Fri. Apr 26th, 2024

10वी और 12वी तक भारत के अधिकतर युवा पढ़े हैं और काम की तलाश (Job for 10th and 12th pass) कर रहे हैं लेकिन इनमें कुछ युवा ऐसे भी हैं जो 10वी या 12वी तक पढ़ने के बाद अपना खुद का कुछ काम या छोटा-मोटा बिजनेस करना चाहते हैं (Business after 10th, 12th) और वो पैसे की तलाश में हैं. अगर आप 10वी, 12वी या फिर ग्रेजुएशन के बाद बिजनेस करने की सोच रहे हैं और उसके लिए पैसों की तलाश में लगे हैं तो फिर आप अपनी पढ़ाई की मार्कशीट पर लोन (Marksheet Loan) ले सकते हैं. जिससे आप आसानी से अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं.

क्या है मार्कशीट लोन? (SBI marksheet loan)

कोई भी व्यक्ति जो पढ़ा-लिखा है और अपना बिजनेस करना चाहता है. उसे बिजनेस शुरू करने के लिए पैसों की जरूरत है तो वो अपनी मार्कशीट बैंक को देकर लोन ले सकता है इसे ही मार्कशीट लोन (Marksheet loan) कहते हैं. आमतौर पर बैंक किसी प्रॉपर्टी, गहने या गारंटी को रखकर लोन देते हैं लेकिन अब आपकी मार्कशीट पर भी बिजनेस शुरू करने के लिए लोन दिया जाता है. (Marksheet loan for business) इसके लिए आपको बैंक द्वारा बताए गए नियमों का पालन करना होता है.

मार्कशीट लोन कैसे मिलता है? (Marksheet loan kaise le in hindi)

मार्कशीट लोन भारत में कई बैंक और एनबीएफसी देती है. आपको इसके लिए तलाश करना पड़ेगा कि आपके शहर में आपको मार्कशीट पर कौन लोन दे सकता है. (Who takes loan on marksheet?) जहां भी आपको लोन दिया जा रहा हो वहां संबंधित दस्तावेजों के साथ लोन के लिए अप्लाय करें. लोन देने से पहले वे आपके बिजनेस की जानकारी भी लेंगे साथ ही ये भी पता करेंगे कि आप मिलने वाले पैसे को कहां और किस तरह इस्तेमाल करने वाले हैं.

मार्कशीट लोन देने वाली बैंक और फाइनेंस कंपनियां (Bank and NBFC for marksheet loan)

भारत में मार्कशीट पर लोन देने वाली बैंक और फाइनेंस कंपनियां निम्न हैं-

Hdfc Bank Marksheet Loans (एचडीएफसी बैंक मार्कशीट लोन)
Aditya Finance Group – Marksheet loans (आदित्य फाइनेंस ग्रुप – मार्कशीट लोन)
Uco Bank Marksheet Loans (यूको बैंक मार्कशीट लोन)
Bank of Baroda Marksheet Loans (बैंक ऑफ बड़ौदा मार्कशीट लोन)
SBI Marksheet Loans (एसबीआई मार्कशीट लोन)
PNB Marksheet loans (पीएनबी मार्कशीट लोन)
Reliance Marksheet Loans (रिलायंस मार्कशीट लोन)
Bajaj Finance Marksheet Loans (बजाज फाइनेंस मार्कशीट लोन)
Mahindra Finance Marksheet Loans (महिंद्रा फाइनेंस मार्कशीट लोन)
Muthoot Finance Marksheet Loans (मुथूट फाइनेंस मार्क
ICICI Bank Marksheet Loans (आईसीआईसीआई बैंक मार्कशीट लोन)
Canara Bank Marksheet Loans (कैनरा बैंक मार्कशीट लोन)
Union Bank Marksheet Loans (यूनियन बैंक मार्कशीट लोन)
United Bank Marksheet Loans (यूनाइटेड बैंक मार्कशीट लोन)
Dena bank Marksheet Loans (देना बैंक मार्कशीट लोन)

मार्कशीट लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज (Document for marksheet loan)

-पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस)
– पते का प्रमाण पत्र (राषन कार्ड, टेलीफोन बिल, बिजली बिल, रेंट एग्रीमेंट, टैक्स सर्टिफिकेट आदि)
– बैंक स्टेटमेंट
– मार्कशीट

इसके अलावा भी कुछ चीजें मांगी जाती हैं जिनकी जानकारी आपको बैंक द्वारा दी जाती है.

मार्कशीट लोन के लिए कैसे अप्लाय करें?

मार्कशीट लोन के लिए बताई गई चीजें लेकर मार्कशीट लोन देने वाली बैंक या फाइनेंस कंपनी के पास जाएं और आवेदन करें. उनके द्वारा बताए गए प्रोसेस को फॉलो करें और अपने डॉक्यूमेंट जमा करें. यदि बैंक या फाइनेंस कंपनी को लगता है कि आपको लोन देना चाहिए तो आपका लोन मंजूर हो जाएगा.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *