Thu. May 2nd, 2024

Makar Snakranti 2024: 14 या 15 जनवरी को कब है मकर संक्रांति, जानें तारीख और मुहूर्त

Makar Snakranti 2024: कुछ दिनों में नए साल की शुरूआत होने जा रही है. साल 2024 में बड़े त्योहारों की शुरुआत मकर संक्रांति के साथ होगी. नए साल में 12 संक्रांति मनाई जाएगी. धार्मिक शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि इस दिन सूर्य धनु से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. इसी के साथ खरमास की समाप्ति होती है. इसको लेकर मकर संक्राति का विशेष हो जाता है. वहीं, कई लोगों को मकर संक्राति की तारीखों को लेकर कंफ्यूजन बना रहता है. तो इस लेख के माध्यम से हम आपको मकर संक्राति 2024 के बारे पूरी जानकारी देने जा रहे हैं कि मकर संक्राति कब है और इसकी तिथि, स्नान-दान मुहूर्त. तो आइए जानते हैं इसके बारे में……

मकर संक्रांति की तिथि (Makar Snakranti Date)

नए साल के पहले माह यानी जनवरी में मकर संक्राति मनाई जाएगी. 15 जनवरी 2024 को मकर संक्राति मनाई जाएगी. ये संक्राति सोमवार के दिन मनाई जाएगी. ज्योतिषी के अनुसार इस दिन सूर्य प्रात: 02 बजकर 54 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. बता दें मकर संक्राति में कई राज्यों में उत्तरायण, पोंगल, मकरविलक्कु, माघ बिहु नामों से जाना जाता है. 

मकर संक्रांति 2024 का मुहूर्त (Makar Snakranti 2024 Muhurat)

  • मकर संक्रान्ति पुण्य काल – सुबह 06.41- शाम 06.22
  • अवधि – 11 घंटे 41 मिनट
  • मकर संक्रान्ति महा पुण्य काल – सुबह 06.41 – सुबह 08.38
  • अवधि – 1 घंटा 57 मिनट

मकर संक्रांति महत्व (Makar Snakranti Impostance)

उत्तरायण को सूर्य देवता का शुभ समय माना जाता है. धार्मिक शास्त्रों में कहा गया है जो उत्तरायण और शुक्ल पक्ष में देह त्यागता है तो वह इस जीने-मरने के चक्र से मुक्त हो जाता है. शास्त्रों में बताया गया है कि इस दिन किया गया गंगा स्नान सात जन्म के पापों से मुक्ति दिलाता है.

मकर संक्रांति पर इन चीजों का करें दान

मकर संक्रांति पर तिल,जूते, अन्न, तिल, गुड़, वस्त्र, कंबल का दान करना चाहिए. इससे आप पर शनि और सूर्य देव की कृपा बनी रहती है. इस दिन से दिन बड़े होने लगते हैं जबकि रातें छोटी होने लगती हैं.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *