Wed. May 1st, 2024
भारतीय समाज में विवाह संस्कार एक बड़ा सांस्कृतिक आयोजन है. (Image: Pixabay)भारतीय समाज में विवाह संस्कार एक बड़ा सांस्कृतिक आयोजन है. (Image: Pixabay)

बैंक कई तरह के लोन (Banks and loan) अपने ग्राहकों को प्रदान करते हैं. आपने पर्सनल लोन से लेकर, ऑटो, गोल्ड और होम लोन के बारे में सुना होगा (marriage loan kya hota hai) लेकिन कई लोगों के मन में सवाल होता होगा कि क्या सभी तरह के लोन के बीच आखिर शादी के लिए लोन मिलता है क्या?

दरअसल, कम ही लोगों को जानकारी है कि कई बैंक शादी-विवाह और अन्य पारिवारिक आयोजन के भी लोन प्रदान करते हैं.

भारतीय समाज में विवाह संस्कार एक बड़ा सांस्कृतिक आयोजन है और भारतीय समाज में विवाह जैसे आयोजन के माध्यम से एक समानांतर अर्थव्यवस्था भी चलती है. शादी-ब्याह को एक बड़े सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजन के तौर पर देखा जाता है. 

शुरुआती दौर से ही भारत में शादियां भव्य, महंगी और सामाजिक प्रतिष्ठा में चार चांद लगाने वाली रही हैं. कपड़े, बर्तन के साथ ही सोने के आभूषणों की अनिवार्य तक बन चुकी आवश्यकता ने भारत में शादियों को एक अलग नजरिया दिया और संस्कृति का हिस्सा भी बना दिया है.

हालांकि मंहगी, विलासी और फूहड़ प्रदर्शन तक पहुंच चुकी शादियां अब तो डेस्टिनेशन वेडिंग, अंडरवॉटर वेडिंग सहित ऐसे रूपों में तब्दील हो चुकी है मानों यह समाज के भीतर आकार लेने वाली एक फिल्म ही हो.

बहरहाल, भारतीय समाज में शादी-विवाह जैसे आयोजन को सामाजिक प्रतिष्ठा का हिस्सा मानते हुए और व्यक्ति की अपनी अति प्रतिष्ठित निजी महत्वकांक्षा से जुड़ा हिस्सा होने के कारण कई बैंक अब शादी के लिए लोन भी प्रदान करने लगे हैं. (wedding loan benefits) आइए जानते क्या है शादी के लिए लोन की प्रक्रिया और कौन से बैंक इसे देते हैं.

मैरिज लोन का अर्थ होता है विवाह में लगने वाले खर्चो को ऋण के तौर पर बैंक से लेना और फिर एक निश्चित ब्याज दर और निश्चित समयावधि के आधार पर उसे चुका देना. यदि आप अपनी शादी, अथवा बेटी, या बेहन की शादी के लिए अतिमहत्वकांक्षी हैं और उसे भव्य स्वरूप प्रदान करना चाहते हैं तो फिर आप बैंक से मैरिज लोन के लिए अप्लाय कर सकते हैं. आइए जानते हैं बेटी की शादी के लिए लोन कैसे लें?

मैरिज लोन के फायदे (wedding loan benefits in hindi)

  1. मैंरिज लोन लेने से आप अपनी शादी को बेहतर तरीके से प्लान कर सकते हैं.
  2. चूंकी शादी जीवन (shadi loan) में एक ही बार होती है लिहाजा यह किसी सपने से कम नहीं होती है. ऐसे में आप अपनी सारी इच्छाओं की पूर्ति कर सकते हैं. मैरिज लोन इसमें आपकी सहायता करता है.
  3. दूसरे लोन की तुलना में मैरिज लोन की ब्याज दर कम होती है. यह किसी भी बैंक से आसानी से मिल जाता है.
  4. इस लोन को लेते हुए किसी भी तरह की सिक्योरिटी की जरूरत नहीं होती है. यही नहीं किसी गारंटर की भी आवश्यकता नहीं होता है.
  5. यूं तो मैरिज लोन की राशि बैंक तय करता है लेकिन आप अधिकतम 20 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं.

मैरिज लोन के लिए योग्यता (marriage loan eligibility)

  • कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र शादी योग्य हो, यानी की 21 वर्ष से लेकर 65 साल तक मैरिज लोन ले सकता है.
  • मैरिज लोन के लिए बिजनेस, जॉब होनी चाहिए. जॉब करते हुए आपको 2 साल से ज्यादा का समय होना चाहिए.
  • यही नहीं इसमें आपका वेतन भी अच्छा होना चाहिए ताकि बैंक सुनिश्चित कर सके की लोन की राशि डूबे ना.
  • आपका क्रेडिट स्कोर बैंक के अनुरूप संतोषजनक होना चाहिए. (can I take loan for marriage)
  • इसके अतिरिक्त बैंक लोन के लिए जो समयानुसार आपको शर्तं बताएं उसमें आपको योग्य होना चाहिए.

    मैरिज लोन के लिए डॉक्यूमेंट्स (marriage loan documents required)

मैरिज लोन के लिए आपके पास-

  • आय प्रमाण-पत्र
  • सैलरी स्लिप
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक का स्टेटमेंट, साथ ही शादी आपकी है तो फिर आपको शादी के कार्ड का विवरण देना होगा.

    मैरिज लोन के लिए आप ICIC Bank से marriage loan ले सकते हैं. इसके अतिरिक्त Axis Bank marriage loan
    Union Bank marriage loan, Tata capital marriage loan, Bajaj finserve से marriage loan के लिए अप्लाय कर सकते हैं. मैरिज लोन के लिए उपरोक्त बैंको की शाखा में जाकर आप जानकारी हासिल सकते हैं.

    आप चाहें तो ऑनलाइन सभी बैंकों की एप के माध्यम से भी आप अपने पर्सनल रिलेशनशिप मैनेजर से मैरिज लोन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त सरकारें भी शादी विवाह के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती हैं.

    यदि आपकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और आप अपनी बेेेटी/बहन अथवा बेटे की शादी अच्छे से करना चाहते हैं तो कई राज्य सरकारें विवाह की सहायता के लिए योजनाएं चलाती हैं, जैसे राजस्थान कन्या योजना, उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना ऐसे में आप संबंधित राज्य की सरकारी अथवा जनसंपर्क विभाग से अथवा उसकी ऑफिशियल साइट पर जाकर इसकी जानकारी ले सकते हैं.  

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *