Sun. May 19th, 2024
makar rashifal 2023

मकर राशि के जातकों के लिए ये वर्ष काफी सारे सुधार लेकर आ रहा है. इस दौरान ग्रहों के गोचर के अच्छे प्रभाव देखने को मिलेंगे जो आपके बिगड़े हुए जीवन को सँवारने का कार्य करेंगे.

इस वर्ष आपके लंबे समय से अटके हुए कार्य पूर्ण हो सकते हैं, आप कोई संपत्ति या वाहन खरीद सकते हैं. करियर की दृष्टि से ये वर्ष अच्छा नहीं है लेकिन शिक्षा के लिहाज से बेहतर है. इस पूरे वर्ष में और क्या-क्या होने वाला है जानते हैं मकर राशिफल 2023 में.

मकर करियर राशिफल 2023 (Makar Career Rashifal 2023)

मकर राशि के जातकों को इस वर्ष करियर के क्षेत्र में सावधानी बरतनी होगी. इस वर्ष आपके मन में विचार आएगा कि आपका मन काम में नहीं लग रहा है, वेतन कम मिल रहा है या नौकरी छोड़ दी जाए तो भूलकर भी इस वर्ष नौकरी छोड़ने की गलती न करें. अपनी ओर से इस वर्ष प्रयास करते रहें.

साल की शुरुआत आपके लिए नकारात्मक हो सकती है लेकिन नवंबर के माह में आपको करियर के क्षेत्र में सफलता मिल सकती है. इस दौरान आपका प्रमोशन हो सकता है. लेकिन पूरे वर्ष आप नौकरी में संघर्ष करते रहेंगे.

मकर शिक्षा राशिफल 2023 (Makar Education Rashifal 2023)

शिक्षा के क्षेत्र में मकर राशि के जातकों की शुरुआत कमजोर रूप से हो सकती है. साल की शुरुआत में पढ़ाई करने में बाधा उत्पन्न हो सकती है और एकाग्रता में कमी आ सकती है. हो सकता है आपको मनचाहा परिणाम प्राप्त न हो. लेकिन फरवरी से अप्रैल तक का समय आपके लिए काफी अच्छा साबित होगा.

इसके बाद अगस्त से नवंबर तक का समय पढ़ाई के लिए काफी अच्छा साबित होगा. इस वर्ष यदि आप विदेश जाना चाहते हैं तो वो सपना भी साकार होगा. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगे छात्र फरवरी, जून और अक्टूबर में सफल हो सकते हैं.

मकर वित्त राशिफल 2023 (Makar Finance Rashifal 2023)

मकर राशि के जातकों को इस वर्ष अपनी वित्तीय स्थिति पर विशेष ध्यान देना होगा. साल की शुरुआत से ही इनके जीवन में खर्चों की बढ़ोतरी हो जाएगी. साल की शुरुआत से अक्टूबर तक का समय आपके लिए चुनौतीभरा साबित होगा. इस दौरान आपकी आय कम रहेगी लेकिन खर्चा ज्यादा रहेगा. इस पूरे वर्ष आपको अपनी आर्थिक स्थिति को संतुलित करके चलना होगा.

मकर संपत्ति और वाहन राशिफल 2023 (Makar Property and Vehicle Rashifal 2023)

मकर राशि के जातकों के लिए ये वर्ष संपत्ति और वाहन की दृष्टि से काफी अच्छा है. इस वर्ष फरवरी से मार्च के बीच आप वाहन खरीद सकते हैं, वहीं अप्रैल से मई के बीच भी आप वाहन खरीदने में सफल होंगे. इस दौरान यदि आप वाहन की खरीदारी नहीं कर पाए तो आपको कुछ समय के लिए इंतज़ार करना होगा.

अगर आपका मन इस वर्ष संपत्ति लेने का है तो ये पूरा वर्ष संपत्ति लेने के लिहाज से अच्छा नहीं है. खासतौर पर अप्रैल से मई के बीच किसी प्रॉपर्टी को खरीदने से बचें. नवंबर और दिसंबर का माह प्रॉपर्टी खरीदने के लिए काफी अच्छा साबित होगा.

मकर प्रेम राशिफल 2023 (Makar Love Rashifal 2023)

मकर राशि के जातकों को प्रेम संबंधों में थोड़ा ध्यान देना पड़ेगा. ये वर्ष आपका दिल भी तोड़ सकता है. इस वर्ष आपको अपना ध्यान अपने प्रियतम को समझने पर लगाना होगा. यदि आप उन्हें समझने में नाकाम होते हैं तो आप उन्हें खो सकते हैं.

फरवरी से लेकर मई तक आपके रिश्ते में नजदीकियाँ बढ़ेगी. लेकिन जुलाई से अगस्त के बीच का समय आपके लिए तनाव भरा रहेगा. इस दौरान आपका ब्रेकअप भी हो सकता है. अगस्त के बाद का समय आपकी लव लाइफ के लिए काफी अच्छा साबित होगा. इस दौरान आप अपने प्रेमी या प्रेमिका को लव मैरिज के लिए राजी करवा सकते हैं.

मकर विवाह राशिफल 2023 (Makar Marriage Rashifal 2023)

वैवाहिक जीवन के लिहाज से ये वर्ष आपके लिए अच्छा रहने की संभावना है. साल की शुरुआत आपके रिश्ते के लिए काफी अच्छी रहेगी. अप्रैल तक आपके वैवाहिक जीवन में किसी भी तरह की समस्या आने के आसार नहीं है. मई से अगस्त के बीच आपके जीवन में तनाव की स्थिति बनी रहेगी. जीवनसाथी के साथ विवाद हो सकता है, ससुराल पक्ष से कहासुनी हो सकती है. नवंबर और दिसंबर में समस्याओं में कमी आएगी और आप राहत महसूस करेंगे.

मकर संतान राशिफल 2023 (Makar Child Rashifal 2023)

संतान के लिहाज से इस वर्ष को अच्छा नहीं कहा जा सकता. इस वर्ष संतान आपकी आज्ञा को मानने से इनकार कर सकती है, उन्हें संभालना इस वर्ष आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है. लेकिन फरवरी से मई तक की स्थिति संतान की दृष्टि से काफी अच्छी रहेगी. इस दौरान आपकी संतान उन्नति करेगी. वे यदि पढ़ाई कर रहे हैं तो पढ़ाई में अच्छा परिणाम लेकर आएंगे और यदि नौकरी कर रहे हैं तो वहाँ उनका प्रमोशन हो सकता है.

मकर स्वास्थ राशिफल 2023 (Makar health Rashifal 2023)

मकर राशि के जातकों के लिए ये वर्ष संभलकर चलने के संकेत दे रहा है. इस वर्ष हृदय से जुड़ी समस्या आपको परेशान कर सकती है. इस वर्ष आप थोड़े बहुत बीमार बने रहेंगे. साल के अंत के दो महीने आपके लिए बेहद मुश्किल होंगे क्योंकि इस दौरान आपका स्वास्थ बेहद कमजोर रहेगा. इस पूरे वर्ष आप मौसमी बीमारियों से घिरे रहेंगे. स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम और उचित खानपान की आदत डालें.

मकर राशि के जातकों को इस वर्ष खुद को सुधारने का प्रयास करना होगा. इस वर्ष के दौरान आने वाली चुनौतियाँ आपमें सुधार लेकर आएंगी जिनकी वजह से आपके आगे का जीवन खुशनुमा होगा.

By पंडित नितिन कुमार व्यास

ज्योतिषाचार्य पंडित नितिन कुमार व्यास मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में रहते हैं. वे पिछले 35 सालों से ज्योतिष संबंधी परामर्श और सेवाएं दे रहे हैं.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *