Mon. Apr 29th, 2024

Whatsapp Features: इस साल वॉट्सऐप में जुड़ें कई बेहतरीन फीचर्स, जानिए इनकी पूरी जानकारी

Whatsapp Features: सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी वॉट्सऐप आए दिन अपने फीचर्स में बदलाव करता रहता है. इस साल भी ऐप में कई बेहतरीन फीचर्स जोड़ हैं. इन फीचर्स के जरिए यूजर का अनुभव एकदम से बदल गया है. वॉट्सऐप कंपनी ने यूजर की सिक्योरिटी और प्राइवेसी दोनों का ध्यान रखा है. इसी को लेकर कंपनी ने समय-समय पर वॉट्सऐप में नए अपडेट करता रहा है. इस लेख के जरिए हम आपको वॉट्सऐप कंपनी के कुछ ऐसे फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे कंपनी ने 2023 में लॉन्च किया था.

साल 2023 में वॉट्सऐप में दिए फीचर्स

फोटो और वीडियो शेयर का ऑप्शन

साल 2023 से पहले अगर आपको ऑरिजिनल फोटो या वीडियो भेजनी होती थी, तो आपको इसे डॉक्यूमेंट के रूप में भेजना पड़ता था. हालांकि कंपनी ने वॉट्सऐप के फीचर्स को अपडेट किया है और एचडी फोटो और वीडियो शेयर का ऑप्शन दिया है. इस फीचर्स के जरिए कंपनी यूजर्स को ऑरिजिनल क्वॉलिटी में फोटो भेजने की सुविधा देता है.

मैसेजस एडिट करने का ऑप्शन

साल 2023 में वॉट्सऐप ने मैसेजस को एडिट करने का ऑप्शन दिया है. इस ऑप्शन के जरिए यूजर 15 मिनट के अंदर मैसेजस एडिट कर सकते हैं. इससे पहले मैसेजस एडिट करने का ऑप्शन नहीं था और यूजर्स को दोबारा मैसेज को टाइप करना पड़ता था. ऐसे में ये ऑप्शन मिलने पर यूजर को इससे काफी मदद मिल रही है और मैसेज को एडिट कर लेते हैं.

चैट्स लॉक का फीचर

साल 2023 में वॉट्सऐप कंपनी ने चैट लॉक फीचर जारी किया जिसे अब यूजर अपनी चैट को हाइड भी कर सकते हैं.

Passkeys का ऑप्शन

वॉट्सऐप कंपनी ने Passkeys का ऑप्शन ऐड किया है. इस ऑप्शन की मदद से यूजर अपने मोबाइल के फेसिअल, फिंगरप्रिंट आदि के माध्यम से ऐप में लॉगिन कर सकते हैं.

मल्टीपल अकाउंट लॉगिन

वॉट्सऐप कंपनी ने मल्टीपल अकाउंट लॉगिन का फीचर दिया है. इसके चलते यूजर एक ही ऐप में 2 अकाउंट ओपन कर सकते हैं. इसके लिए आपके फोन में 2 सिम कार्ड होना जरुरी है.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *