Mon. May 6th, 2024

PNST Exam Details : BSc in Nursing के लिए दें PNST, कम फीस में करें नर्सिंग

12वी के बाद यदि आपका नर्सिंग करने का मन है और आप नर्सिंग का कोर्स सरकारी कॉलेज से करना चाहते हैं तो इसके लिए मध्य प्रदेश में nursing entrance exam का notification आ चुका है. हाल ही में MPPEB के द्वारा PNST Notification को जारी किया है जिसके तहत प्रदेश के शासकीय कॉलेज की 1050 रिक्त सीटों के लिए आप आवेदन कर सकते हैं.

PNST क्या है? (What is PNST?)

PNST का पूरा नाम Pre Nursing Selection Test है. ये एक Entrance Exam है जो मध्य प्रदेश में स्थित सरकारी नर्सिंग कॉलेज में महिला छात्रों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है. इसकी मदद से आप नर्सिंग में ग्रेजुएशन करने के लिए मध्य प्रदेश के सरकारी कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं.

MP PNST 2023 Details

साल 2023 के सेशन के लिए PEB के जरिए notification जारी कर दिया गया है. इसके तहत अलग-अलग प्रदेश के अलग-अलग कॉलेज में रिक्त सीटों पर भर्ती की जाएगी. ये कॉलेज निम्न हैं.

1) शासकीय नर्सिंग कॉलेज, जबलपुर : 60 सीट
2) शासकीय नर्सिंग कॉलेज, उज्जैन : 60 सीट
3) शासकीय नर्सिंग कॉलेज, देवास : 60 सीट
4) शासकीय नर्सिंग कॉलेज, सतना : 60 सीट
5) शासकीय नर्सिंग कॉलेज, रायसेन : 60 सीट
6) शासकीय नर्सिंग कॉलेज, दतिया : 60 सीट
7) शासकीय नर्सिंग कॉलेज, विदिशा : 60 सीट
8) शासकीय नर्सिंग कॉलेज, झाबुआ : 60 सीट
9) शासकीय नर्सिंग कॉलेज, मंदसौर : 60 सीट
10) शासकीय नर्सिंग कॉलेज, छिंदवाड़ा : 60 सीट
11) शासकीय नर्सिंग कॉलेज, बालाघाट : 60 सीट
12) शासकीय नर्सिंग कॉलेज, सीधी : 60 सीट
13) शासकीय नर्सिंग कॉलेज, राजगढ़ : 60 सीट
14) शासकीय नर्सिंग कॉलेज, नरसिंहपुर : 60 सीट
15) शासकीय नर्सिंग कॉलेज, सिवनी : 60 सीट
16) शासकीय नर्सिंग कॉलेज, रतलाम : 60 सीट
17) शासकीय नर्सिंग कॉलेज, खंडवा : 60 सीट
18) शासकीय नर्सिंग कॉलेज, अनुपपुर : 30 सीट

PNST योग्यता (Eligibility for PNST)

– उम्मीदवार भारत का नागरिक एवं मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए.
– आवेदक ने CBSE Board या MP Board से 12वी फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायो और इंग्लिश के साथ पास की हो.
– आवेदक के 12वी में कम से कम 45 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए.
– आवेदक की आयु 17 वर्ष से 28 वर्ष तक होनी चाहिए.

PNST Selection Process

PNST के जरिए यदि आप किसी सरकारी कॉलेज में BSc के लिए एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको PNST के सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में जान लेना चाहिए.
इसमें सिलेक्शन के लिए आपको एक Entrance Exam देना होता है जिसका नाम PNST होता है. इस परीक्षा में आने वाले मार्क्स के आधार पर एक मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी. इसके बाद इन्हीं मार्क्स के आधार पर काउंसलिंग होगी जिसके जरिए आपको आपकी पसंद का कॉलेज दिया जाएगा.

PNST BSc Nursing Course Fees

इसके जरिए आप सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेंगे, सरकारी कॉलेज में इस कोर्स की फीस कम होती है. PNST Notification के अनुसार BSc. in Nursing की फीस इस प्रकार होगी.

प्रशिक्षण शुल्क : 25 हजार रुपये
कंप्यूटर शुल्क : 1 हजार रुपये
कॉशन मनी : 500 रुपये
ट्रांसपोर्ट फीस : 1500 रुपये प्रतिवर्ष
टोटल फीस 28 हजार रुपये रहेगी.

यदि आप हॉस्टल में रहना चाहते हैं तो हॉस्टल उपलब्ध होने पर आपको प्रतिवर्ष 6000 रुपये हॉस्टल फीस देनी होगी.

BSc in Nursing में एडमिशन लेने के लिए ये एक बेहतरीन एग्जाम है. लेकिन इसके लिए आवेदक मध्य प्रदेश का मूल नागरिक होना चाहिए और महिला आवेदक होना चाहिए. पुरुष आवेदक इसके तहत आवेदन नहीं कर सकते हैं. आप इस PNST में अच्छे अंक लाकर प्रदेश के सरकारी कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

MPPSC MO Vacancy 2022 : मेडिकल ऑफिसर के 1456 पदों पर करें आवेदन, इंटरव्यू से होगा सिलेक्शन

MPPSC 2022: डिप्टी कलेक्टर से लेकर नायाब तहसीलदार तक की भर्ती, ग्रेजुएट करें अप्लाई

सोशल मीडिया से कमाना है पैसे तो चुने ये तीन करियर ऑप्शन

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *