Mon. May 6th, 2024

सोशल मीडिया से कमाना है पैसे तो चुने ये तीन करियर ऑप्शन

SOCIAL MEDIA CAREER

सोशल मीडिया टाइम पास करने का अच्छा ऑप्शन होता है. लेकिन आप इसकी मदद से पैसा भी कमा सकते हैं, आप सोशल मीडिया से संबंधित तीन करियर ऑप्शन (Social Media Career Option) को चुन सकते हैं और इन्हीं में अपना करियर बना सकते हैं. ये तीन करियर ऑप्शन कौन से हैं और आप इनमें अपना करियर कैसे बना सकते हैं इन सभी बातों के बारे में हम यहाँ जानने वाले हैं.

Social Media दुनिया में हमेशा से नहीं था. भारत मे इंटरनेट आने के भी कई सालों बाद सोशल मीडिया अस्तित्व में आया था क्योंकि उस समय इंटरनेट ही लोगों की पहुँच से दूर था. लेकिन अब सोशल मीडिया हर किसी की पहुँच में है. लगभग हर इंटरनेट यूजर का सोशल मीडिया के किसी न किसी प्लेटफॉर्म पर अकाउंट है.

आप रोजाना सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं और आपको ये बहुत अच्छा लगता है तो आप इसमें करियर भी बना सकते हैं. आजकल लोग सोशल मीडिया के माध्यम से अपना बिजनेस आगे बढ़ा रहे हैं, प्रमोशन कर रहे हैं, ऐसे में आप खुद अपना करियर सोशल मीडिया के जरिए बना सकते हैं.

सोशल मीडिया क्या है? (What is Social Media?)

सोशल मीडिया से करियर बनाने से पहले हमें ये जान लेना चाहिए कि सोशल मीडिया क्या होता है? सोशल मीडिया इंटरनेट प्लेटफॉर्म होते हैं जहां सभी लोगों को अपनी बात रखने का अधिकार होता है.

इन प्लेटफॉर्म पर आपके दोस्त, आपके काम से जुड़े लोग या आपके नजरिए के लोग जुड़े होते हैं. सभी अपनी-अपनी बाते फ़ोटोज़, विडिओ और टेक्स्ट के जरिए शेयर करते हैं और दूसरे लोगों तक पहुंचाते हैं. इन्हें ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कहा जाता है.

सोशल मीडिया से करियर कैसे बनाएं? (How to make career by social media?)

सोशल मीडिया चलाना बेहद आसान है, कोई भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकता है लेकिन इसमें करियर बनाने के लिए आपको सोशल मीडिया प्रोफेशनल बनना होता है जो एक सोशल मीडिया यूजर से काफी अलग होता है.

एक प्रोफेशनल सोशल मीडिया को मनोरंजन के लिए नहीं बिजनेस के लिए इस्तेमाल करता है. इस फील्ड में करियर बनाने के लिए आपको क्रिएटिव होने की जरूरत होती है.

इस फील्ड में अपना करियर बनाने के लिए कोई विशेष डिग्री की डिमांड नहीं की जाती है लेकिन इसके लिए आपको ग्राफिक डिज़ाइनिंग, विडिओ एडिटिंग और कंटेन्ट राइटिंग तीनों कार्य आना चाहिए. ये तीनों आपको आते हैं तो आप एक अच्छे सोशल मीडिया प्रोफेशनल बन सकते हैं.

चलिए अब उन करियर ऑप्शन के बारे में जानते हैं जिन्हें आप सोशल मीडिया के क्षेत्र में अपना सकते हैं.

1) कंटेन्ट क्रिएटर (Content Creator) 

कंटेन्ट क्रिएटर का मतलब होता है कंटेन्ट लिखने वाला व्यक्ति. सोशल मीडिया पर जो फ़ोटोज़ शेयर किये जाते हैं, विडिओ बनाए जाते हैं उन सभी के लिए कंटेन्ट की जरूरत होती है.

जैसे फ़ोटोज़ पर कई बार खूबसूरत लाइन लिखी होती है, विडिओ में कुछ ऐसा कहा जाता है जो आपके मन को छू जाता है. इन सभी चीजों को लिखने का काम एक कंटेंट क्रिएटर का होता है.

इस करियर ऑप्शन में एंट्री लेने के लिए आप कंटेन्ट राइटिंग से संबंधित कोई छोटा-मोटा कोर्स कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि इसके लिए आपकी भाषा शैली अच्छी होनी चाहिए. आपको हिन्दी और इंग्लिश की अच्छी समझ होनी चाहिए. तभी आप इस क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे.

2) सोशल मीडिया एनालिस्ट (Social Media Analyst) 

आजकल अधिकतर बिजनेस ऑनलाइन चल रहे हैं. किसी भी बिजनेस में ऑनलाइन ग्रोथ पाने के लिए Advertisement बहुत अच्छा ऑप्शन होता है लेकिन Advertisement आपको तभी मदद करता है जब आप उसे सही तरीके से प्लान करते हैं.

इन सभी कार्यों के लिए सोशल मीडिया एनालिस्ट होता है जो सोशल मीडिया यूजर्स के बिहेवियर के आधार पर कुछ ऐसे एड तैयार करता है जो बिजनेस की ग्रोथ में मदद करते हैं. जैसे ऑनलाइन बिजनेस के लिए या फिर पॉलिटिकल पार्टी अपने प्रचार के लिए सोशल मीडिया एनालिस्ट हायर करती है.

3) सोशल मीडिया मैनेजर (Social Media Manager) 

सोशल मीडिया के बिजनेस में सोशल मीडिया मैनेजर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. ये कंपनियों के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और उनके चैनल को सही तरीके से मैनेज करते हैं ताकि उनकी पहुँच अधिक से अधिक लोगों तक बनी रहे.

ये कंपनी को आगे ले जाने के लिए नए-नए प्रयास करते हैं. इनका मूल मकसद कंपनी के नाम को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना होता है. इनके कार्य में PR, ऐडवरटाइजमेंट, मार्केटिंग और सोशल नेटवर्किंग के जरिए ऑर्गेनाइजेशन की जो सूचनाएं बाहर जाती हैं, उनमें समानता हो.

आप यदि इन तीनों में से किसी एक करियर ऑप्शन को चुनकर अपना करियर बनाना चाहते हैं तो इनसे संबंधित पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम, Masters in Business Analytics, Certificate programs, Diploma programs, Digital Marketing Certificate, Technical Writing Diploma जैसे कोर्स कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

Van Rakshak Bharti 2022 : वनरक्षक की तैयारी कैसे करें, जानिए वनरक्षक का वेतन एवं सिलेबस

Drawing Career Option : ड्राइंग करने का शौक है तो 12वी के बाद इन फील्ड में बनाएं करियर

MP Patwari Syllabus 2022 : पटवारी परीक्षा की तैयारी कैसे करें, जानिए सिलेबस और सैलरी

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *