Sat. May 4th, 2024
Mera bill mera adhikar

केंद्र सरकार के द्वारा एक बहुत ही शानदार योजना की शुरुआत की गई है जिसका नाम Mera Bill Mera Adhikar है. इस योजना की खास बात ये है कि आप इसकी मदद से 1 करोड़ रुपये तक जीत सकते हैं.

फिलहाल इसे भारत के 6 राज्यों में पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया है लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है कि आगे चलकर इसे पूरे देश में लांच किया जाएगा.

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना क्या है? (Mera Bill Mera Adhikar Scheme in Hindi) 

हम सभी रोजाना कई तरह की खरीदारी करते हैं और उस पर GST चुकाते हैं. काफी सारे लोग GST से बचने के लिए बिल ही नहीं लेते हैं. ऐसे में लोगों को GST और पक्के बिल की आदत लगवाने के लिए सरकार ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ योजना (Mera Bill Mera Adhikar Scheme) लेकर आई है.

इस योजना के तहत आपने जिस बिल में GST दी है उस बिल को अपलोड करना है. भारत में काफी सारे लोग इसी तरह बिल अपलोड करेंगे. बाद में इन्हें लकी ड्रॉ के द्वारा प्रोत्साहन के लिए राशि दी जाएगी.

बिल कैसे अपलोड करें? (How to Upload GST Bill?)

इस योजना को फिलहाल देश के 6 राज्यों में शुरू किया गया है जिनमें गुजरात, असम, हरियाणा, दमन दीव, पुडुचेरी और दादर नगर हवेली में शुरू किया गया है.

इस योजना में भाग लेने के लिए आपको ‘Mera Bill Mera Adhikar’ मोबाईल एप या फिर वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा. अपनी पर्सनल डिटेल्स फिल करने के बाद आप अपने GST Bill को इस पर अपलोड कर सकते हैं. याद रखें कि आपका बिल 200 रुपये या उससे ज्यादा का हो.

Mera Bill Mera Adhikar App Link : https://shorturl.at/cyGU9
Mera Bill Mera Adhikar Website : https://web.merabill.gst.gov.in/login

बिल अपलोड करने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखें.

  • आप एक महीने में अधिकतम 25 बिल ही अपलोड कर सकते हैं.
  • बिल पर GSTIN, Invoice Number, Date, State और Value होना चाहिए.
  • इसके अलावा आपका PAN Card भी जरूरी है.

1 करोड़ तक जीतने का मौका (Winning ammount in Mera Bill Mera Adhikar Scheme)

इस योजना में यदि आप 200 रुपये तक के बिल को अपलोड करते हैं तो आप 1 करोड़ रुपये तक जीत सकते हैं. इस स्कीम में हर महीने लकी ड्रॉ निकाले जाएंगे, जिनमें आप भी सरकार की तरफ से पैसा जीत सकते हैं.

  • केंद्र सरकार हर महीने 800 लोगों का चयन करेगी. चुने गए सभी लोगों को 10-10 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा.
  • इसके अलावा हर महीने 10 ऐसे लोगों को भी चुना जाएगा, जिन्हें 10-10 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.
  • हर तीन महीने में इन्हीं बिलों पर बम्पर ड्रॉ भी निकाल जाएगा जिसमें सिर्फ 2 लोगों को एक करोड़ रुपये जीतने का मौका मिलेगा.

GST क्या है? (What is GST?)

GST एक टैक्स है जिसका पूरा नाम Goods and Service Tax है. इसे साल 2017 में लांच किया गया था. GST वस्तु एवं सेवाओं की खरीदारी पर लगाया जाता है. इसके अलग-अलग चीजों पर अलग-अलग टैक्स स्लैब होते हैं, जिनमें 5%, 12%, 18% और 28% शामिल है.

ये टैक्स जब भी आप किसी दुकान से सामान लेते हैं या फिर किसी प्लेटफॉर्म से कोई सुविधा (Service) लेते हैं तो आपको उस दुकानदार को या प्लेटफॉर्म को देना होता है. बाद में तय समय के भीतर वे इसे सरकार के खजाने में जमा करा देते हैं.

आप भी इस योजना में भाग लेकर सरकार से एक करोड़ रुपये तक जीत सकते हैं. इस योजना का उद्देश्य देश के सबसे बड़े टैक्स सिस्टम GST देश में अच्छी तरह लागू करना है. हर देशवासी को अपने बिल पर GST जरूर देना चाहिए. जिससे देश के विकास के लिए सरकार को लोगों की तरफ से मदद मिल सके.

यह भी पढ़ें :

What is the Goods and Services Tax: जीएसटी क्या है कैसे समझें? जीएसटी रिटर्न फाइल कैसे करें?

GST Registration : जीएसटी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाएँ, जीएसटी रजिस्ट्रेशन की फीस?

GST slab rate: किन प्रॉडक्ट और सेवाओं पर लगता है कितना जीएसटी?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *