Fri. Apr 26th, 2024

Bank open timing : बैंक खुलने का नया समय, एसबीआई के खुलने का नया समय

बैंक खुलने का समय क्या होता है? (bank open time sbi) इसका सीधा सा जवाब है की सुबह 10 बजे. लेकिन आप अक्सर इस समय से परेशान होते हैं क्योंकि कभी आपको जॉब या ऑफिस पर जाना हो तो आप बैंक नहीं जा सकते. इसलिए आपकी सुविधा को देखते हुए बैंक खुलने का नया समय आया है. (bank open new timing) अब आपको बैंक खुलने के लिए 10 बजे तक के समय का इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा.

वित्त मंत्रालय के बैंकिंग डिवीजन ने ग्राहक की सहूलियत को देखते हुए देश के सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक (PSU) और ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक से समय बदलने को कहा था.(bank open new time for sbi) डिवीजन ने कहा की बैंक खुलने का समय बैंक प्रबंधन के हिसाब से नहीं बल्कि बैंक ग्राहक की सहूलियत के हिसाब से होना चाहिए.

बैंक खुलने का नया समय

बैंक खुलने के नए समय (bank open new time) के तीन विकल्प बैंक डिवीजन ने दिये थे जिसमें से एक पर अधिकतर ने सहमति जताई. अब बैंक खुलने का जो नया समय होगा वो सुबह 9 बजे से 4 बजे तक का होगा. बैंक का ये नया समय सितंबर महीने से लागू होगा. अब यदि आप बैंक से संबंधित कोई काम करवाना चाहते हैं तो सुबह 9 बजे से ही कर सकते हैं.

बैंक खुलने के तीन समय दिये थे

बैंकिंग डिवीजन की तरफ से बैंक खुलने के समय (new bank timing) के तीन विकल्प दिये गए थे. ये तीन विकल्प 9 बजे से 3 बजे तक, 10 बजे से 4 बजे तक और 11 बजे से 5 बजे तक थे. इन तीनों विकल्प में से 9 बजे से 3 बजे वाले विकल्प को मंजूरी मिल गई है और सितंबर में इसके लागू होने की संभावना बताई जा रही है.

किन बैंकों पर लागू होगा नया समय नियम

नए समय को देश भर के उन सभी बैंकों पर लागू किया जाएगा जो सार्वजनिक क्षेत्र बैंक के अंतर्गत आती है. देश में इस समय 19 बैंक है जो सार्वजनिक क्षेत्र बैंक हैं. इसके अलावा सरकार बैंक जैसे एसबीआई पर भी ये नियम लागू होगा. इसके अलावा आरआरबी यानि ग्रामीण बैंक पर भी ये नियम लागू होगा.

बैंक के नए समय से क्या फायदा होगा

बैंक डिवीजन चाहता है की बैंक ऐसे समय पर खुले (bank opening time today) जो ग्राहक की सहूलियत के हिसाब से हो. अक्सर कई ग्राहक इसलिए बैंक नहीं आ पाते क्योंकि बैंक उनके ऑफिस के टाइम पर ही खुलता है. बैंक आने के लिए उन्हें एक दिन की छुट्टी मारना पड़ती है.

अब अगर बैंक 9 बजे से खुलेगा तो आप बिना अपने ऑफिस की छुट्टी मनाए भी बैंक का काम करवा पाएंगे. कई लोगों जो सुबह जल्दी बैंक का काम करवाना चाहते हैं उन्हें इस नए समय के लागू होने का फायदा मिलेगा. वहीं कई लोग जो ये सोचते हैं की 4 बजे तक बैंक का काम करवा लेंगे तो उन्हें इस नियम से नुकसान होगा क्योंकि बैंक अब 4 बजे के बाद बंद हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें :

Kiosk Bank : कियोस्क बैंक क्या होता है, कियोस्क बैंक कैसे खोलें?

Bank account close : बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन, खाता बंद करने के नियम

Mobile Number Change : घर बैठे बैंक खाते में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *