 5th, 2024

मकर राशिफल जनवरी 2020 (Makar Rashifal January 2020)

इस महीने आपको उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं. काम में अधिक मेहनत करने की वजह से मायूस सा महसूस करेंगे. नौकरी में अधिकारियों की नजरों में आने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी. आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है, वाहन पर खर्च हो सकता है. महिला मित्र से थोड़ा संभलकर रहें. परिवार में खुशहाली का माहौल रहेगा, परिजनों से अच्छा मेलजोल रहेगा, सास-बहू के बीच प्रेम बढ़ेगा. जीवनसाथी आपको संबल देगा. कला व साहित्य के क्षेत्र में रुझान बढ़ेगा.

मकर राशिफल फरवरी 2020 (Makar Rashifal February 2020)

इस महीने प्रेम सम्बन्धों में आप साथी के कार्य को लेकर परेशान हो सकते हैं. परिवार के साथ धार्मिक यात्रा की योजना बन सकती है. पति-पत्नी एक दूसरे के साथ वक़्त बिता पाएंगे. घर में किसी मेहमान के आने से घर में खुशनुमा माहौल रहेगा. नया वाहन खरीदने के बारे में न सोचें. व्यापार में साझेदार के सहयोग से कार्य बनेंगे. नौकरी में अधिक रुचि से कार्य करेंगे जिसके उचित परिणाम आगे चलकर मिलेंगे.

मकर राशिफल मार्च 2020 (Makar Rashifal March 2020)

नौकरी में नए अवसर तलाश अभी न करें. व्यापार में नई ऊर्जा व जोश के साथ सफलता प्राप्त होगी. किसी कागज पर हस्ताक्षर करने से पहले अच्छी तरह पढ़ लें. रुके कार्य गति पकड़ेंगे. आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी. बच्चों के भविष्य के लिए बड़ा निवेश कर सकते हैं. पढ़ाई पर से मित्र के कारण ध्यान हट सकता है. प्रेम सम्बन्धों में सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं. कार्य की अधिकता सेहत पर असर डाल सकती है. बुरी आदतों का त्याग करें.

मकर राशिफल अप्रैल 2020 (Makar Rashifal April 2020)

इस महीने आपके कार्यक्षेत्र में आ रही बाधा दूर होगी. व्यापार सामान्य रहेगा. नौकरी वाले जातक थोड़ा संभलकर काम काम करें. रुके काम गति पकड़ेंगे. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वालों को थोड़ा और मेहनत करने की जरूरत है. युवायों को शहर से बाहर नौकरी के अच्छे अवसर मिल सकते हैं. राजनीति के क्षेत्र में सफलता मिल सकती है. किसी बड़े व प्रतिष्ठित व्यक्ति से महत्वपूर्ण सहयोग मिलेगा. सेहत का ध्यान रखें.

मकर राशिफल मई 2020 (Makar Rashifal May 2020)

इस महीने आपकी रुचि गायन व अभिनय के क्षेत्र में बढ़ेगी. परमार्थ की भावना बलवान होगी और समाज में मान प्रतिष्ठा बड़ेगी. आपकी लोकप्रियता में वृद्धि होगी. आप अपने गुरु या तुल्य व्यक्ति से मिलेंगे. व्यापार में कठिन मेहनत व परिश्रम की अधिकता रहेगी. पुराने कर्ज चुकाने में सक्षम होंगे तथा कर्ज में कमी आएगी. परिवार में पिता के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. पति-पत्नी के बीच वैचारिक मतभेद हो सकते हैं. प्रेम संबंध उजागर होने का भय रहेगा.

मकर राशिफल जून 2020 (Makar Rashifal June 2020)

इस महीने आपका व्यवहार नम्र व शांतिपूर्ण रहेगा. व्यापारिक शुरुवात अनचाहे तरीके से करेंगे. धार्मिक कार्यों में भाग लेंगे जिससे खर्च बढ़ेगा. स्थायी संपत्ति में लाभ के आसार हैं. कोर्ट के फैसले आपके पक्ष में हो सकते हैं. सेहत के मामले में सावधानी बरतें. पति-पत्नी के बीच अच्छा सामंजस्य रहेगा. प्रेम संबंध विवाह में बदल सकते हैं. आध्यात्म व दर्शन के प्रति रुझान रहेगा.

मकर राशिफल जुलाई 2020 (Makar Rashifal July 2020)

इस महीने विद्यार्थी के अच्छे प्रदर्शन से शिक्षक प्रसन्न रहेंगे तथा अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. प्रेम सम्बन्धों में साथी से मदद की अपेक्षा बेकार होगी. व्यापार में आप पूरे साहस के साथ काम करेंगे. साझेदारी में व्यापार करने वालों को सुख-सुविधाओं पर धन खर्च करना होगा. जीवन साथी आपको कोई महंगा गिफ्ट दे सकता है. कोर्ट के फैसले आपके पक्ष में आ सकते हैं. समाज के कार्यों में हिस्सा ले सकते हैं.

मकर राशिफल अगस्त 2020 (Makar Rashifal August 2020)

इस महीने किसी नए व्यापार के बारे में सोचा जा सकता है इसके लिए आपको आर्थिक मदद भी मिल सकती है. कार्यक्षेत्र में जो आपके नीचे काम कर रहे हैं उनसे प्यार से पेश आयें और उनका सहयोग करें. विद्यार्थी अनुशासन में रहकर पढ़ाई पर ध्यान देंगे. परिवार के बीच चल रहा तनाव दूर होगा. वैवाहिक समस्या का समाधान हो सकता है. प्रेम का इजहार करने में हिचकिचाहट हो सकती है. किसी रिश्तेदार से अशुभ समाचार मिलने से मन दुखी हो सकता है. ईश्वर के प्रति आस्था बढ़ेगी.

मकर राशिफल सितंबर 2020 (Makar Rashifal September 2020)

प्रेम विवाह करने के इच्छुक लोगों के लिए ये महीना काफी अच्छा रहेगा. परिवार के लोग आपको प्रेम विवाह की अनुमति दे सकते हैं. कार्यक्षेत्र की स्थिति में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है. आपकी पद व प्रतिष्ठा बढ़ सकती है. जीवनसाथी से अच्छा तालमेल रहेगा, संतान की शिक्षा, करियर व विवाह की चिंता हो सकती है. भजन, कीर्तन में मन लगेगा तथा धार्मिक कार्यों में व्यस्तता रहेगी.

मकर राशिफल अक्टूबर 2020 (Makar Rashifal October 2020)

इस महीने व्यापारियों को बाहरी देशों के साथ व्यापार करने का अवसर मिल सकता है. कामकाज को लेकर यात्रा भी हो सकती है. वित्तीय स्थिति मजबूत रहेगी. कार्यस्थल पर किसी से प्रेम होने की संभावना है. समाज में उच्च पद प्राप्त हो सकता है. अध्यात्म व दर्शन के प्रति आपकी रुचि बढ़ सकती है. आप किसी पुराने शौक को पूरा करने का प्रयत्न कर सकते हैं.

मकर राशिफल नवंबर 2020 (Makar Rashifal November 2020)

इस माह आप काम के सिलसिले में यात्रा कर सकते हैं लेकिन यात्रा के दौरान भी अपने प्रेमी या जीवनसाथी के संपर्क में रहें इससे आपके संबंधो में खटास आ सकती है. रोजगार के नए अवसर मिल सकते हैं. नई धन संचय कर सकते हैं. पुराने रोग आपको परेशान कर सकते हैं. पारिवारिक मामलों में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.

मकर राशिफल दिसंबर 2020 (Makar Rashifal December 2020)

इस महीने आप नए वाहन व आभूषण खरीदने की योजना बना सकते हैं. दाम्पत्य जीवन में आई दरार भी इस महीने दूर हो सकती है. पुराना कार्य गति पकड़ सकता है. राजनीति के लोगों के लिए अच्छा समय है. नौकरी में भी अच्छे अवसर हैं. परिवार के सदस्यों का पूरा सहयोग मिलेगा. मौसमी बीमारियाँ आपको परेशान कर सकती हैं. कला, साहित्य व गायन के क्षेत्र में आपका रुझान बढ़ेगा.

By पंडित नितिन कुमार व्यास

ज्योतिषाचार्य पंडित नितिन कुमार व्यास मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में रहते हैं. वे पिछले 35 सालों से ज्योतिष संबंधी परामर्श और सेवाएं दे रहे हैं.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *